1.9 C
Munich
Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 107

उत्तरप्रदेश :भूमि विवाद को लेकर दबंगों पर घर में आग लगाने का आरोप

उत्तरप्रदेश (बहराइच) : भूमि विवाद को लेकर दबंगों द्वारा घर में आग लगाए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। मामला विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के गुजर हाता चंद्र मऊ गाँव की है। घटना को लेकर गाँव निवासी राजकुमार ने विशेश्वरगंज थाना पुलिस को आवेदन देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

आवेदन के अनुसार विशेश्वरगंज पुलिस को दिए आवेदन के मुताबिक दस साल पूर्व ज़मीन खरीदा था। पिछले कई दिनों से उक्त ज़मीन पर कब्जा करने के लिए गाँव के हीं दो भाई लल्लन मन्नू इनके बेटे शिवम राजन व दो अन्य। इस दौरान सभी आरोपियों ने अपने गाँव के ही सहयोगी के सहयोग से सोमवार दोपहर हथियार से लैस होकर दबंगई दिखाते हुए ज़मीन कब्जाने का प्रयास किया। पीड़ित राजकुमार जब ड्यूटी गया था घर पर सिर्फ़ महिलाएँ थी व अपने पूरे परिवार के साथ रह रहे थे। अचानक उसके गुहाल सहित घर के कमरों में आग लगा दी गई। हल्ला करने पर जब लोग जगे तो उनके पड़ोसी ने आग की रोशनी में 40-50 लोगों को भागते देखा। इस क्रम में मुख्य आरोपी दो की पहचान इसी गाँव के लल्लन व मन्नू के रूप में किया गया। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया जबकि डेढ़-दो लाख के क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है और एक लाख वह सोने के गहने चुरा ले गए

क्या लिखा है थाना में दी शिकायत पत्र में?
थाना प्रभारी निरीक्षक महोदय विशेशवर गंज ज़िला बहराइच उत्तरप्रदेश निवेदन है कि प्रार्थिनी बिटटू पत्नी राज कुमार-गुजरा (हाता चन्दा मऊ थाना विशेश्वर गंज ज़िला बहराइच की निवासी हूँ। विपक्षी गण-लल्लन पुत्र राधे पाण्डेय व मन्नू एत राधे पान्डे‌गा निवासी गुड़कोरवा गुजरा से पुरानी रंजिस था। नई रंजिस को लेकर विपक्षी गण लल्लन न मन्नू पुत्र गण राधे पाण्डेय व शुभम व लल्लन शिवम्, गुड़कारखा गुज़ारा के आज दोपहर में मेरे घर में घुस कर पक्की दीवार को हथोडे व सब्बल से तोड़ कर पक्की दीवाल व मेरा घर गिरा दिया उसके बाद घर में आग लगा दिये जिसमें मेरे घर में रखे एवी कीमती सामान व अनाज सब आग में जल गई विपक्षी गण से जाते-जाते मेरे घर वा‌लो को लाठी डंडो से पीटा व गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी दिया है। अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि मौके की जांच करके उचित कार्यवाही की जाए। बिटटू पत्नी राज कुमार या-गुजरा (हाता चंद्रा मऊ) थाना-विशेश्वर गंज ज़िला बहराइच 28 / 3 / 2024मो0जी-7388521427

 

 

 

 

 

 

                                                 ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

दरभंगा : दबंग व्यक्तियों ने गरीबों के घर पर किया अवैध कब्जा

उत्तर प्रदेश: दरभंगा जिले की कुसोश्वर थाना गाँव उदा पंचायत दिनमो में एक गरीब परिवार की ज़मीन पर दबंग (जगदीश यादव,शंकर यादव, मंसूल यादव ) ने अवैध कब्जा करने का मामला सामने आ रहा है जिसकी शिकायत चन्दन पिता राज किशोर यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों से करने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई फिर पीड़ित ने कहा जल्द हम सीएम पोर्टल पर शिकायत करेंगे । मगर आज तक उस मामले में कोई वैध कार्यवाही नहीं की गई है। यह है पूरा मामला आपको बता दें कि उदा ग्राम निवासी चन्दन यादव ने बताया कि उसके घर पर कुछ दबंगों द्वारा उसकी ज़मीन पर कब्जा किया गया है जिसकी शिकायत मजदूरी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन पर भी की लेकिन अभी तक किसान की समस्याओं का कोई निराकरण नहीं हुआ है।

क्या लिखा है शिकायत पत्र में थाना कुसोश्वर, ज़िला दरभंगा : घर पर अवैध रूप से कब्जा करने एवं घर डालने नहीं दिने जाने बाबत्। निवेदन है कि मैं प्रार्थी चन्दन यादव पिता राजकिशोर निवासी ग्राम उदा ज़िला दरभंगा का निवासी हूँ। मुझे प्रार्थी घर भूमि जो कि ज़िला दरभंगा में स्थित है। सदर भूमि का खसरा नंबर हैं। रकबा है। सदर घर मेरी पुश्तेनी भूमि है। जो कि वर्तमान में मेरे स्वयं के नाम राजकिशोर यादव भूमि को मैंने तब से मेरी उक्त घर पर दबंगों द्वारा मैं अपने घर का निर्माण करना चाहता हूं वह करने नहीं दे रहे जमीन के सारे पेपर मेरे दादा और पिताजी के नाम है पुस्तानी घर की जमीन पर जगदीश यादव, शंकर यादव, मंसूल यादव अपराधिक प्रवृत्ति के लोग कई बार हमें हमारे साथ मारपीट कर चुके हैं और कई बार हमें जान से मारने की धमकियां दे चुके हैं.
उसका कहना है कि गाँव की आबादी में उसकी ज़मीन है जिस पर गाँव के ही कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जबकि वह घर हमारे पूर्वजों की है। हम उस पर कई वर्षों से रह रहे है अपना जीवपन यापन कर रहे है। साथ ही पीड़ित राज किशोर यादव का कहना है कि कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद उस घर की ज़मीन से अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। सिर्फ़ निराकरण का आश्वासन देकर वापस घर भेज दिया जाता है।

 

 

 

 

 

 

 

चन्दन पिता राजकुमार ने लगाई मदद की गुहार कहां के प्रशासन करें हमारी आर्थिक मदद अभी हमारा घर टूटा हुआ है तथा हम तरपाल के बनाए घर में रह रहे है शासन प्रशासन करें हमारी आर्थिक मदद।

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

दहेज उत्पीड़न का मामला: दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने ससुराल पक्ष पर की थाना में रिपोर्ट दर्ज

बिहार: ज़िला आरा अंजू पति राकेश कुमार दहेज में ज़्यादा सामान नहीं लाने वाली बहू को 5 साल से पति व ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। पुलिस की जांच में शिकायत सही मिलने पर पति राकेश, ससुराल पक्ष जेठ जेठानी, देवर देवरानी समेत आरोप हैं घटना गाँव वरुणा के आरा थाना की है। जानकारी के मुताबिक वरुणा में रहने वाली युवती अंजू का विवाह 5 वर्ष राकेश कुमार पिता जवाहर पासवान के साथ हुई थी। दो पहिया वाहन, सोने चांदी के जेवरात के साथ ही युवती को मायके से गृहस्थी के दूसरे ज़रूरी सामान दिए गए थे।अंजू ने बताया कि उनके देवर आर्मी से आए हैं और मेरा सारा सामान बाहर फेंक देते हैं और मुझे घर से निकलते हैं तथा मेरे पति राकेश से मुझे कई बार पिटवाते हैं ससुराल पक्ष के कई लोग पिछले 5 साल से मुझे परेशान कर रहे हैं अंजू ने बताया कि मुझे यकीन है कि मेरे पति का चक्कर उसकी भाभी के साथ चल रहा है

 

 

 

 

 

 

देवर मुकेश उर्फ पिंकू

जिसका खुलासा इसी के बड़े भाई संजय ने किया है, देवर मुकेश उर्फ पिंकू उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर पटना चली गई है। मैं पुलिस में कल रात 9: 00 बजे लिखित में शिकायत दी है पुलिस अधिकारियों ने कार्यवाही का आश्वासन दिया परंतु ससुराल पक्ष मज़बूत होने की वज़ह से पुलिस कार्यवाही आगे नहीं बढ़ रही। ससुराल पक्ष के लोग कई बार दे चुके हैं जान से मारने की धमकी। अंजू ने पुलिस में प्रशासन से लगाई मदद की गुहार। वह महिला थाना में करवाई रिपोर्ट दर्ज।अगर मुझे भविष्य में कुछ होता है तो इसके जिम्मेवार ससुराल पक्ष के लोग होंगे जिनमे पति राकेश जेठ-जेठानी अनीता व संतोष, ममता देवी मुकेश उर्फ पिंकू , संजय कुमार बड़े पापा की लड़कियाँ बेगन कविता अनीता जिन्होंने कई बार मुझे-मुझे पैसे 20000 कभी 50000 मांगे ना लाकर देने पर मुझे कई बार मेरे पति से पिटवाया।

बड़े भाई संजय

क्या लिखा है पुलिस को दी शिकायत पत्र में थाना अध्यक्ष महोदय, नारायनपुर थाना, (भोजपुर आरा जिला )

निवेदन है कि मैं प्रार्थिनी अन्जू पासवान पत्नी राकेश कुमार, ग्राम बरूना, पोस्ट सेवथ जिला- भोजपुर आरा की स्थाई निवासी हूँ। मेरे पति राकेश कुमार इस समय चालक सिपाही के पद पर पूर्णिया पुलिस लाईन में पद स्थापित है और वे इस समय ट्रेनिंग में भागपुर में ट्रेनिंग कर रहे है। मैं छः माह की गर्वती हूँ, मेरे छोटे-छोटे दो बच्चे है। पति के भाई मुकेश कुमार उर्फ पिन्कु एवं उनके बड़े भाई संजय कुमार मुझे फोन पर गन्दी गन्दी गाली गलौज दे रहे है और कहरहे है कि तुम यहा आ कर घर खेत का बटवारा कर लो नहीं तो तुम्हारे रूम का ताला तोर कर सभी समान को फेक देगे, हम उनसे 03.03.2024 तक का समय मागे थे की मैं आकर कमरा खाली कर दूगी तो मुकेश उर्फ पिकु मुझे धमकी देने लगा की अगर तुम 29.02.2024 को नहीं आयी तो मैं रूम का ताला तोड़ देगे मैं उक्त तिथी को नहीं जा सकी कारण कि मेरे छोटे बच्चे को कुत्ता काट लिया था जिसके इलाज के लिए में काफी परेशान थी जिस कारण मैं उकत तिथि को नहीं जा सकी। और वे बोले कि अगर तुम थाने में फोन की तो तुम्हारा व हाल करूगा की तुम सोच भी नहीं सकती हो कि एक आर्मी का जवान क्या नहीं कर सकता है। इन सभी बातों का मेरे पास कोल रिकार्डिंग भी है। आज दिनांक – 02.03.2024 को बेगर बताऐ ताला तोड रहा है। मुझे इसके बुआ की मारफत जान कारी मिली हैं। मेरा जेवरात एंव मायके से मिला सारा समान उसी रूप में है। कुछ जरूरी समाने में उपर ही रखी हूँ। जो मेरा एक भी समान गायब हुआ तो इसकी जिम्मेदारी मुकेश कुमार उर्फ पिन्कु एवं उनके भाई संजय कुमार का होगा। बटवारा भाई भाई में होता है। भाई की पत्नी से नहीं थे लोग का बहुत बड़ी चाल चह रहे हैं। मुझे घर बुलाने की मुकेश कुमार एवं संजय कुमार इनकी घर बाले कि साजीस है कि मेरे पति इस समय ट्रेनिग में है और बटवारे के बनाने बुलाकर इसकी हत्या कर दी जाए।
अतः श्रीमान् से निवेदन है कि तत्काल इस सम्बन्ध में मोके पर जाकर कार्यवाही करते हुए मेरे जान-माल की रक्षा कि जाय। इस कृपा कार्य के लिये मैं श्रीमान का सदैव आभारी बनी रहूँगी।

अंजू ने बताया की पति राकेश कुमार कहता है की मेरे बड़े भाई से शादी कर ले क्यूंकि उसकी पत्नी मर गई है जबकि अंजू ने बताया वह बहुत बड़ा है हमसे और पति बोला में नौकरी वाली से कर रहे है तुम पूरी पैमेंट लेना। और मुकेश उर्फ़ पिंकू की पत्नी शादी कर ली है पटना में को रखने के लिए रिस्तेदार और ससुराल वाले क्योंकि वह 83000 महीना कमा रही है क्यूंकि मेरे पास एक रुपया कमाने का भी जरिया नहीं है हमको 500000 देकर छुड़वाने चाहते है सबको पता है की वह दूसरी शादी कर लिए है फिर भी सभी उसको लाने के लिए ये सब कर रहे है।

न्याय के लिए दर-दर भटक रही अंजू ने पुलिस में बीते कल 9:00 बजे शिकायत दी शिकायत के बावजूद को अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही। अंजू ने बताया कि उसे इंसाफ चाहिए और पुलिस में सरकार से अपील की है कि मुझे ससुराल पक्ष में जो प्रताड़ना मिल रही है उससे मुझे बचाया जाए।

 

 

 

 

 

 

                                                                                                      ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

13 वर्ष का मंगल 54 दिन से गुम परिवार को किडनैपिंग का अंदेशा, पुलिस नहीं कर रही बनती कार्यवाही

दिल्ली: आशा देवी पति-कुंदन पासवान, पता-डी 190, नवादा हाउसिंग काम्प्लेक्स मोहन गार्डन थाना दिल्ली की निवासी हूँ मेरा बेटा मंगल कुमार उम्र करीब 13 वर्ष पिता-कुन्दन पासवान जो दिनांक-05-02-24 को शाम के समय करीब 6-7 बजे पर घर से कही चला गया जो नहीं आया है। घर वालों का शक है कि उसे किसी ने किडनैप कर लिया है किडनैपिंग का शक मिथिलेश वह आशा और घर वालों से फिरौती की रक़म मांग रहा है आशा ने कहा कि मेरा बेटा गुम नहीं हुआ बल्कि उसे किडनैप किया गया है पुलिस वाले भी मेरा साथ नहीं दे रहे हैं पुलिस वालों ने आरोपी को एक बार गिरफ्तार किया और छोड़ दिया अभितक वापिस घर नहीं मिला है हमने अपने स्तर पर काफ़ी खोजबीन किया, अपने रिश्तेदारों के यहाँ भी पता किया परंतु कही कुछ पता नहीं चला। पुलिस स्टेशन में प्राथमिक सूचना दी है इसके बावजूद काफ़ी खोजबीन के बाद अब तक भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला सका है। पुलिस इस घटना में छानबीन नहीं कर रही है।आशा देवी पति-कुंदन पासवान बेटे के अचानक किडनैप होने की ख़बर मिलने के बाद किडनैप हुए मंगल कुमार, कुन्दन ने बेटे के किडनैप होने के सम्बंध में थाना मोहन गार्डन दिल्ली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

कुंदन पासवान उम्र 35 मैं अपने परिवार के साथ उपरोक्त दिए हुए पते पर रहता हूं और दिल्ली में मजदूरी का काम करता हूं मैं गांव वीरपुर, थाना वीरपुर, जिला बेगूसराय बिहार का रहने वाला हूं। मेरा बेटा मिथिलेश नाम के व्यक्ति ने किडनैप कर लिया है मेरा बेटा-का हुलिया गेहूंआ रंग है, मंगल की माँ आशा देवी ने बताया कि मेरा बेटा किसी ने किडनैप कर लिया है जिसका नाम मिथिलेश बेबी है और वह कहता है कि तुम्हार बेटा ठीक-ठाक है अगर तुम कुछ पैसे दो तो मैं इसे छोड़ सकता हूँ पुलिस भी हमारी मदद नहीं कर रही है वह भी आरोपी के पक्ष में ही कार्यवाही कर रही है।परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, मंगल कुमार के माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरा बेटा कहाँ है, किस हालत में है। परंतु अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया क्या कहती है पुलिस की मदद से मंगल कुमार के लापता होने की लिखित शिकायत उनके पिता मंगल पासवान के द्वारा की गई थी। कुंदन पासवान ने बताया कि मैं देहाडी मज़दूर हूँ बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का ख़र्चा चला रहा हूँ किराए के मकान में रहता हूँ अगर कोई भी सूचना मिलने पर इस नंबर पर संपर्क करें 8287425870. कुंदन पासवान ने बताया पुलिस द्वारा हमारी कोई मदद नहीं की जा रही कि बेटे की खोजबीन की जा सके, उनके माता-पिता ने बताया फिलहाल बेटे का कोई पता नहीं चल सका है दिल्ली पुलिस उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

बिल गेट्स ने मोदी का इंटरव्यू लिया:PM बोले- अप्रशिक्षित हाथों में AI नहीं आना चाहिए, इसके दुरुपयोग का खतरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगाह किया कि अकुशल, अप्रशिक्षित हाथों में AI जैसी शक्तिशाली तकनीक नहीं आनी चाहिए। इसके AI का गलत इस्तेमाल हो सकता है। PM ने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को दिए एक इंटरव्यू में ये बात कही।

इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने विस्तार से बताया कि कैसे भारत ने अपने नागरिकों के लाभ के लिए टेक्नोलॉजी का लोकतंत्रीकरण किया है। जीवन में सुधार के लिए डिजिटल की शक्ति को अपनाया है। उन्होंने विश्वास जताया कि देश चौथी औद्योगिक क्रांति में उल्लेखनीय प्रगति करेगा।

इंटरव्यू में एआई से लेकर डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर तक कई विषयों पर चर्चा हुई। पढ़िए इंटरव्यू के मुख्य अंश…

बिल गेट्स- G20 अब ज्यादा इन्क्लूसिव हो गया है। इसलिए इसे देखना शानदार है कि भारत ने वास्तव में डिजिटल इनोवेशन जैसी चीजों को बढ़ावा दिया है। G20 वास्तव में एक मैकेनिज्म हो सकता है, जो संबंधों में सुधार ला सकता है। आप जानते हैं कि हमारा फाउंडेशन भारत में पॉजिटिव रिजल्ट से उत्साहित है। हम साथ मिलकर इसे अन्य देशों में भी लेकर जाएंगे।

पीएम मोदी- आपकी बात सही है, ‘जब मैं इंडोनेशिया में में G-20 समिट में गया था तब दुनिया के सभी देशों की उत्सुकता थी कि आप ने डिजिटल रिवॉल्यूशन कैसे लाया है। तब मैं उनको समझाता था कि मैंने इस टेक्नोलॉजी को लोकतांत्रिक बना दिया है।

इस पर एकाधिकार नहीं रहेगा। ये जनता का, जनता के द्वारा होगा और जनता इसमें वैल्यू ऐड करेगी। इससे आम लोगों का टेक पर भरोसा बनेगा। जैसे 10 डॉक्टर हैं, सब MBBS, लेकिन एक डॉक्टर के पास ज्यादा लोग जाते हैं। यह बताता है कि उस डॉक्टर में लोगों का भरोसा है।

बिल गेट्स- भारत ना केवल टेक्नोलॉजी को अपना रहा है, बल्कि इसे लीड भी कर रहा है…ऐसी कौन-सी चीजें हैं, जिनके बारे में आप उत्साहित हैं?
इस सवाल पर PM बोले- स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में मैंने 2 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर गांवों में बनाएं। मैं स्वास्थ्य केंद्रों को मॉडर्न टेक्नोलॉजी से बड़े अस्पतालों के साथ जोड़ देता हूं। शुरुआत में उन्हें लगता था कि डॉक्टर सामने नहीं है, मुझे देखे बिना इलाज कैसे कर रहा है?

लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि टेक्नोलॉजी की मदद से सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठा डॉक्टर भी उन्हें सही इलाज दे रहा है। लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। जिस तरह का इलाज बड़े अस्पतालों में होता है वैसा ही छोटे आरोग्य मंदिर में भी हो रहा है। ये डिजिटल प्लेटफॉर्म का कमाल है।

मैं बच्चों तक बेस्ट एजुकेशन पहुंचाना चाहता हूं। टीचर्स की जो कमियां हैं, उसे टेक से भरना चाहता हूं। दूसरा, बच्चों का इंटरेस्ट विजुअल्स में और स्टोरी-टेलिंग में है। मैं उस तरह के कंटेंट बनाने की दिशा में भी काम कर रहा हूं। यहां हम एग्रीकल्चर सेक्टर में भी बड़ा बदलाव ला रहे हैं।

बिल गेट्स- मुझे लगता है भारत जिन विषयों से संबंधित टेक्नोलॉजी ला रहा है। उसमें से एक यह है कि यह सभी के लिए अवेलेबल हो। वास्तव में उन लोगों को उपर उठाना चाहिए जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

PM- जब मैं डिजिटल डिवाइड की बात सुनता था, तो कहता था, मैं मेरे देश में ऐसा कुछ नहीं होने दूंगा। मैं गावों तक डिजिटल फैसिलिटी पहुंचाना चाहता हूं। मुझे लगता है कि वह बहुत बड़ा टारगेट ग्रुप है। मेरे देश में मेरा यह अनुभव है कि महिलाएं नई चीजों को काफी तेजी से स्वीकार करती हैं। मैंने महिलाओं के लिए कार्यक्रम शुरू किए हैं जिसके जरिए दो लक्ष्य रखे हैं-

पहला: मैं भारत के गांवों में तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना चाहता हूं, वो भी एक गरीब परिवार से… मैं साइकोलॉजिकल चेंज लाना चाहता हूं।

दूसरा: गांव में महिला मतलब- भैंस चराना, गाय चराना, दूध निकालना… लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने उनके हाथ में ड्रोन दिया है। लोगों को लगना चाहिए ये हमारे गांव को बदल रही हैं।

इन दिनों जब ड्रोन दीदी से बातें करता हूं, वो काफी खुश होती हैं और कहती हैं कि हमको साइकिल चलाना नहीं आता था, आज हम पायलट बन गई हैं, ड्रोन उड़ा रहीं हैं।

अब आपने देखा होगा कि COVID में दुनिया सर्टिफिकेट नहीं दे पा रही थी… मेरे यहां, मुझे वैक्सीन लेना है तो मैं कोविन ऐप पर जाकर इसके बारे सारी जानकरी ले सकता हूं। कोविन को मैंने सभी के लिए ओपन सोर्स कर दिया था।

पीएम ने कहा पहले दूसरे जो इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन हुए उसमें हम पीछे रह गए क्योंकि हम गुलाम थे। ये जो चौथा इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन है, जिसमें डिजिटल एलिमेंट सबसे बड़ा है। भारत इसमें बहुत कुछ प्राप्त कर लेगा ऐसा मेरा विश्वास है।

मुझे लगता है मुख्य बात यह है कि डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार समृद्ध होता जा रहा है। अब बहुत से लोग आइडेंटिटी सिस्टम और डिजिटल पेमेंट के बारे में जानते हैं। सरकार ने सभी गवर्नमेंट पेमेंट प्रोग्राम को डिजिटलाइज कर लिया है।

बिल गेट्स- मैं आपका विचार जानना पसंद करूंगा कि भारत AI को कैसे देखता है?

पीएम मोदी – अगर हम AI को एक मैजिक टूल के रूप में इस्तेमल करेंगे तो शायद बहुत बड़ा अन्याय होगा। मान लीजिए मुझे किसी को चिट्ठी लिखनी है, तो मैं चैट GPT को कह दूंगा मेरी चिट्ठी लिख दो, तो यह गलत रास्ता है। मुझे तो चैट GPT के साथ कॉम्पिटिशन करना चाहिए। नहीं… तुम ठीक नहीं कर रहे हो। इस शब्द की जगह ये क्यों नहीं लाए।

अब जैसे हमारे यहां बहुत सारी लैंग्वेज हैं, तो मैं AI को कहता हूं, आप इन लैंग्वेज को पकड़िए। उन्होंने बताया मैं रोबोट से बात कर रहा था तो मैंने देखा कि मैं जिस टोन में उससे बात कर रहा था, वह उसी टोन में जवाब दे रहा था। फिर मैने रोबोट से उसका नाम बदल कर बात करने की कोशिश की तो उसने रिस्पॉन्स नहीं किया।

तब मैंने कहा, आपके AI से मैंने 4 मिनट तक बात की, लेकिन वो मेरी आवाज को अभी तक पहचान नहीं पाया। जब तक मैं उसका नाम नहीं बोल रहा हूं वह रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है। मैं चाहता हूं कि वो मेरे आवाज को सेंस करें, भले ही मैं उसका नाम ना बोलूं, वो मेरे से बात करे। तब उन्होंने कहां कि वो इसपर काम करेंगे।

बिल गेट्स- हां, AI अभी शुरुआती दौर में है। मुझे लगता है जो भी इसे इस्तेमाल करता है वह हैरान होकर इसे एक ही दिन में अच्छा और बहुत बुरा भी बता देता है। यह उन कई कामों को करता है जिसे आप कठिन समझते हैं। और फिर उन कामों को करने में विफल हो जाता है जिन्हें आप आसान समझते हैं।

बिल गेट्स- आप जानते हैं कि AI एक बहुत बड़ा अवसर है, लेकिन इसके साथ कुछ चुनौतियां भी आती है। आपको क्या लगता है भारत इसे कैसे सुलझाएगा?

पीएम मोदी – AI ने जो चैलेंजेस खड़े किए हैं उसे मैंने देखा है। इतनी अच्छी चीज अगर प्रॉपर्ली ट्रेन्ड किए बिना किसी के हाथ में दे दी जाए तो उसके गलत इस्तेमाल की संभावना ज्यादा होती है। मैंने AI बनाने वाले लोगों से बात की और उनसे सभी AI जनरेटेड चीजों पर वाटर मार्क लगाने को कहा कि यह AI जनरेटेड है, ताकि कोई मिसगाइड ना हो.. और यह बुरी चीज नहीं है।

भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में कोई एक डीप फेक को शुरू में तो सही मान जाएंगे, तो बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी। इसलिए जरूरी है कि डीप फेक में लिखा आए कि यह AI जनरेटेड है और उसमें दी गई जानकारी का सोर्स होना चाहिए। हमें इसपर कुछ डूज और नॉर्म्स के बारे में गंभीरता से सोचना पड़ेगा उसी प्रकार से मैं AI से वहीं काम लू जिसमें मेरी एक्सपर्टीज है।

बिल गेट्स- आपके कार्यकाल में देखते ही देखते टेक्नोलॉजी काफी बेहतर हो गई है। ये कैसे किया?

PM- मुझे टेक्नोलॉजी का पागलपन है, खुद एक्सपर्ट नहीं हूं। मुझमें इसको लेकर छोटे बच्चे की तरह क्यूरोसिटी रहती है।

मुझे याद है कि बहुत पहले मेरे पास एक गैजेट था। हाथ में रखने वाली एक छोटी सी डायरी थी, लेकिन थोड़ी वजनी थी। मैं बहुत साल पहले USA गया था। तब मैं मॉल में जाता था, लेकिन मैं टेक्नोलॉजी वाली दुकानों में जल्दी जाता था। मैंने उनको कहा कि इसका लेटेस्ट वर्जन हैं क्या? वह उसे देखता रह गया कि यह क्या है?

फिर वो बोला कि अभी तो मेरे देश में तो ये आया नहीं है तो इसका लेटेस्ट वर्जन कहां से आएगा। मैं इतनी एडवांस चीजों को ढूंढ़ता रहता था, लेकिन मैं टेक्नोलॉजी का गुलाम नहीं हुआ। मैं किसी से बंधा नहीं हूं, मैं पानी के प्रवाह की तरह नई-नई चीजों को खोदता रहता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा ध्यान किसी भी चीज को देखने पर उसके मल्टीपल यूटिलिटी पर होता है। ये मेरा गॉड गिफटेड नेचर है।

बिल गेट्स- भारत का इतिहास ही पर्यावरण के अनुकूल रहा है, इसे मौजूदा समय के साथ कैसे जोड़ा जा सकता है।

पीएम मोदी- अपनी जैकेट दिखाते हुए बोले, यह रिसाइकल मटेरियल से बनी है। हमने प्रगति के पैरामीटर क्लाइमेट फ्रेंडली बनाए थे, आज हमारे प्रगति के सारे पैरामीटर एंटी-क्लाइमेट हैं।

जालसाजो से रहे सावधान |फोन के माध्यम से ठगे 4000रुपए की राशि | बंथरा सिकंदरपुर

लखनऊ : एक चौका देने वाला मामला हमारे सामने आया जो की बंथरा बाजार में स्थित प्रेम नाई का हैं। प्रेम पेशे से एक नाई हैं जो काफी सालो से अपनी नाई की दुकान बंथरा बाजार में जिला सहकारी बैंक के बगल में चला रहे हैं। मामला दिनांक 27 मार्च दिन बुधवार का हैं प्रेम रोजाना की तरह अपनी दुकान सुबह 9 बजे खोलते हैं और लगभग दोपहर 12 बजे के आस पास प्रेम को एक अज्ञात नंबर से एक युवक का फोन आता हैं। बुधवार के दिन बंथरा की बाजार होती हैं। इस वजह से दुकान पर अधिक भीड़ होने के कारण पहले तो दो बार प्रेम ने फोन नही उठाया लेकिन फिर बाद में जब प्रेम ने फोन उठाया तो युवक ने बड़ी ही सावधानी पूर्वक बात करना शुरू किया और अपनी बातो के माध्यम से प्रेम को अपनी जाल में फसाना शुरू किया।
युवक ने कहा की मैं आर्मी से बोल रहा हु और आपको आर्मी के नवजवानों के बाल काटने के लिए चुना गया हैं और आपको लखनऊ में इस इस जगह पर आकर बाल काटना हैं लेकिन उससे पहले हम आपको आधा पैसा ऑनलाइन के माध्यम से दे दे ताकि आपको भी हम पर विश्वास हो जाए । इतना वार्तालाप करने के बाद युवक ने बड़े ही सावधानी पूर्वक तरीके से फोन के माध्यम से भोले भाले प्रेम के फोन से ही पिन नंबर डलवा कर ₹4000 की राशि अपने खाते में डालवा ली। बाद में प्रेम के द्वारा काल कर के पूछे जाने पर युवक का नंबर बंद आ रहा था। कॉल के दौरान ट्रूकॉलर पर युवक का नाम रवि लिख कर आ रहा हैं। और लोकेशन मध्य प्रदेश की दिखाई दे रही थी । हालाकि ये एक साइबर का मामला हैं इसलिए प्रेम ने साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कर दी हैं। आप सभी भी सावधान रहे और सतर्क रहे कभी भी किसी को अपने फोन का ओटीपी और पिन नंबर साझा न करे । संवादाता रजत पांडेय की रिपोर्ट बंथरा लखनऊ

मध्यप्रदेश : जमीन पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा, जानें पूरा मामला

जमीन पर दबंगों का कब्जा, न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित परिवार

मध्यप्रदेश: हरदा जिले की खिड़किया तहसील गाँव मुहाल कलां में एक ग्रामीण की ज़मीन पर दबंग (अलका पति अशोक चौहान) ने अवैध कब्जा करने का मामला सामने आ रहा है जिसकी शिकायत किसान ने प्रशासनिक अधिकारियों से करने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई फिर पीड़ित ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की है। मगर आज दिनांक तक उस मामले में कोई वैध कार्यवाही नहीं की गई है। यह है पूरा मामलाआपको बता दें कि मोहोल ग्राम निवासी अमर सिंह ने बताया कि उसके खेत में चना वह गेहूँ की फ़सल खड़ी हुई है जो कि अभी कटने की कगार पर है लेकिन कुछ दबंगों द्वारा उसकी ज़मीन पर कब्जा किया गया है जिसकी शिकायत किसान ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन पर भी की लेकिन अभी तक किसान की समस्याओं का कोई निराकरण नहीं हुआ है।क्या लिखा है शिकायत पत्र में थाना प्रभारी महोदय, थाना छिपावद ज़िला हरदा: जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने एवं लीज राशि नहीं दिने जाने बाबत्। निवेदन है कि मैं प्रार्थी अर्जुन पिता नन्दराम निवासी ग्राम मुहाल कला, तह। खिडकीया, ज़िला हरदा का निवासी हूँ। मुझे प्रार्थी की कृषि भूमि जो कि ग्राम मुहाल कला, तह। खिडकीया, ज़िला हरदा में स्थित है।

सदर भूमि का खसरा नंबर हैं। रकबा है। सदर भूमि मेरी पुश्तेनी भूषि है। जो कि वर्तमान में मेरे स्वयं के नाम परसदर भूमि को मैंने अलका पति अशोक चौहान निवासी ग्राम मुहाल कला, तह। खिड़कीया ज़िला हरदा को सन् 2011 में लीज पर दिया था तथा प्रतिवर्ष रूपये 15, 000 / -रूपये देने का क़रार हुआ था। तब से मेरी उक्त भूमि अलका पति अशोक चौहान द्वारा कृषि कार्य किया जा रहा है। मेरी ज़मीन को लीज पर दिए करीब 6 वर्ष हो गये हैं लेकिन उक्त व्यक्ति ने मुझे तय राशि में से एक रुपया भी अदा नहीं किया। मेरी अभी तक कुल लीज राशि रूपये 90, 000 / -हो गई हैं और मैं जब भी मांगने जाता हैं तो मुझे धमकीयाँ देता हैं तथा रूपये तो आयो तुन जो इन पटे हो कर लो। पुणे कहता है नि तेरी ज़मीन की तो मैंने रजिस्ट्री मैंने मेरे नाम से करवा ली हैं। ज़मीन चाहिए तो थाने जाओ,

अशोक चौहान आरोपी

कोर्ट जाओ। उसके बाद भी तुम मुझसे ज़मीन नहीं ले पागें। मेरी पहुँच बहुत उपर तक है।जिस महिला को मैंने ज़मीन लीज पर दी है वह ख़ुद शासकीय टीचर हैं तथा उसका पति कृषि कार्य करता हैं। श्रीमान् मेरी उम्र 90 वर्ष हो गई हैं, तथा उक्त भूमि ही मेरा एकमात्र सहारा हैं।अतः श्रीमान् जी मेरा विनम्र अनुरोध हैं कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही कर मुझे मेरी सम्पूर्ण लीज राशि एवं ज़मीन वापस दिलवाई जावे। यही निवेदन है।

दबंग देते है जान से मारने की धमकिया न्याय के लिए दर-दर भटक रहा अमर सिंह का परिवार वह बुजुर्ग 90 वर्षीय पिता। उसका कहना है कि गाँव की आबादी में उसकी ज़मीन है जिस पर गाँव के ही कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जबकि वह ज़मीन हमारे पूर्वजों की है। हम उस पर कई वर्षों से खेती कर रहे है अपना जीवपन यापन कर रहे है। साथ ही पीड़ित किसान का कहना है कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद उस ज़मीन से अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। सिर्फ़ निराकरण का आश्वासन देकर वापस घर भेज दिया जाता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

                                                                                                      ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

 

 

 

 

जेपी हॉस्पिटल चिट्ठा द्वारा अनूपशहर में निशुल्क कैंप अग्रवाल धर्मशाला में लगाया

अनूप शहर में अग्रवाल धर्मशाला में जेपी हॉस्पिटल चिट्ठा द्वारा अनूपशहर में निशुल्क कैंप लगाया गया।

जिसमें उपस्थित रहे डॉक्टर ,ललित गर्ग, ,नर्स अंकित, मार्केटिंग ,अमित कुमार, निशुल्क जांच ,ईसीजी, आरबीएस,,बीपी, और डॉक्टर की फीस निशुल्क रही, जिसमें 186 मरीजों को निशुल्क देखा गया है,
और दवाइयां पर 10% की छूट दी गई,

जिसमें मुख्य अतिथि। ,राजकुमार सर्राफ,( उर्फ मुन्ना लाल)।

जिसमें मरीजो ने बताया कि जांच बहुत ही ढंग से किया जा रहा है,

रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार जरूरत पड़ने पर अग्निवीर भर्ती योजना में बदलाव के लिए तैयार है। न्यूज चैनल टाइम्स नाउ के समिट में बोलते हुए रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि अग्निवीरों का भविष्य सुरक्षित रहे।

उन्होंने कहा- सेना को युवाओं की जरूरत है। मुझे लगता है कि युवा उत्साह से भरा होता है। वे टेक-लवर होते हैं। हमने इस बात का उचित ध्यान रखा है कि उनका भविष्य भी सुरक्षित रहे। जरूरत पड़ी तो हम बदलाव भी करेंगे।

अग्निवीर स्कीम लागू होते ही विवादों में आ गई थी। इस स्कीम में सिर्फ 4 साल की सर्विस को विपक्ष ने युवाओं के साथ धोखा बताया था। कांग्रेस ने अपने चुनावी कैंपेन में अग्निवीर स्कीम को मुख्य मुद्दा बनाया है।

2022 को लागू की गई थी अग्निवीर स्कीम
केंद्र सरकार ने 14 जून 2022 को सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की थी। इस स्कीम के तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी।

राहुल गांधी से युवाओं ने कहा था- अग्निवीर सुनकर रिश्ते वाले भी नहीं आ रहे
मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में इसी महीने राहुल गांधी ने ग्वालियर में अग्निवीर भर्ती से जुड़े युवाओं, पूर्व सैनिकों से करीब 40 मिनट तक बात की। यहां सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने बताया कि जो सम्मान फौजी बनने पर मिलता था, अब वो अग्निवीर बनने पर नहीं मिलता। न शहीद का दर्जा मिलता है न ही पेंशन और कैंटीन की सुविधा मिलती है।

यहां तक कि अब तो अग्निवीर सुनकर हमारे लिए रिश्ते भी नहीं आ रहे हैं। इस पर राहुल गांधी ने युवाओं को भरोसा दिलाया था कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह अग्निवीर भर्ती योजना में जो सुधार हो सकता है वह जरूर करेंगे।

राहुल ने कहा था- मोदी सरकार अग्निवीर योजना लेकर आई है, ताकि सैनिकों की ट्रेनिंग और पेंशन का पैसा अडाणी को दिया जा सके। अग्निवीर योजना में चार में से तीन लोगों को बाहर कर दिया जाएगा।

सवाल: अग्निपथ योजना क्या है?
जवाब: 
यह आर्म्ड फोर्सेज के लिए एक अखिल भारतीय शॉर्ट टर्म सेवा युवा भर्ती स्कीम है। अग्निवीर के रूप में भर्ती किए जाने वाले जवानों की तैनाती रेगिस्तान, पहाड़, भूमि, समुद्र या हवा में की जाएगी।

सवाल: अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कौन पात्र होगा?
जवाब: स्कीम के लिए पात्र होने की आयु सीमा 17.5-21 साल है। 10वीं और 12वीं पास कर चुके युवा इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सवाल: स्कीम के तहत सेना में कितने समय तक काम करना होगा?
जवाब: अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले जवान को सेना में 4 साल तक सेवा देनी होगी। इन चार सालों में से 6 महीने सैनिकों को बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी।

सवाल: अग्निवीरों को कितना वेतन मिलेगा?
जवाब: जॉइनिंग के पहले साल में अग्निवीरों को 4.76 लाख रुपए का पैकेज मिलेगा। वहीं 4 साल का कार्यकाल खत्म होने तक इसे 6.92 लाख रुपए तक बढ़ाया जा सकता है। यानी अग्निवीरों को हर महीने 30 हजार से 40 हजार सैलरी मिलेगी। इसके अलावा तीनों सेनाओं के स्थायी सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल, भत्ता मिलेगा। वहीं सरकार 44 लाख का बीमा भी कराएगी।

सवाल: 4 साल पूरे होने के बाद अग्निवीर सेना में स्थायी हो सकते हैं?
जवाब: 4 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अग्निवीर सेना में स्थायी नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। सेना के अधिकारी अग्निवीरों को उनकी योग्यता और प्रदर्शन के आधार पर स्थायी करने पर विचार करेंगे। 25% ‘अग्निवीरों’ को स्थायी कैडर में भर्ती किया जाएगा।

सवाल: 4 साल बाद रिटायर हुए अग्निवीरों को क्या सुविधाएं मिलेंगी?
जवाब: सेना से रिटायर होने वाले 75% अग्निवीरों को सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। यह 11-12 लाख रुपए का पैकेज आंशिक तौर पर अग्निवीरों के ही मंथली कंट्रीब्यूशन से फंड किया जाएगा। इसके अलावा उनको मिले स्किल सर्टिफिकेट और बैंक लोन के जरिए उन्हें दूसरा करियर शुरू करने में मदद की जाएगी।

सवाल: अग्निपथ स्कीम के तहत हर साल कितने युवाओं की भर्ती होगी?
जवाब: अग्निपथ के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा।

बिहार : दहेज के लिए प्रताड़ित करने,मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में जिला अररिया में न्याय के लिए दर-दर भटक रही महिला!

बिहार: ज़िला अररिया का है मामला शबनम नाम की महिला की शादी दरभंगा में महिला के साथ हुआ एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी पति अनुराग शाह ने शबनम से शादी के बाद फायदा उठाया और महिला के साथ कई बार रेप कर उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। जिनके जरिए वह उसे ब्लैकमेल करता रहा। जब महिला की दूसरी शादी हुई तब भी आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और अब तो उसके पति को धमकी दे दी है कि अगर उसे पैसे नहीं दिए तो पत्नी के अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर देगा।

दूसरे पति से बोला तुम्हारी बीवी के अश्लील फोटो-वीडियो मेरे पास हैं, वायरल कर बदनाम कर दूंगा….

महिला की जुबानी उसकी दर्दभरी कहानी…28 साल की शादीशुदा महिला शबनम ने बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2020 में हो गई थी। मैंने महिला थाना अररिया उसके खिलाफ शिकायत दी एक शिकायत 9 अप्रैल 2021, दूसरी शिकायत 18 अप्रैल 2021 को दी इसके बाद मेरे घर वालों ने मेरी 15 जून 2022 दूसरी शादी कर दी मेरे दूसरे पति का नाम दीपक है और हमारे 6 महीने की बेटी है परंतु आरोपी अनुराग शाह मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियाँ देता है और वह कहता है में दोबारा तुमसे शादी करना चाहता है। मैंने मना किया तो शारीरिक सम्बंध बनाने की कोशिश करने लगा। फिर भी मना किया तो जबरदस्ती की, मेरा मुंह दबाकर मेरे साथ रेप की कोशिश करने लगा। फिर उसी रात उसने वॉट्सएप कॉल कर बताया कि उसने कुछ फोटो-वीडियो बना लिए हैं जिन्हें वायरल कर देगा।

फिर धमकाया कि किसी को भी कुछ मत बताना। मैं लोक लाज के डर से चुप रही और फिर अनुराग शाह की हरकतें बढ़ गईं उसने कई बार सम्बंध तो बनाए ही साथ ही साथ पैसे भी लेता रहा।उसने शबनम का पीछा नहीं छोड़ा। अनुराग शाह ने पति को धमकाते हुए कहा कि तुम्हारी पत्नी के अश्लील फोटो औऱ वीडियो मेरे पास हैं उन्हें वायरल कर दूंगा। जिसके बाद पति ने मुझसे पूछा तो मैंने पूरी बात बताई। जिसके बात पति अपने साथ शिकायत दर्ज कराने के लिए लेकर गए। पुलिस ने आरोपी अनुराग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।क्या लिखा है थाना में दिए शिकायत पत्र में महिला थाना अररिया?मैं शबनम कुमारी उम्र 24 वर्ष पिता मनी कुमार सिंभुवा लक्ष्मीपुर, नार्ड नं0 4 कुर्साजंग, ज़िला अररिया की निवासी हूँ। अनुराग शाह पिता रविन्द्र प्रसाद साह सा0 बंगाली टोला वार्ड 24 थाना फारबिस‌गंज, ज़िला अररिया ने मुझे प्रेम जाल में फंसा कर लगभग डेढ़ वर्ष प्रेम-प्रसंश करता रहा। फिर दिनांक 14 / 04 / 2020 की अनुराग साह मुझये शादी कर लिया। शादी के पश्चा। दोनों प्राली कुछ दिन अच्छे से रहे। दहेज लोभी (1) अनुराग साह उम्र 28 वर्ष। पिग-रविन्द्र साह (7) रविन्द्र न्खाह उम्र 50 वर्ष, पिता-नामालूम (3) भीरा देसी उम्र 45 वर्ष पति-राजेन्द्र साह सभी सात वेगाली होला नार्ड नं0 14. थाना फारबिस‌गंज, जिला-अररिया ने दहेज प्रताड़ना देते हुए धक्का मार कर घर से निकाल दिया और कहने लगा कि मुझे दहेज के रूप में 5, 00000 पाँच लाख रुपया और एक मोटर साईकिल दो तभी तुमको रखेंगे नहीं तो जान के भार कर फेंक देगें। मेरे पिताजी गरीब व्यक्ति है इतना रुपया कहाँ से दे पाएंगे। अभी मैं न्याय के लिए दर-दर भटक रही हूँ। पंचायती में विलम है कारण आज थाना आकर श्रीमान के पास आवेदन दे रही है

अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि मेरे साथ हुए घटना को देखते हुए अपत्येक व्यक्तियों पर उचित कानूनी काई बाई कर न्याय दिलाने की कृपा की जाय।महिला थाने में दूसरा आवेदन 17 अप्रैल 2022 निवेदन पूर्वक कहना है कि मैं शबनम कुमारी’ उम्र 24 वर्ष, पिता-मनी कुमार का सा0 स्विङ्गता ताई 04 लक्ष्मीपुर थाना फारबिसगंज, ज़िला अररिया कि निवासी हूँ, मैं अपने पति-अनुराग साह के खिलाफ दहेज प्रता इना का आवेदन दिनांक-9 / 04 / 22 को महिला थाना में दिया है, जिसका काण्ड रहो। 41 / 21 है। इसके बाद से मेरे पति अनुराण शाह अपने रूम में मेरे साथ सोने एवं उसने मेरी अश्लील विडियों बनाकर और फोटों खींचकर अपने एवं अपने दोस्त पवन भगत मोबाइल पर भेज दी उम्र-24 सबै चिना-ना मालूम हा0 ट्रेनिंग स्कूल थाना फारबिसगंज जिला-फारहिन के साम मुझे नशा खीलाकर मेरी अश्लील वीडियो बना लिया और मुझे नशे कि हालात में छोड़ दिया मुझे पता नहीं चला कमोदि मैं बापने काम में पति के साच थी। कुछ दिन बाद मेरे पति ने सारी अश्लील वीडियो पवन के मोबाइल में भेज दिया और पवन के द्वारा मुझे ब्लैक मेल किया जा रहा है। कि मेरे साथ अगर शारीरिक सम्बंध नहीं बनाएगी तो मैं तुम्हारा फोटो और वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल कर दूंगा। मेरे हज़ार बार इनकार करने पर मेरे मोबाइल पर एवं एक फोटो पवन कुमार के फ़ेसबुक आईडी पर डाल दिया है और एक माह से मुझे पवन भगत अपने मो0-9304479556 से फ़ोन करके एवं मैसेज भेज कर परेशान कर रहा है। यह घटना मेरे पूर्व पति-अनुराग साह मो। 0-870991789 / रखे 8541872399 के इशारे पर किया जा रहा है एवं दोनों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अगर मुझे भविष्य में कुछ होता है तो इसका ज़िम्मेदार पूर्व पति अनुराग शाह वह उसके दोस्त होंगे।

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट