1.9 C
Munich
Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 108

21 राज्यों की 102 सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन:इसमें तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12 और मध्य प्रदेश की 6 सीटें शामिल

लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों की 102 सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख आज है। इसकी प्रक्रिया 20 मार्च को शुरू हुई थी। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, नॉमिनेशन फॉर्म की जांच 28 मार्च को होगी और कैंडिडेट्स 30 मार्च तक नाम वापस ले सकेंगे।

चुनाव के फर्स्ट फेज में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इन 102 सीटों में तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12 और मध्य प्रदेश की 6 सीटें शामिल हैं। चुनाव आयोग ने 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था।

हालांकि, बिहार में होली के चलते शेड्यूल में बदलाव किया गया है। यहां नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 28 मार्च निर्धारित की गई है। स्क्रूटनी 30 मार्च को होगी। बिहार के कैंडिडेट अपना नाम 2 अप्रैल तक वापस ले सकेंगे।

मध्य प्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो रही है। भाजपा ने अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ सीधी, मंडला और छिंदवाड़ा के लिए अपने कैंडिडेट तय किए हैं।

सीधी और मंडला पर टिकट की स्थिति साफ हो गई है। सीधी लोकसभा सीट में भाजपा ने डॉ राजेश मिश्रा को, तो कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को मैदान में उतारा है। मंडला लोकसभा सीट पर भाजपा ने फग्गन सिंह कुलस्ते, तो कांग्रेस ने ओमकार सिंह मरकाम को मौका दिया है। इसके अलावा छिंदवाड़ा में नकुलनाथ और बंटी साहू का मुकाबला होना है। वहीं, बालाघाट, शहडोल और जबलपुर में कांग्रेस के प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है। BJP ने शहडोल में हिमाद्री सिंह, बालाघाट में भारती पारधी और जबलपुर में आशीष दुबे को टिकट दिया है।

उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर नामांकन
UP की 8 लोकसभा सीट सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में वोटिंग होनी है। इसके लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। शुरुआत में निर्दलीय नामांकन कर सकते हैं। कुछ सीटों पर पार्टियों ने अभी प्रत्याशी भी घोषित नहीं किए हैं।

राजस्थान की इन 12 सीटों पर नॉमिनेशन भरे जाएंगे
राजस्थान की श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझनू, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली-धौलपुर में नामांकन प्रोसेस शुरू हो रही है। श्रीगंगानगर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, करौली-धौलपुर में भाजपा-कांग्रेस, नागौर में कांग्रेस, झुंझुनूं में भाजपा, सीकर में कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।

बिहार में पहले फेज में 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव
इसमें औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई शामिल हैं। इन सीटों पर बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है, लेकिन NDA और I.N.D.I. गठबंधन ने अब तक अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है।

लोकसभा चुनाव 7 फेज में: पहली वोटिंग 19 अप्रैल, आखिरी 1 जून को; मणिपुर की एक सीट पर 2 फेज में वोटिंग: नतीजे 4 जून को

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का शनिवार 16 मार्च को ऐलान हो गया। इसी के साथ आचार संहिता भी लागू हो गई। 543 सीटों के लिए चुनाव सात फेज में होगा। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। आचार संहिता से लेकर नतीजे तक इसमें 80 दिन लगेंगे।

आधे MP में 30 मार्च को फिर बदलेगा मौसम:वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से बूंदाबांदी; बादल भी छाएंगे

मध्यप्रदेश के आधे हिस्से में 30 मार्च से फिर मौसम बदलेगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत 32 जिलों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बादल छाएंगे। ऐसा 29 मार्च से एक्टिव होने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से होगा। हालांकि, अभी एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है। जिसका असर छतरपुर, सतना, मैहर और रीवा जिलों में देखने को मिल रहा है। इस कारण दिन के टेम्प्रेचर में मामूली गिरावट भी हुई।

हल्की बारिश और बादल छाने से पहले मंगलवार को कई जिलों में

भोपाल, 26 मार्च (हि.स.)। मार्च में चौथी बार मध्यप्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलने जा रहा है। 29 मार्च को एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में देखने को मिल सकता है। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि बादल भी छा सकते हैं। इससे पहले तेज गर्मी का असर रहेगा। अब तक के ट्रेंड के अनुसार, कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार भी पहुंच सकता है।

सामान्य तौर पर मार्च महीने में तेज गर्मी, बारिश और ओले का ट्रेंड रहता है। इस बार ऐसा मौसम रह चुका है। अब तक 3 बार मौसम बदला है। जिसमें से दो बार आधे प्रदेश में जमकर ओले गिरे और बारिश भी हुई। चौथी बार फिर प्रदेश का मौसम बदलने जा रहा है। मार्च के आखिरी सप्ताह में भी बादल छाने और बूंदाबांदी होने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार रैकवार का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बारिश-बादल का मौसम बनेगा। 29 या 30 मार्च को बादल छाने और बूंदाबांदी की संभावना है। ऐसा हुआ तो यह लगातार तीसरा महीना रहेगा, जिसकी विदाई बदले हुए मौसम से होगी। जनवरी में भी यही स्थिति बनी थी।

इससे पहले प्रदेश में गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली है। दिन में पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि रात में 22 डिग्री के पार है। सोमवार को भी प्रदेश के दमोह और रतलाम सबसे गर्म रहे। यहां तापमान 39 डिग्री के पार पहुंच गया। पचमढ़ी में सबसे कम 31.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। फरवरी की तरह मार्च की विदाई पर भी बादल और बूंदाबांदी जैसे मौसम से होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते भी 2 पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव प्रदेश के मौसम पर दिखाई दे सकता है।
सागर में 38.2 डिग्री और नर्मदापुरम में तापमान 38.9 डिग्री दर्ज रहा। भोपाल में 37.5 डिग्री, जबलपुर में 37.4 डिग्री, उज्जैन में 37.2 डिग्री, इंदौर में 36.5 डिग्री और ग्वालियर में पारा 34.6 डिग्री दर्ज किया गया। टीकमगढ़, नौगांव, गुना, रायसेन, खजुराहो, सिवनी, खंडवा, बैतूल, मंडला, धार और खरगोन में तापमान 37 डिग्री से अधिक रहा।

अनूपशहर मदार गेट में श्री श्री 1008स्वामी दीनदयाल जी महाराज का मेला बड़े ही धूमधाम के साथ बनाया गया।

स्वामी दीनदयाल जी महाराज जी का मेला गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी लगाया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि रहे नगर पालिका परिषद बृजेश गोयल उर्फ बिरजू भैया।

जिसमें पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहा वह पुलिस प्रशासन जगह-जगह पर अलर्ट रही।

स्वामी दीनदयाल जी की महाराज जी की मेले में घायल बाबा का डोला भी निकलता है।

मंदिर में खशरा की दवाई भी बटती है। यह बताते हैं लोगो का यह मानना है की खसरा की दवाई पीने से कभी भी स्वामी दीनदयाल जी महाराज की कृपया से
खसरा नहीं होता है।

स्वामी दीनदयाल जी बाबा के मंदिर में ताबीज भी वटते हैं वह ताबीज पहनने से कभी भी बुरी नजर नहीं लगती है।

जिसमें श्री रामचरितमानस रामायण ने अपना कैंप लगाया।
जिसमें उपस्थित रही ,इंद्रमणि वार्ष्णेय, प्रसून वार्ष्णेय, सौरभ गॉड, अशोक शर्मा, सचिन वार्ष्णेय सरस्वती टेलीकॉम,

यहां पर जगह-जगह पर बच्चों के खेल खिलौने वह खाने की दुकान भी लगती है

बड़ी ही धूमधाम के साथ श्री श्री 1008 स्वामी दीनदयाल जी महाराज का मेला मानाया गया।

अनूपशहर से गगन कुमार की रिपोर्ट

जान्हवी की 50वीं तिरुपति विजिट:ओरी ने शेयर किया वीडियो, घुटने के बल मंदिर की सीढ़ियां चढ़ती दिखीं एक्ट्रेस; रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी साथ दिखे

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में एक्ट्रेस घुटने के बल तिरुपति बालाजी मंदिर की सीढ़ियां चढ़ती नजर आ रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी ने शेयर किया है। ओरी हाल ही में जान्हवी और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ तिरुपति दर्शन के लिए गए थे। उन्होंने यू-ट्यूब पर इस ट्रिप का एक व्लॉग शेयर किया है।

भगवान से मिलने का हक कमाना जरूरी है: जान्हवी
इस वीडियो में जान्हवी कहती हैं, ‘हर किसी को नंगे पैर तिरुपति की सीढ़ियां चढ़नी चाहिए क्याेंकि यह आपको विनम्र बनाता है।’ मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते हुए जान्हवी ने यह भी कहा कि, ‘भगवान से मिलने का हक कमाना जरूरी है और हम इस वक्त उसे कमाने की कोशिश कर रहे हैं।’

जान्हवी बोलीं- आई लव घी
वीडियो में जान्हवी ट्रिप शुरू करने से पहले खाने में ढेर सारा घी डालकर खाती नजर आ रही हैं। उन्होंने ओरी को यह भी बताया कि उन्हें घी बहुत पसंद है। ट्रिप के दौरान जान्हवी ने कई फैंस के साथ फोटोज भी खिंचवाए। वहीं वीडियो ओरी ट्रेडिशनल वेष्टी पहनने की कोशिश करते भी दिखे। 12 मिनट के इस वीडियो में कई फनी मोमेंट्स भी हैं।

27वें बर्थडे पर पर 50वीं बार विजिट किया तिरुपति
बीते 6 मार्च को जान्हवी कपूर ने अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर उन्होंने ओरी और शिखर के साथ तिरुपति विजिट की थी। यह जान्हवी की इस मंदिर में 50वीं विजिट थी। तिरुपति, जान्हवी के दिल के बेहद करीब है क्योंकि उनकी मां और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी यहां अक्सर विजिट करती थीं।

फिल्म RC16 की पूजा सेरेमनी में राम चरण और जान्हवी के साथ राम चरण के पिता और सुपरस्टार चिरंजीवी।
फिल्म RC16 की पूजा सेरेमनी में राम चरण और जान्हवी के साथ राम चरण के पिता और सुपरस्टार चिरंजीवी।

जल्द शुरू करेंगी ‘#RC16’ की शूटिंग
वर्कफ्रंट पर जान्हवी जल्द ही एक्टर राम चरण के साथ उनकी अगली फिल्म ‘#RC16’ की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। जान्हवी हाल ही में पिता बोनी कपूर के साथ राम चरण के हैदराबाद वाले घर गई थीं। इससे पहले वो फिल्म ‘#RC16’ के पूजा इवेंट में भी शामिल हुई थीं।
इससे पहले जान्हवी, जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘देवारा’ से साउथ में डेब्यू करेंगी। यह 10 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।

विराट बोले- मुझे T20 प्रमोशन के लिए इस्तेमाल करते हैं:पर मुझमें काफी खेल बाकी; अचीवमेंट नहीं, टीम की जीत के लिए खेलता हूं

पंजाब किंग्स से मैच जीतने के बाद बेंगलुरु के ओपनर विराट कोहली ने कहा कि उनमें काफी टी-20 क्रिकेट बाकी है। कोहली ने कहा कि उनके नाम का इस्तेमाल टी-20 क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए किया जा रहा है। लेकिन उनमें काफी खेल बाकी है। वह अब आंकड़े और अचीवमेंट्स नहीं, टीम की जीत के लिए खेल रहे हैं।

पंजाब के खिलाफ विराट ने 77 रन की पारी खेली और टीम को 177 रन का टारगेट चेज करवाया। कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे और ऑरेंज कैप भी हासिल की।

विराट का इंटरव्यू…

फैंस से बोले- सिर्फ दो मैच हुए, ओवर एक्साइटेड ना हों
विराट ने मैच के बाद इंटरव्यू में कहा, ‘ओवरएक्साइटेड न होना, अभी बस 2 ही मैच हुए हैं। लोग स्टैट्स और अचीवमेंट्स की बातें करते हैं, लेकिन आखिर में यादें ही बाकी रह जाती हैं। राहुल (द्रविड़) भाई भी कहते हैं, जब आप क्रिकेट की फील्ड पर उतरते हैं तो दिल खोलकर खेलते हैं।

फैंस के सामने और फ्रेंड्स के साथ जब आप दिल खोलकर खेलते हैं तो आप अच्छी यादें बनाते हैं, इन्हें आप करियर खत्म होने के बाद भी याद करना चाहते हैं। फैंस का प्यार, ये रिश्ते और टीम का सपोर्ट सालों से मुझे मिल रहा है और मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं।’

विराट ने कहा, टीम और फैंस के सपोर्ट का शुक्रगुजार जिंदगी भर रहूंगा।

विकेट गिरने पर कंडीशन को समझना जरूरी
कोहली ने कहा, ‘मैं ओपनिंग कर रहा हूं और ओपनर के रूप में टीम को अच्छा स्टार्ट दिलाना मेरी जिम्मेदारी है। लेकिन लगातार विकेट गिरेंगे तो आपको कंडीशन भी समझना जरूरी है। आप खराब शॉट खेलकर आउट नहीं हो सकते। पिच बैटिंग के लिए उतनी भी अच्छी नहीं थी, यहां रन बनाना मुश्किल था, तब मैंने समझा कि यहां क्रिकेटिंग शॉट्स खेलकर ही रन बनाए जा सकते हैं।

मुझे बस दूसरे एंड से थोड़ा साथ चाहिए था, जो मिला नहीं। ग्रीन, मैक्सवेल और अनुज मेरे सामने लगातार आउट हो गए, तब मुझ पर जिम्मेदारी भी बढ़ गई। निराश था कि गेम फिनिश नहीं कर सका, गेंद मेरे पाले में थी और उसे बाउंड्री के बाहर जाना चाहिए था। लेकिन डीप पॉइंट पर कैच हो गया। फिर भी 2 महीने बाद क्रिकेट खेलना और टीम की जीत में कॉन्ट्रिब्यूट कर पाना, मेरे लिए इतना भी बुरा नहीं रहा।’

नाम प्रमोशन के साथ जुड़ा, लेकिन मुझमें टी-20 बाकी है
विराट ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि दुनिया में मेरा नाम अब टी-20 क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए जोड़ा जाने लगा है, लेकिन मुझे लगता है कि मेरा खेल अब भी बाकी है। मैं अब भी मैच जिता सकता हूं।

मैं कवर ड्राइव को गैप में अच्छे से खेलता हूं, लेकिन रबाडा और अर्शदीप मुझे आसानी से इस शॉट को खेलने नहीं देंगे। इनके सामने बाउंड्री ढूंढनी पड़ती है, इसलिए आगे निकलकर इनसाइड आउट शॉट खेलना बेहतर ऑप्शन है।’

पिछले 2 महीने नॉर्मल महसूस किया
विराट से पूछा गया कि क्रिकेट से दूर फैमिली के साथ पिछले 2 महीनों के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे। इस पर कोहली ने कहा, ‘हम देश में नहीं थे, हम ऐसी जगह थे, जहां लोग हमें पहचानते नहीं थे। परिवार के साथ मैंने उस वक्त को दिल खोलकर जिया, हम आम आदमी की तरह सड़कों पर घूम रहे थे। 2 महीने तक मैंने नॉर्मल महसूस किया। परिवार के रूप में यह अनुभव अच्छा रहा।

परिवार के साथ, 2 बच्चों के साथ चीजें पूरी तरह से बदल जाती हैं। अपने बड़े बच्चे के साथ आपके कनेक्शन अलग रहते हैं। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि अपने परिवार के साथ 2 महीने का समय भी अच्छे से बिता सका।’

2 महीने में फैंस का शोर भूल गया था
विराट ने आगे कहा, ‘ब्रेक के बाद जब घर लौटा और मैदान पर उतरा तो फैंस के शोर से चौंक गया। पिछले 2 महीने की शांति में इस आदत को मैं पूरी तरह से भूलने लगा था, लेकिन वापस लौटा तो समझा यह अनुभव भी जीवन का अहम हिस्सा है।’

ऑरेंज कैप के लिए नहीं खेल रहा
हर्षा भोगले ने विराट को टूर्नामेंट का टॉप रन स्कोरर बनने के लिए ऑरेंज कैप दी। साथ ही कहा कि इस कैप को पहने रखिएगा, आप पर अच्छी लगती है। इस पर विराट बोले, ‘मैं अब कैप, अचीवमेंट और आंकड़ों के लिए नहीं खेल रहा। मेरे लिए यह एक मौका है कि RCB और फिर टीम इंडिया के लिए बेहतर से बेहतर परफॉर्म करूं। मैं फैंस को भी बस यही वादा करूंगा कि आने वाले समय में भी इसी तरह परफॉर्म करना जारी रखूंगा।’

कोहली ने लगाई मैच विनिंग फिफ्टी
सोमवार को IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। इस जीत में विराट कोहली ने 49 बॉल पर 77 रन बनाए। वह एक समय 16 ही बॉल पर 32 रन बना चुके थे, लेकिन उनके सामने 4 बैटर्स आउट हो गए। उन्होंने यहां संभलकर बैटिंग की और फिफ्टी लगाकर टीम को जीत के करीब पहुंचा।

विराट मैच खत्म करने से पहले आउट हो गए और उनके विकेट के बाद टीम को 47 रन और चाहिए थे। यहां दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर ने 48 रन की पार्टनरशिप की और टीम को मैच जिता दिया। विराट के 2 मैचों में 98 रन हो गए हैं और इसी के साथ वह 17वें सीजन के टॉप रन स्कोरर भी बन गए।

विराट ने लिया था क्रिकेट से 2 महीने का ब्रेक
विराट इस साल जनवरी, फरवरी और मार्च के बीच 2 महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे। वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए पत्नी और परिवार के साथ विदेश गए थे। 15 फरवरी को उनके बेटे अकाय का जन्म हुआ, जिसके बारे में विराट ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी। इस दौरान वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज नहीं खेल सके, जिसे भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 4-1 से जीता।

विराट ने IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से वापसी की। इसमें वह 20 बॉल पर 21 ही रन बना सके, जिस कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन दूसरे मैच में जीत के साथ RCB ने 17वें सीजन में 2 अहम पॉइंट्स हासिल कर लिए।

मुंबई पहली बार एशिया की बिलेनियर कैपिटल बनी:यहां एक साल में 26 अरबपति बने, इनकी संपत्ति 47% बढ़ी, दुनिया में तीसरे नंबर पर

भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई एशिया की अरबपतियों की राजधानी बन गई है। मुंबई ने पहली बार चीन की राजधानी बीजिंग को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है। यहां 603 स्क्वायर किलोमीटर के एरिया में 92 अरबपति रहते हैं, जबकि बीजिंग के 16,000 स्क्वायर किलोमीटर में 91 अरबपति हैं।

‘हुरुन रिसर्च की 2024 ग्लोबल रिच लिस्ट’ के मुताबिक, पिछले एक साल में मुंबई में 26 नए लोग बिलेनियर बने हैं, जबकि बीजिंग में इस दौरान 18 लोग इस लिस्ट से बाहर हुए हैं। चीन में 814 बिलेनियर रहते हैं, जबकि भारत में 271 बिलेनियर हैं।

न्यूयॉर्क और लंदन के बाद दुनिया में तीसरे नंबर पर
मुंबई अब ग्लोबली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। पहले नंबर पर न्यूयॉर्क हैं, यहां 119 बिलेनियर रहते हैं, जबकि लंदन दूसरे नंबर पर है, यहां 97 लोग अरबपति हैं। बिलेनियर उन लोगों को कहा जाता है जिनके पास 1 बिलियन डॉलर यानी करीब 8,333 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है।

92 लोगों के पास 445 बिलियन डॉलर की संपत्ति
रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के टोटल 92 लोगों की संपत्ति एक साल में 47% बढ़कर 445 बिलियन डॉलर (37.09 लाख करोड़ रुपए) हो गई है। वहीं, चीन की राजधानी में बिलेनियरों की वेल्थ 28% कम होकर 265 बिलियन डॉलर (22.08 लाख करोड़ रुपए) रह गई है।

दुनिया के टॉप-20 अमीरों में केवल 2 भारतीय
भारत में अभी 271 बिलेनियर्स हैं। लेकिन, दुनिया के टॉप 20 अमीरों में केवल दो भारतीय हैं। इनमें, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 9.43 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ 11वें नंबर हैं। वहीं, अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी इस लिस्ट में 18वें नबंर पर हैं, इनके पास 6.73 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति है।

दुनिया के टॉप टेन अमीरों में शामिल हुए मुकेश अंबानी: नेटवर्थ 9.45 लाख करोड़ रुपए हुई, सर्गी ब्रिन को पीछे छोड़कर हासिल किया मुकाम

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की नेटवर्थ अब 114 बिलियन डॉलर (करीब 9.45 लाख करोड़ रुपए) हो गई है

भोपाल में 11 साल में आठवीं बार पारा 38° पार:26 से 31 मार्च के बीच तेज गर्मी का ट्रेंड; इस बार हो सकती है बूंदाबांदी

राजधानी भोपाल में मार्च महीने के आखिरी दिनों में तेज गर्मी पड़ने का ट्रेंड है। वर्ष 2014 से 2023 के बीच 26 से 31 मार्च तक तेज गर्मी पड़ी है। इस बार पहले ही गर्मी का असर तेज है। पिछले 11 साल में आठवीं बार दिन का पारा 38 डिग्री के पार पहुंच गया है। इस बार आखिरी सप्ताह में बूंदाबांदी होने का भी अनुमान है। इधर, मौसम बदलने से पहले रातें भी गर्म हो गई हैं। रविवार-सोमवार की रात में पारा 22.6 डिग्री पर पहुंच गया। 24 घंटे में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।

मार्च में गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। पिछले दस सालों के ट्रेंड की बात की जाए तो मार्च के पहले पखवाड़े में अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री तो आखिरी सप्ताह में तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच होता है। इस बार भी मौसम का यहीं ट्रेंड दिखाई दे रहा है। शहर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया। इस माह दूसरी बार तापमान 35 डिग्री के पार पहुंचा। इसके पहले 1 मार्च को भी अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री दर्ज किया गया।

गर्मीं की शुरुआती सीजन में उतार-चढ़ाव भरी गर्मी का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि इस साल सामान्य से अधिक गर्मी और अधिक लू वाले दिनों के होने का पूर्वानुमान है। क्योंकि अलनीनो की स्थिति कम से कम मई तक जारी रह सकती है। फिलहाल, तापमान में कभी बढ़ोतरी हो रही है तो कभी गिरावट। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी तापमान इसी तरह रहेगा। मार्च के आखिरी सप्ताह में तपिश बढ़ सकती है, लेकिन लू जैसी स्थिति अप्रेल-मई में ही होगी।

मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि मार्च से गर्मी सीजन की शुरुआत हो जाती है। ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी होना स्वाभाविक है। मार्च में आमतौर पर दूसरे पखवाड़े से तापमान 35 डिग्री से अधिक रहता है और आखिरी सप्ताह में 38-40 डिग्री तक पहुंच जाता है। इस बार जो परिस्थितियां बन रही है, उसके अनुसार अभी एक दो दिन तापमान बढ़ेंगे। 16 मार्च के बाद मौसम में बदलाव के साथ तापमान में कुछ कमी आ सकती है लेकिन 20 मार्च के बाद पारा 42 डिग्री पार जा सकता है।
एक्टिव हैं 3 वेदर सिस्टम
मार्च के दूसरे सप्ताह में एक साथ 3 मौसमी सिस्टम एक्टिव है और हवा का रूख भी बार बार बदल रहा है। एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के पास द्रोणिका के रूप में, एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी ईरान के आसपास द्रोणिका के रूप और एक दक्षिण-पूर्वी मध्यप्रदेश से लेकर राजस्थान तक एक द्रोणिका बनी हुई है। इन मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं का रुख दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है, जिससे प्रदेश में कहीं-कहीं उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं और तापमान में भी उतार चढ़ाव जारी है।
20 मार्च के बाद बढ़ेगा तापमान
13 और 14 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के असर से जबलपुर में हल्के बादल और संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही बढ़ती गर्मी पर एक फिर ब्रेक लग जाएगा। भोपाल में 12 मार्च तक तेज गर्मी का असर रहेगा। 11-12 मार्च को दिन का तापमान 33 डिग्री और रात का तापमान 19 से 20 डिग्री तक पहुंच सकता है। 20 मार्च के बाद तापमान बढ़ने के बाद प्रदेश में गर्मी होने लगेगी। मार्च के आखिरी सप्ताह में तापमान 40-42 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है।

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन:PM आवास घेरने की तैयारी; दिल्ली CM ने ED कस्टडी से दूसरा आदेश जारी किया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी है। AAP आज प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी। शराब नीति घोटाला मामले में केजरीवाल को 21 मार्च को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। वे 28 मार्च तक ED की हिरासत में हैं।

इधर, केजरीवाल ने आज ED कस्टडी से दूसरा सरकारी आदेश जारी किया है। आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्रालय को निर्देश दिए हैं कि मोहल्ला क्लिनिक में गरीबों के लिए दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए। लोगों को मुफ्त जांच और दवाई मुहैया कराई जाए।

केजरीवाल ने 24 मार्च को जल मंत्रालय के नाम पहला सरकारी आदेश जारी किया था। उन्होंने जल मंत्री आतिशी को निर्देश दिया था कि दिल्ली में जहां पानी की कमी है, वहां टैंकरों का इंतजाम करें। उन्होंने कोर्ट में पेशी के समय कहा था कि वे इस्तीफा नहीं देंगे, जरूरत पड़ी तो जेल से सरकार चलाएंगे।

पुलिस बोली- हमने AAP को प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी

पीएम आवास तक आम आदमी पार्टी के पैदल मार्च को लेकर पुलिस ने दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस ने बताया कि हमने इस प्रदर्शन के लिए इजाजत नहीं दी है। पुलिस ने कहा कि पीएम आवास के आसपास धारा 144 लगा दी गई है। यहां किसी को प्रदर्शन नहीं करने दिया जाएगा।

कस्टडी से आदेश कैसे दे रहे केजरीवाल, इसकी जांच कर रही ED

केजरीवाल अब तक ED कस्टडी से दो सरकारी आदेश जारी कर चुके हैं। जल मंत्री आतिशी ने 24 मार्च को उनके पहले आदेश के बारे में बताया था। केजरीवाल ने इस आदेश में कहा कि दिल्ली में जहा पानी की कमी है, वहां टैंकरों से आपूर्ति की जाए।

इसके बाद ED ने मामले का संज्ञान लिया। एजेंसी जांच कर रही है कि कोर्ट के आदेश के तहत क्या किसी मुख्यमंत्री को ये अधिकार है कि वह कस्टडी से आदेश जारी करे।

वहीं, एक वकील विनीत जिंदल ने अरविंद केजरीवाल के ऑर्डर पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लेटर लिखा है। इसमें लिखा है कि केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार किया है। अगर कोई सरकारी आदमी रिमांड में है तो उसे बिना कोर्ट के ऑर्डर के बाहरी दुनिया के साथ बातचीत की इजाजत नहीं होती। केजरीवाल के मामले में केवल उनकी पत्नी और उनके कानूनी सलाहकार को ही उनसे मिलने की इजाजत है। कोर्ट ने केजरीवाल को किसी भी तरह के ऑर्डर को जारी करने की परमिशन नहीं दी है।

AAP ने लॉन्च किया ‘मैं भी केजरीवाल’ कैंपेन

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद AAP ने एक सोशल मीडिया कैंपेन शुरू किया है। मैं भी केजरीवाल नाम के इस कैंपेन में पार्टी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर केजरीवाल का डिस्प्ले पिक्चर लगाया है। इस तस्वीर में केजरीवाल जेल के अंदर नजर आ रहे हैं और ऊपर लिखा है- मोदी का सबसे बड़ा डर- केजरीवाल।

 

14 दिन से पत्नी सावित्री 2 बच्चों संग लेकर हुई लापता, पति परेशान लगाई मदद की गुहार!

उत्तर प्रदेश :जिला रायबरेली से शिकायतकर्ता राजोल थाना बछरावां उत्तर प्रदेश निवासी हूँ मेरी पत्नी सावित्री देवी 2 बच्चों जिसका नाम निम्नलिखित है। जो दिनांक- 10-3-2024 को समय सुबह के करीब 7-8 बजे घर से कही चली गई उसके पास फ़ोन है वह भी स्विच ऑफ आ रहा है, हम लोग अभी तक ढूँढ रहे है लेकिन वह अभी तक वापस नहीं आया है हमने अपने स्तर पर काफी खोजबीन किया, अपने रिश्तेदारों के यहाँ भी पता किया परंतु कही कुछ पता नहीं चला। पुलिस स्टेशन में प्राथमिक सूचना संख्या पुलिस ने लिखी दी है, इसके बावजूद काफ़ी खोजबीन के बाद अब तक भी पत्नी वह बच्चियों का कोई सुराग नहीं मिला सका है। पुलिस इस घटना में छानबीन कर एफ आई आर लिखी दी है । राजोल ने बताया पत्नी सावित्री के अचानक लापता होने की खबर मिलने के रायबरेली के थानों में लापता होने के सम्बंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज की परंतु पुलिस अधिकारियों ने शिकायत लिखी दी ।

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, सावित्री के पति व अन्य घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरी पत्नी और बच्चों किस हालत में है। राजोल ने सरकार से भी लगाई मदद की गुहार। पति राजोल मजदूरी का काम करता है में । आर्थिक स्थिति भी दयनीय है परिवार का गुजारा होता है मुश्किल से।

क्या लिखा है शिकायत पत्र में?
मेरा नाम राजोल है,
मैं व्यक्तिगत रूप से घोषणा करता हूं कि मैं अपनी पत्नी सावित्री और 2 बच्चों के साथ कहीं चली गई आपका हो गई , मेरी पत्नी 10/03/2024 को पत्नी और मेरी लड़कियों ने रात को खाना खाया और घर पर सो गए और सुबह पांच बजे उठे और मैंने अपनी पत्नी से खाना बनाने के लिए कहा, मेरी पत्नी ने खाना नहीं बनाया इसलिए मैंने अपना काम किया बिना खाना लिए। निकला और काम करने के बाद आया मेरे घर आया। जब मैं घर आई तो मेरे घर का दरवाजा बंद था। हमारे लोगों से पूछने ने मेरी पत्नी और मेरी लड़कियों के बारे में बताया तो उन्होंने मुझसे कहा कि हमें नहीं पता कि तुम्हारी पत्नी और तुम्हारी लड़कियाँ घर से कहाँ चली गई हैं। खोजबीन के दौरान मेरी पत्नी और मेरी लड़कियों का कोई पता नहीं चला और जब मैं पालेज में खोज कर रहा था। 10/03/2024 को लगभग 7-8 बजे के बीच में कहीं चली गई सारी जगह ढूंढने पर कोई पता नहीं चला कहां गई मेरी पत्नी हिंदी भी जानती है। यह मेरी पत्नी मेरी तीन लड़कियों को लेकर बिना किसी को बताए कहीं जा रही है और मुझे ढूंढने और जांच करने पर भी आज तक मेरी पत्नी और एक लड़का एक लड़की नहीं मिलीं इसलिए मैंने इस मामले की जांच कराने की घोषणा की है.

गुमशुदा की तलाश
लापता का नाम – सावित्री साथ में दो बच्चे, नाम परी और राम (कल्लू) पहचान चिह्न – दाहिने हाथ में दिल टैटू गुदवा के (एस ए ) लिखा है बाएं हाथ में। सावित्री नाम लिखा है पति का नाम – राजोल मोबाइल नम्बर 9794395465, 8604347135
किराए का घर का पता – किशुनपुर रामचंद्र निकट त्रिपुला चौराहा रायबरेली 229316 मूल निवास गांव का पता – पलही बाजार बछरावां थाना रायबरेली 229301
गुमशुदा दो बच्चो अपने पति के साथ किशनपुर रामचंद्र ग्रामसभा में किराए में मकान में रहकर मजदूरी करते है पति पत्नी में आपसी कहासुनी को लेकर पत्नी अपने बच्चो को लेकर दिनांक 09 मार्च 2024 को घर से निकली थी जो की अहमदाबाद थाने से कॉल। आई की घर वापसी के लिए लखनऊ की ट्रेन पर बैठा दिया गया दिनांक 11 को परंतु उसके बाद से ना तो घर पहुंच पाई न दोबारा कोई हाल खबर आई, नात रिश्तेदार व अन्य जगह कई दिनों से पति लगातार तलाश कर रहा लेकिन नही मिल पाई इसके संबंध में यदि किसी को जानकारी या पता चले तो कृपया उपरोक्त पाते या मोबाइल नंबर पर सूचित करे 9794395465, 8604347135 बच्चों पति का रो रो बहुत बुरा हाल है कृपा कर गरीब को मदद
क्या कहती है पुलिस

पुलिस कोई मदत नहीं की पत्नी वह बच्चों के लापता होने की लिखित शिकायत लिखी गई मुस्ताक भाई ने बताया कि पत्नी की खोजबीन की जा रही है, मुस्ताक ने बताया कि पुलिस कोई बनती कार्यवाही नहीं कर रही है न्याय के लिए दर-दर भटक रहे पति ।

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

60 दिन से पत्नी अंजू 3 बच्चों को छोड़कर हुई फरार / लापता, पति परेशान लगाई मदद की गुहार!

बिहार: जिला अररिया थाना क्षेत्र बरदहा बाजार का मामला प्यार में पागल तीन बच्चों की माँ प्रेमी संग हुई फरार, जब पति फोन करता है तो वह सही लोकेशन नहीं बता रही अंजू देवी ( ममता कुमारी )प्यार में पागल तीन बच्चों की माँ प्रेमी संग फरार हो गई है। यह मामला अररिया जिले का है। पति का कहना है कि वह अपने तीन बच्चों के साथ अकेला रह गया है। उसकी पत्नी किसी दूसरे के साथ फरार हो गई होगी । पति संदीप कुमार राम ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

क्या है पूरा मामला?


बरदाहा पुलिस थाना जिला (अररिया)
न मैं संदिप कुमार राम 32 धर्म पंडित रामानन्द राम डेढ़वा बाई पंचायत डेढ़वा थाना- बसाच जिला अररिया के रहने वाला है। मैं और ममता कुमारी(अंजू )दिनांक 28/3/2014 में हम दोनो कोट मैरेज किया और मेरी पत्नी ममता देवी को दिए बाल बच्चा है। जो मैं अपना गांव में ही शादी किया है। एक वर्ष पहले कि मेरी पानी मेरा बर से बाल बच्चा को छोड़ कर भाग गया था जिसमे में थाना में- आवेदन दिए थे उसी बिच मेरी पत्नी ममता देवी वापस बर आ गई उसी बिच में पंजाब कमाने गए दिनांक 10/1/2024 को घर से मुझे जान कारी मिली कि तुम्हारी पत्नी अपना मायके गांव गई है। में अपना ससुराल खास सुनिता देवी पति जिल्य फाल’ पासवान के घर फोन लगाया तो मेरी खास मुझे बताया कि ममता देवी मेरी कन्को चुरी पहनने धर्मगंज बबार गई है। साग तक वापस घर आ जाएगी जब घर नहीं आया तो मैं पंजाब से पर आया और मैं अपना खास से पूछ ताप्थ किया मेरी पली कहां है। उन्हों ने बताया मुझे कोई पता नहीं है। जब में घर काया तो देखा मेरी पत्नी मेरा बर से 10 भरी चाँदी जेवर और 15- हजार रूपया मैने जो मजदूरी कर रखे थे वह लेकर भाग गई है। और -तीन बच्चा मेरा ही बर पर है। और मेरी पत्नी के पास रेडमी कम्पनी जिसमे जियो सिग है। और फोन नहीं लगता है। जब मैं पुजते है। कि तुम कहा हो तो मुझे सही पत्त नहीं बता रहा है। खोज बिन करने के लिए मेंन पुलिस से आवेदन दिया कि वह उन्हें ढूंढ सके उचित करवाई करने की कृपा करे।

फरार हो गई है, जिसके साथ वह भागी है। उसने पति को पत्नी खोजने पर जान से मारने की धमकी दी है। पति का आरोप है कि तीन बच्चों को लेकर पत्नी गाँव के सुमन कुमार के साथ फरार हो गई है।

सामाजिक स्तर पर पंचायती

आसपास काफी खोजबीन पर कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पति का कहना है कि इससे पहले भी उसकी पत्नी सुमन कुमार के साथ 10 जनवरी सुबह इस समय से कहीं चली गई पति ने बताया कि कोई अन्य पुरुष उसको भाग ले गया। पति को शक है कि वह चुप चुप कर किसी अन्य पुरुषों से बातें करती थी ममता देवी को भगा ले गया था वह उसी युवक के साथ भागी थी। पुलिस के द्वारा पत्नी को खोजकर सामाजिक स्तर पर पत्नी को उसके हवाले कर दिया गया था।
युवक ने फिर से पत्नी को बहला-फुसलाकर व नगद राशि लेकर भाग गई। घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। पति का कहना है कि वह तीन बच्चों घर पर छोड़कर कहीं चली गई।

उसकी पत्नी किसी दूसरे के साथ फरार हो गई है। पति ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पति ने लगाई शासन प्रशासन से मदद की गुहार।

 

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट