1.2 C
Munich
Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 106

न्याय के लिए दर-दर भटक रहे शंभू के परिजन

दिल्ली । शालीमार बाग डेशु थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परिवारों की बहन पूजा ने बताया मेरा भाई जिसका नाम शंभू पिता कृष्ण चौधरी अपने दोस्तों के साथ गया हुआ था वहां झगड़ा हुआ झगड़ा होने के दौरान अन्य दोस्त भाग गए और शंभू को आरोपियों ने घेर लिया तथा आरोपियों ने उसे मार दिया यह सिलसिला एक बच्चे की जान लेकर भी नहीं थमा। 23 साल के मृत भाई को न्याय दिलाने थाना पहुंची बहन ने बताया कि सबूतों की कमी के कारण सभी आरोपियों जेल में है, वह जिनके साथ पूजा का भाई शंभू गया था उनका है नाम दीपक पंडित, गौरव, प्रमोद, विशाल, प्रेम, राज आनंद वह हरप्रीत है, लेकिन जिस भाई की कलाई पर सात साल की उम्र में राखी बांधी, उसे मैंने खोया है, मुझे न्याय चाहिए।क्या जिला अभियोजन अधिकारी से मदद दिलाएंगे कलेक्टर।

पूजा ने बताया कि इस सिस्टम की बेरुखी कहें या रासुकदारों की हनक जो भी जो दिल्ली के बहुचर्चित शंभू मर्डर केस न्याय के लिए दर-दर भटक रहे परिजन हमें जान से मारने की धमकी मिल रही है तथा हम आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं एक भाई मेरा छोटा है जो पढ़ रहा है जिस भाई को आरोपियों ने मार दिया वही घर का खर्चा चला रहा था अब परिवार वाले दाने-दाने के मोहताज हो रहे हैं तथा हमें न्याय चाहिए दूसरे पक्ष के लोग आर्थिक रूप से बहुत समृद्ध हैं वह किसी भी चीज को खरीद सकते हैं हमारे ऊपर बहुत दबाव है तो हमारी जान को भी खतरा है अगर भविष्य में हमें कुछ होता है तो इसके जिम्मेवारी यही लोग होंगे.

 

क्या लिखा है पुलिस में दी गई शिकायत पत्र में

(प्रम सूचना रिपोर्ट सस्य): ब्यान अजाने Rakesh 5/o Late Sh. Ajay R/o H.No. 178 Lohiya Camp Haiderpur Delhi-110088
Year FIR N Age-21 Yrs M.No. 9821798994 ब्यान किया कि मैं पता उपरोक्त पर अपने परिवार के साथ रहता हूँ और श्रीनगर दिल्ली में Under Garments की Marketing करता हूँ। आज शाम लगभग 5:30 बजे शाम मैं अपने घर से निकलकर बाहर अम्बेडकर नगर रोड़ पर आया था। जहाँ पर मैने देखा कि मेरे दोस्त Shambhu S/o Kishan Chaudhary जो कि गली No. 6 Shalimar Bagh में रहता है, के पीछे 4-5 लड़के जिनमे दो के हाथ में डण्डे थे दौड़ रहे थे और बोल रहे थे कि आज हम तुझे नहीं होडेंगे जान से मार देगोउन लड़कों में से मैं कुछ को जानता है जिनमे का नाम सतपाल जो गली नं० 6 हैदर पुर तथा दूसरे नडके का नाम विशाल) जो गली नं०४ हैटर पुर में रहता है। या अमनोव धवन कुमार जी गली नं० 7 हैदर पुर में रहता है। इनके अलावा दो-तीने लड़ी। जिन्हें मैं शक्ल से जानता हूँ.

घोसतपाल च विशाल चार्थी लड़कों ने मेरे दोस्त शम्भू को अम्बेडकर रोड पर पकड़ लिया और सतपाल व विशाल उसे बेरहमी से डण्डों से मारने लगे और अन्य ने ईटो व लात घूंसो से शम्भू को सड़क पर पड़े- पड़े को मार रहे थे। शम्भू जमीन पर बेहोश पड़ा हुआ था और वो सारे फिर भी उसे डण्डो व ईटो व लात घूंसो से मार रहे थे। जब उन्हें लगा कि शम्भू मर गया तो वे बहाँ से भाग गये। फिर मैंने PCR Call की और शम्भू को Max Hospital ले आया और अडमिट करवा दिया था। अब आपने मुझे घटना पर बुलाया और मेने ब्यान लिखे। जो मैने पड़े व सुने जो ठीक है।SD English Rakesh Attested SD English PSI Suneet Kumar D-78 PS Shaliamr Bagh, Delhi 15.08.23 सेवा में, श्रीमान ड्यूटि ऑफिसर साहब थाना शालीमार बाग, दिल्ली, निवेटन है कि हमरोज मन PSI दौराने Emergency Duty PCR Call DD No. 70A मिलने पर मय HC Dhariveer No. 875/NW जाय मौका Lohia Camp Haiderpur पर पहुंचा या जहां रोड के किनारे जमीन पर थोडा खून पड़ा हुआ था और मौका पर एक लकड़ी का डंडा व एक लकड़ी का टुकड़ा जिस पर कुछ बाल लगे थे व एक ईंट खून से सनी पड़ी थी। जो आस पास पूछताछ पर पता चला कि Injured को कोई Unknown Vehicle Max Hospital लेकर गया है। जो मन PSI HC Dhanveer को मौका पर छोड़कर Max Hospital पहुंचा जहा पर MLC No. 5467/23 पर Patient Shambhu S/o Kishan Chaudhary R/o H. No. 98, Gali No. 6. Shalimar Bagh, Delhi Age 22 yrs. दाखिल मिला जी MLC पर Doctor साहब ने Brought by friend Rakesh “A/H/O Assault, active bleeding from head and left side of upper lip; injury on parietal region, left side of occipital region, abrasion over left thigh, swelling over left eye, Nature of Injury Opinion Reserved” तहरीर फरमाया जो Injured Shambhu दर्द के कारण बयान नहीं दे सका। वहीं अस्पताल मे Rakesh S/o Late Sh. Ajay Singh R/o H. no. 178, Lohia Camp, Halderpur, Delhi-110088, age 21 yrs. मौजूद मिला जिसने बताया कि मैं घटना का चश्मदीद गवाह हूँ और अपने दोस्त शंभू को घटना स्थल से अस्पताल लेकर आया था। पूछताछ पर घटना के बारे में राकेश उपरोक्त ने अपना उष्टरोक्त बयान तहरीर कराया जो बयान दर्ज करने के बाद राकेश को साथ लेकर मैं मौका पर वापस आया जहां पर Crime Team बुलवाकर मौका का Inspection करवाया तथा मन PSI ने Exhibits collect किये व बरुए फर्द कब्जा पुलिस में लिये। जो चश्मदीद गवाह राकेश के उपरोक्त बयान से, मौका के हालात से, MLC से मामला U/s 307/34 IPC का होना पाया जाता है। लिहाजा यह तहरीर मुकदमा दर्ज कराने हेतु बदस्त HC Dhanveer No. 875/NW थाना भिजवाई जा रही है। कृपया मुकदमा दर्ज करके मुकदमा नंबर से अवगत कराया जाए एवं FIR Copy मौका पर भिजवाई जाए। मन PSI मौका पर तफ्तीश पर पर हा हूं। घटन घटना की तारीख व समयः 15.08.2023 At about 5:30 PM. घटना स्थल Ambedkar Nagar Road, Lohia Camp, Halderpur, Delhi तारीक व समय रवानगी तहरीर 15.08.2023 at hrs. 10:00 PM SD English FSI Suneet Kumar D-78 PS Shalimar Bagh Dt. 15/08/2023 पुलिस कार्यवाही अज थाना दर्ज है कि एक हिन्दी लिखित लेख जो PSI Suneet Kumar No. D-78 साहब के द्वारा लिखा हुआ है जो HC Dhanveer No. 875/NW द्वारा मन SI/DO को मिला जो लेख मिलने पर मन SI/DO ने कायमी सुचना Case FIR No. 0484/2023, U/S 307/34 IPC का दर्ज CCTNS करके CCTNS Operator के द्वारा Computerized FIR दर्ज करवाकर असल तहरीर व FIR की Computerized copy HC Dhanveer No. 875/NW के द्वारा नन्द PSI Suneet Kumar No. D-78 साहब को भेजी गई जो मुनासिब कार्यवाही अमल में लायेंगे। अन्य प्रतिलिपिया व FIR से सम्बन्धित तमाम प्रतिलिपिया डाक द्वारा उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की जाएंगी।

पूजा ने बताया मेरा भाई उपरोक्त दिए गए दोस्तों के साथ गया हुआ था 23 साल के भाई की हत्या के मामले में कोर्ट ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है परंतु रसूखदार होने की वजह से पुलिस भी उन पर उचित कार्रवाई करते हुए दिखती नजर नहीं आ रही। सबूतों की कमी के चलते न्याय में देरी लग रही है, लेकिन वह मां जिसने 9 महीने बेटे को कोख में रखकर पाला, वह बहन जो कई सालों से अपनी भाई की याद में तड़प रही है, उसने मीडिया के माध्यम से सरकार वह कलेक्टर के समक्ष एक बार फिर न्याय की गुहार लगाई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

अनूपशहर में श्री रामचरितमानस प्रचार समिति ने बाटी सनातन पर्व पत्रिका

श्री रामचरितमानस प्रचार समिति अनूपशहर के कार्यकर्ताओं ने नगर में श्री सनातन पर्व पत्रिका सं 2081 का वितरण किया।
समिति के अध्यक्ष एवं संपादक श्री इंद्रमणि वार्ष्णेय ने बताया कि गृहस्थ जीवन उपयोगी इस पुस्तक में पञ्चाङ्ग, एकादशी व्रत, विवाह मुहूर्त, आरती, चालीसा सहित पूजा अर्चना की विधि व अध्यात्म की ओर अग्रसर करने वाली इस पर्व पत्रिका में विभिन्न धार्मिक आयोजन एवं समाज को सनातन धर्म की ओर जोड़ने का कार्य करती है।
संस्था के उपाध्यक्ष ज्योतिषविद श्री सौरभ गौड़ जी ने इस पत्रिका का पंचांग लेखन का कार्य किया है। श्री हरिओम वार्ष्णेय जी संरक्षक एवं प्रधान संपादक, श्री जयप्रकाश सिंह महासचिव एवं संपादक, संरक्षक श्री अशोक शर्मा ,सचिव एवं संपादक प्रसून वार्ष्णेय,ऑडिटर श्री जयवीर सिंह, वरिष्ठ सदस्य श्रीगंगासरन वर्मा ,श्री जय बाबू आदि लोग मौजूद रहे।

लखनऊ: कलयुगी मामा पर भांजी की ज़मीन हड़पने का आरोप, सरकार से लगाई मदद की गुहार

लखनऊ : तहसील मोहनगंज गाँव थाना मौलविखेड़ा वह फतेहखेड़ा में कलयुगी मामा के द्वारा अपनी भांजी भांजे की जमीन को हड़प लिया गया। मामला जमीन जायदाद हड़पने का बताया जा रहा है। घटना जिले के मोहनलालगंज थाना अंतर्गत फतेहखेड़ा गांव की है। जहां एक दिन मामा और उनके परिवार ने भांजी को अकेला पाकर उसके साथ गाली गलौच करने लगे । इसके बाद सविता के भाई की ठीक नहीं है वह शारीरिक रूप से विकलांग है हालत में उसको कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। सुविधा ने बताया कि जब वह 11 साल की थी उसकी माता इस दुनिया से चली गई थी। मां के मरने के बाद पिता भी हमारी देखभाल नहीं कर रहे थे तब हमारे छोटे मामा ने हमारा सारा पालन पोषण किया और मामा हमारी जमीन हड़पना चाहते हैं।

 

 

 

 

 

 

आरोपी कलयुगी मामा

थाना अध्यक्ष महोदय, मोहनलालगंज जिला लखनऊ महोदय, मैं सविता पुत्री श्री संतोष कुमार ग्राम फत्तेहखेडा, पो० कनकहा तह० मोहनलालगंज जिला लखनऊ आप से सविनय निवेदन कर रही है कि प्रार्थिनी से मार-पीठ कर करती है जब मी प्रार्थिनी घर से बहार या अन्य किसी भी जगह जाने की कोशिश करती है तो (उर्मिला देवी पत्नी बाबादीन व मीना देवी पत्नी पवन कुमार) निवासिनी- फत्तेहखेडा, मोहनलालगंज जिला लखनऊ यह दोनों लोग प्रार्थिनी को मारती और पीटती है जब भी सविता कुछ भी बोलती है तो उर्मिला और मीना यह बोलती है कि पवन कुमार को जेल किस लिए जेल भेजा है और उर्मिला देवी बोलती है कि जेल से बाहर आयेगा तो सविता का मर्डर करवा दूंगी, मैं थाना मोहनलालगंज से यह प्रार्थना करती हूँ कि मेरी जान मान की देखरेख करे। यदि मेरे साथ किसी भी प्रकार की घटना होती है कि उसका पूर दोष उर्मिला व मीना पत्नी पवन कुमार व पवन का भी होगा।
दिनांक-18/10/2023 सविता पुत्री श्री संतोष कुमार ग्राम फत्तेहखेडा, पो० कनकहा तह० मोहनलालगंज जिला
हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी।

 

माननीय मुख्यमंत्री महोदय, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ। के नाम प्रार्थना पत्र मैं क्या लिखा है

प्रार्थना पत्र वास्ते सविता के मकान पर जबरन कब्जा करने व जान से मारने की धमकी दिये जाने के सम्बन्ध में- प्रार्थिनी सविता पुत्री श्री संतोष कुमार निवासिनी ग्राम फत्तेखेड़ा मजरा व पुलिस चौकी कनकहा तहसील व थाना मोहनलालगंज जिला लखनऊ की है जो अनुसूचित जाति पासी है तथा प्रार्थिनी के माता पिता नहीं है। तथा अपने मकान में अपने विकलांग भाई के साथ ग्राम फत्तेखेड़ा में ग्राम समाज की भूमि पर अपना आवास बनाकर जन्म से ही अपने भाई के साथ निवास कर रही है उक्त आवास के अलावा प्रार्थिनी के पास रहने को कोई आवास नहीं है। प्रार्थिनी के उक्त मकान व सहन की भूमि पर विपक्षीगण उर्मिला पत्नी बाबादीन निवासिनी ग्राम मौलवीखेड़ा थाना एस०जी०पी०जी०आई०, लखनऊ व पवन कुमार पुत्र स्व० मैकुलाल व मीना पत्नी पवन कुमार निवासीगण ग्राम फत्तेखेड़ा थाना मोहनलालगंज, लखनऊ प्रार्थिनी के उक्त मकान व सहन की भूमि को हड़पना चाहते है जिससे विपक्षीगण उपरोक्तो द्वारा प्रार्थिनी व उसके विकलांग भाई को तरह-तरह से शारीरिक व मानसिंक रूप से प्रताड़ित किया जाता है प्रार्थिनी के उक्त मकान व सहन की भूमि को हडपने के लिए प्रार्थिनी व उसके विकलांग भाई को कईयो बार मार पीट चुके है जिससे स्थानीय पुलिस चौकी भी मिली हुई है। तथा विपक्षी पवन कुमार प्रार्थिनी के साथ कईयो बार शौच करने जाते वक्त छेडखानी भी कर चुका है। जब प्रार्थिनी उसकी शिकायत थाना पुलिस में करती है तो विपक्षी के आर्थिक प्रभाव के कारण थाना पुलिस भी विपक्षी के विरूद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नही करती है उल्टा प्रार्थिनी को ही थाना में बुलाकर बैठाये रखा जाता है तथा बाद में दबाव बनाकर सुलह समझौता करा लिया जाता है। जिससे विपक्षीगण उपरोक्त के हौसले काफी बुलन्द है और विपक्षीगण उपरोक्त के द्वारा प्रार्थिनी के मकान व सहन की भूमि हड़पने के लिए प्रार्थिनी व उसके विकलांग भाई की हत्या करवा सकते है या कर देगें। क्योंकि कईयों बार प्रार्थिनी व उसके भाई के ऊपर विपक्षीगण जानलेवा हमला कर चुके है। विपक्षीगण उपरोक्त काफी दबंग व शोरे पुस्त किस्म के व्यक्ति है तथा आर्थिक रूप से काफी सम्पन्न व्यक्ति है जिससे आर्थिक प्रभाव के कारण थाना पुलिस भी इनके विरूद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नही करते है। उक्त विपक्षीगणो को उकसाने का कार्य वकील धर्मेन्द्र निवासी ग्राम ब्रम्हदासपुर थाना निगोहा, लखनऊ द्वारा किया जाता है। जो रातो दिन प्रार्थिनी के गाँव फत्तेखेडा में ही रहता है।

अतः श्रीमान् जी से विनम्र निवेदन है कि प्रार्थिनी के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर विपक्षीगण उपरोक्त के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही कराने की कृपा करें जिससे प्रार्थिनी व उसके विकलांग भाई की जानमाल की सुरक्षा हो सके। तथा सविता का मकान व सहन की भूमि बच सके।

क्या है मामला ?

बताते चलें कि सविता पिता संतोष कुमार मोहनगंज तहसील फतेह खेड़ा नामक गांव में रहते हैं सविता की मां 11 साल पहले गुजर गई थी तथा हमारा खाना पीना और रहन-सहन सारा कुछ मामा कर रहे थे कंश मामा ने हमारे ऊपर इतनी एहसान करें समय बीता और धीरे-धीरे मामा ने हमारी सारी जमीन और घर हड़प ली। और हमें हमारे ही घर से बाहर निकाल सुनीता ने बताया कि मैं भी विकलांग हूं और मेरा भाई भी विकलांग है परिवार का खर्चा बड़ी मुश्किल से चलता है छोटे मामा का ही है सब कुछ का किया धरा है समय गुजरने लगा और वह चाहता है कि उनकी पूरी जमीन जायदाद वह हड़प ले। जिसके लिए वह भांजा भांजी की हत्या करना चाहता है। इस मामले में सविता देवी ने बताया कि उन्हें कोई सहायता नहीं मिल रही है वह आर्थिक रूप से सक्षम तथा शक्तिशाली लोग हैं जिन पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस भी हिम्मत नहीं जुटा रही अपने मुख्यमंत्री कार्यालय में भी शिकायत दर्ज करवाई परंतु आज तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई। वहीं उनका मामा जायदाद जमीन जायदाद हड़पने को लेकर कई बार हत्या करने का प्रयास कर चुके।
सविता ने सरकार से लगाई मदद की गुहार मामा मेरा मकान 2015 में ही छिन चुका है सन 2021 में मेरे मामा द्वारा बनाया गया खेत की जमीन पर मकान उसको भी हथियाना चाहता है और कहा की भविष्य में मुझे यह मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार मामा वह उनका पूरा परिवार होगा।

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

अलवर जिले की लुटेरी युवती : लाखों रुपए और ढाई तोला सोने के गहने लेकर बॉयफ्रेंड संग हुई फरार !

पति को छोड़कर आशिक शकील के साथ फरार हुई पत्नी

राजस्थान: अलवर में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। शादी के कुछ महीने के बाद दुल्हन अपने माता पिता के साथ ससुराल से नगदी और सोने के गहने लेकर फरार हो गई। पीड़ित सास रानीबाई ने पुलिस को तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी महिला का नाम मिस कौर पिता मिस्टर सिंह राय सिक्ख उम्र 32 वर्ष है। केरवा जाट अलवर के रहने वाले हैं तथा शकील खान नाम का लड़का भी इस गांव केरवा जाट अलवर का रहने वाला है जो उसे भगा कर ले गया तथा मिस कौर के साथ रहता है और उसे गलत काम करवाता है इसमें मुख्य आरोपी मिस्टर सिंह है जो गांव की अन्य लड़कियों के साथ भी गलत काम करवाता है तथा उनसे पैसे आते हैं हरबंस सिंह ने बताया यह बहुत लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुके हैं. मिस कौर पिता मिस्टर सिंह इनका भी कोर्ट में ऐसे ही जो कैसे चला हुआ है गलत काम करवाते हैं यह क्योंकि जिंदगी बर्बाद करते हैं इन पर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं होती है पहले के आदेशों की भी अवहेलना होती है हरबंस ने बताया कि यहां कोई सुनने वाला नहीं है और मुझे और मेरे परिवार को मिल रही है जान से मारने की धमकियां मिस कौर का भाई बलवंत सिंह दिल्ली में रहता है और वह पहले भी कई बार हमें धमकियां दे चुका है तथा अभी बार-बार धमकियां देता है अगर मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसका जिम्मेवारी यही अपराधी किस्म के आरोपी होंगे. माता मिस कौर और मिस्टर सिंह जो पैसों के लालच में अपनी ही बेटी से गलत काम करवाते हैं भोले भाले लोगों को ठगते हैं।
हरबंस सिंह ने बताया आरोपी लोग नशा तथा शराब भी बेचते हैं भोली भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर उनसे गलत काम करवाते पैसे के लालची में।

हरबंस सिंह ने बताया आरोपी लोग नशा तथा शराब भी बेचते हैं भोली भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर उनसे गलत काम करवाते पैसे के लालची में।

क्या है पूरा मामला?

मामला जिले किशनगंढ़ थाना क्षेत्र का है। जहाँ के रहने वाले हरबंश सिंह की शादी 2 साल पहले हुई थी। हरबंश सिंह की शादी मिस कौर के साथ हुई थी। हरबंस की माँ रानी बाई का आरोप है कि उसकी पुत्र वधु पर हमे पहले ही शक था कि वह फरार होने से पहले ससुराल से नगदी सहित सोने के जेवर भी ले गई।

 

पीड़ित हरबंस सिंह

रानी बाई ने थाने पहुँचकर पुलिस को दी तहरीर!

क्या बताया शिकायतकर्ता ने?

हरबंश सिंह की माता रानी बाई ने बताया रजनी कौर 16 फरवरी 2022 को समय लगभग दोपहर 1 बजे के घर से लाख रुपए की नगदी और लगभग ढाई तोला के करीब के सोने के जेवर जो उसने पहन रखे थे लेकर कही चली गयी है। हमे शक है कि वह हरियाणा के बिलासपुर की मच्छी मार्केट के ठेके के पास अवैध धंधा वह गलत काम करती है उसकी कोई भी सूचना मिलने पर निम्नलिखित नंबर पर संपर्क करें

पहले खुद की तलाश, फिर लगाई गुहार

 

रानी बाई ने थाने पहुँचकर पुलिस को दी तहरीर!

क्या बताया शिकायतकर्ता ने?

हरबंश सिंह की माता रानी बाई ने बताया मिस कौर 16 फरवरी 2022 को समय लगभग दोपहर 1 बजे के घर से लाख रुपए की नगदी और लगभग ढाई तोला के करीब के सोने के जेवर जो उसने पहन रखे थे लेकर कही चली गयी है। हमे शक है कि वह हरियाणा के बिलासपुर की मच्छी मार्केट के ठेके के पास अवैध धंधा वह गलत काम करती है उसकी कोई भी सूचना मिलने पर निम्नलिखित नंबर पर संपर्क करें

पहले खुद की तलाश, फिर लगाई गुहार

रानीबाई ने बताया कि बहु के फरार होने के बाद वह खुद उसकी तलाश करती रही । लेकिन, जब उसको रजनी कौर मंत्रा कम्पनी में काम करती है और जगह जगह गलत काम करती है पति हरबंस ने जानकारी देते हुए बताया की मिस कौर स्थान बदलती रहती है कभी मानेसर, पंचगांव, बिनोला पर तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी।

आरोपी मिस कौर ने अपने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर व बे बुनियाद आरोप

न्यायालय सिविल न्यायिक मजिस्ट्रेट साहब, संख्या 4 न्यायालय अलवर, राजस्थान

मिस कौर पत्नी श्री हरबंश पुत्री श्री रणजीत सिंह, जाति राय सिक्ख, उम्र करीब 23 साल, हाल निवासी ग्राम केरवाजाट खानपुर, थाना उद्योग नगर, अलवर, राजस्थान , हरबंश सिंह पुत्र स्व। श्री बग्गा सिंह, उम्र करीब 26 साल जाति रायसिक्ख, निवासी धमोकडा बास, किशनगढबास, जिला अलवर, राजस्थान मामला
श्रीमती रानी कौर पत्नी स्व। श्री बग्गा सिंह, उम्र करीब 55 साल, जाति रायसिक्ख, निवासी घमोकडा बास, किशनगढ़बास, जिला अलवर, राजस्थान
आरोप दुल्हन का पता जाति रायसिक्ख, निवासी धोकडा बास, किशनगढबास, चाजला अलवर, राजस्थान

बन्सो कौर पत्नी श्री अमरीक सिंह, उम्र करीब 30 साल, जाति राय सिक्ख, निवासी सावडी, तहसील अलवर, जिला

अमरीक सिंह पुत्र सुरेन्द्र, उम्र करीब 29 साल, सिक्ख, निवासी सावडी, तहसील अलवर, जिला राजस्थान

प्रार्थना पत्र अन्तर्गत धारा 18, 19, 20, 22 एवं 23 घरेलू हिसा से महिलाओं से संरक्षण अधिनियम 2005

यह कि घरेलू हिसां से स्त्री का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 12 के अधिन आवेदन पत्र निम्नलिखित द्वारा घरेलू

घटना रिपोर्ट के साथ फाईल किया जा रहा है:-

यह प्रार्थना को जाती है कि माननीय न्यायालय परिवाद / घरेलू घटना रिपोर्ट का प्रसंज्ञान ले सकता है और मामले की परिस्थतियों में आवश्यक लगने वाले सभी आदेश पारित कर सकता है जो किये जावे। ए-धारा 18 के तहत संरक्षण आदेश जारी किया जावे। बी-धारा 19 के तहत रिहायश आदेश जारी किया जावे। सी-प्रत्यर्थीगण को निर्देश दिया जावे कि वह धारा 20 के तहत आर्थिक सहायता व्ययेता को प्रदान करे। डी-प्रत्यर्थीगण को क्षतिपूर्ति के रूप में 2, 00, 000 रूपये

ई-व्यथिता को दिये जाने के आदेश भी पारित किये जाने! धारा 23 के तहत एक पक्षीय अन्तरिम राहत प्रदान के आदेश पारित किये जावे।

न्यायालय के वांछित आदेश:-

(1) धारा 18 के तहत संरक्षण अश:-

यह है कि प्रत्यर्थीगण को घरेलू हिंसा से रोका जावे व घरेलू हिंसा की पुर्नावृति को भी रोका जावे तथा कालम संख्या में वर्णित ए, बी, सी, डी, ई में वर्णित कार्यों से उन्हें रोका जावे। तथा धमोकडा बास, किशनगढ़बास, जिला अलवर, राजस्थान में स्थित मकान एवं खेत एवं अन्य जायदाद को में व्यथिता का हित निहित है व अन्य हितो को हिबा व मुन्तकिल करने से भी रोका जावे।

निवास आदेश अन्तर्गत थारा 19

आशिक शकील खान

यह है कि व्यथिता को प्रत्यर्थीगण की सुविधा के अनुसार ही मकान किराये पर लेने के लिए 5, 000 रूपये मासिक किराया राशि प्रत्यर्थीगण से दिलाई जावे। चिकित्सा व्यय:-3, 000 रूपये, शारीरिक व मानसिक क्षति के लिए 2, 00, 000

दवाईयों के लिए सम्बन्धि अन्य खर्चे के लिए 15, 000 रूपये भोजन कपडे, प्रतिमाह स्वयं के लिए 10, 000 रूपये योग 25, 000 रूपये मारपीट करता, जिससे मुझे काफी पीडा होती थी। यह कि मेरे पति व ससराल वालों ने मुझे जान से मारने की नियत से बिजली का कन्ट लगाते तथा कई बार मेरे ऊपर पेट्रोल डालकर मारने का प्रयास किया तथा मेरा पति मुझसे कहता कि तूझे जान से खत्म करके दूसरी शादी कर लूगां तथा मेरी सास रानी कौ व ननद पासो कौर जो कि मेरे ससुराल में आती और मुझे कम दहेज का ताना देकर मेरे साथ मारपीट करती तथा नेरा ननदेव अमरीक सिंह जो मुझ पर गन्दी नजर रखता तथा मेरे कमरे में घुसकर मेरे साथ छेडछाड व अश्लील हरकते करता मना करने पर मेरे साथ मारपीट करता और कहता कि अगर तूने मेरे साथ शारीरिक सम्बंध नहीं बनाये तो तूझे इस घर से निकलवा दूगां तथा मैंने इस घटना के बारे में अपने माता पिता व शिन पीहर वालों को बताया तो कहा कि समय आने पर सुख कुछ सही हो जायेगा, लेकिन इन लोगों के व्यवहार कोई परिवर्तन नहीं आया तथा मेरी ससुराल पक्ष के लोग मुझे कमरे मरेला बन्द कर देती बनाकर वह मेरे पति व मारपीट करती तथा मेरा पति मेरी अश्लील फोटो व वीडियों मेरे कर देता तथा दिनांक 13.03.2022 वायरल कर हरबंश सास व रानी कौर, ननद बन्सो, पासो कौर व ननदेव अमरीक सिंह ने दहेज की मांग को लेकर

मेरे साथ मारपीट की और मारपीट करते हुए मेरा पति मेरे

पीहर माता पिता के घर छोडकर चला गया और पीहर में भी मारपीट की।

यह कि मेरे माता पिता ने मेरे पति व ससुराल वाला समझाने का प्रयास किया तो मेरे पति ने कहा कि तग एक कार व 05 लाख रूपये नहीं दिये तो तुम्हारी लड़की को अपने साथ रखूगां और अगर मेरे घर पर भेजा तो जान सेवक कर दूगां तथा मेरा स्त्रीधन भी लौटाने से मना कर दिया इस प्रकार मुझे मेरे ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकाला हुआ है, तथा मैं अपने पीहर में रह रही हूँ।

यह कि उक्त घटना के बाद मिन प्रार्थीनी ने एक प्रथम सूचना रिपोर्ट पुलिस थाना उद्योग नगर अलवर में दहेज प्रताडना व अन्य आपराधिक कृत्य की दर्ज कराई थी, जिससे उक्त त्यर्थीगण के खिलाफ आरोप साबित पाया जाता है।

1-7-22 मिस कौर पत्नी श्री हरबंश पुत्री श्री मिस्टर सिंह, जाति राय सिक्ख
घरेलू हिंसा से महिलाओं का सरंक्षण अधिनियम के आदेश प्राप्त करना चाहती हैः-के तहत सरक्षण आदेश। एवं सेशन के तहत सरंक्षण आदेश। के तहत भरण पोषण के आदेश

धारा 22 के तहत क्षतिपूर्ति के आदेश। धारा 23 के तहत अन्तरिम एवं एकपक्षीय आदेश। अन्य अनुतोष जो श्रीमान भिन्न व्यथिता के हक में जायज वह उचित समझे अताः परमाने की कृपा करे।

पुलिस कर रही 2 साल से मामले की जांच नहीं हुई कोई कार्रवाई!

न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हरबंस सिंह और माता रानी बाई कई बार शिकायत देने के बावजूद भी नहीं हो रही कार्रवाईएस-एच-ओ थाना शहर अलवर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया जायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। महिला को पकड़ने के लिए उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। परंतु अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग।

 

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

 

 

 

 

 

 

थाना कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

जनपद अलीगढ़ थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भुजपुरा ठाकुर वाली गली के पास नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के ठाकुर वाली गली के पास कब्रिस्तान का बताया जा रहा है जहां नवविवाहिता युवती की शादी करीब एक वर्ष पूर्व हुई थी वही लड़की पक्ष का कहना है कि ससुराल में देवर से कुछ अनबन होती थी इसी को लेकर के विवाद पनप रहा था और हमारी बेटी की हत्या कर दी गई जिसकी हमें सूचना भी नहीं दी गई और कहा गया था कि पेट में दर्द हुआ है जब हम यहां पर पहुंचे तो हमने अपनी बेटी को मृत्यु पाया और लोगों की भीड़ जमा देखी हमे शक हुआ जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलने पर अलीगढ़ नगर प्रथम सीओ अभय पांडे घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल पर पहुंचने पर मृतका का पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया सीओ अभय पांडे ने बतया पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

परिजनों की देखरेख में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु का असली खुलासा हो पाएगा हत्या है या कुछ ओर मृतका निशा पत्नी भूरा उम्र करीब 24 वर्ष बताई जा रही है फारूक खान ने बताया निशा ग्राम शैरपुर तहसील अनूपशहर जनपद बुलंदशहर की रहने वाली है जिसको 29 मार्च 2024 को सास ससुर व रिश्तेदार लाए थे आज दिनांक 30 मार्च 2024, को हमें निशा की मौत की खबर मिली काफी समय से देवर से काफी मनमुटाव रहता था इसी के चलते उनको अपनी बेटी की हत्या की आशंका है निशा की शादी अलीगढ़ के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भुजपुरा के भूरा से हुई थी शादी को लगभग एक वर्ष बीत गया और दोनों हंसी-खुशी जी रहे थे कि अचानक परिवार में क्या विवाद हुआ और यह घटना को अंजाम दिया गया।

बाइट अलीगढ़ नगर प्रथम सीओ अभय पांडे

बाइट मृतका का फूपा फारूक खान

अनूपशहर से गगन कुमार की रिपोर्ट

बुलंदशहर: लूट की घटना में फरार चल रहे बदमाश से गुलावठी पुलिस की मुठभेड़।

बुलंदशहर: लूट की घटना में फरार चल रहे बदमाश से गुलावठी पुलिस की मुठभेड़।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ शातिर बदमाश नदीम।

आरोपी से तमंचा, ज़िंदा-खोखा कारतूस, मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद।

अस्पताल में भर्ती कराया गया शातिर, थाना गुलावठी पुलिस की हुई लुटेरे नदीम से मुठभेड़।

बाइट — शंकर प्रसाद ( एसपी सिटी बुलंदशहर )

अनूपशहर से गगन कुमार की रिपोर्ट

स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है

एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं स्वच्छ भारत अभियान चालू करिए।

एक ऐसा ही मामला अनूपशहर के मोहल्ला दिल्ली गेट में सामने आया।

अनूपशहर में कई जगह कूड़े के ढेर लगे मिलते हैं।

नगर पालिका परिषद चुप्पी सादे हुए हैं।

एसके पैथोलॉजी वालों ने बताया यहां डेली कूड़ा पड़ता है में कॉल करता हूं नगर पालिका कोई सुनवाई नहीं करती है।

यह अनूपशहर के एक ही मोहल्ला में नहीं कई मोहल्ला में शिकायत है कि कूड़े का ढेर लगा ही रहता है

अनूपशहर से गगन कुमार की रिपोर्ट

अनूपशहर की एक बेटी ने एल डी ए बी इंटर कॉलेज में 11वी क्लास किया टॉपर।

अनूपशहर की एक बेटी ने एलडीएवी इंटर कॉलेज में 11वीं क्लास किया टॉपर।माही ने बताया कक्षा 11 मे जितने भी, हमारे स्कूल में आर्ट के जितने भी, सब्जेक्ट है उसमें फर्स्ट पोजीशन प्रताप की,और मेरी जीतनी भी टीचर है सब ने मुझे सम्मानित किया है और एलडीएवी इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल ,शशिवाला पन्त और ,सुरेन्द्र ,सर ने मिठाई खिलाकर सम्मानित किया,

माही के घर में खुशी का माहौल है।
छात्र का नाम ,माही अग्रवाल,
पिता का नाम ,शीलभगवान अग्रवाल, माता का नाम,पूजा अग्रवाल,

रिपोर्टर गगन कुमार अनूपशहर

आज कांति प्रकाश सरस्वती शिशु मंदिर में रिजल्ट वितरण का कार्यक्रम

आज कांति प्रकाश सरस्वती शिशु मंदिर में रिजल्ट वितरण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर के प्रबुद्ध जनों के साथ विद्यालय मैं सर्वाधिक अंक प्राप्त कक्षा 5 टॉपर विद्यार्थी #तनिष्क_सक्सेना एवं कक्षा 7 में सर्वाधिक अंक प्राप्त टॉपर बालिका #नित्या_गुप्ता को प्रशस्ति-पत्र एवं उपहार देकर प्रोत्साहित किया. यह उपहार मेरे दादा एवं दादी (स्वर्गीय लाला दिगंबर प्रसाद कांति देवी स्मृति पुरस्कार) जी की स्मृति में प्रत्येक वर्ष दिया जाता है.. इस विद्यालय का पूर्व छात्र होने की वजह से अति गर्वित महसूस कर रहा हूं…!

रिपोर्टर गगन कुमार अनूपशहर

कांग्रेस नेताओं ने अमृतेश्वर महादेव आहार पर जल अभिषेक कर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी का आहार क्षेत्र में शुरू किया जनसंपर्क

कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा क्षेत्र अनूपशहर के आहार क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी शिवराम वाल्मीकि के पक्ष में जनसंपर्क किया जनसंपर्क करने वालों में जिला महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव जिला सचिव रविंद्र प्रधान नगर अध्यक्ष सलाम खां ब्लॉक अध्यक्ष बबलू कुरैशी ने आहार क्षेत्र के गांव बामनपुर दरावर रजापुर बनवारीपुर मोहरसा आहार में जनसंपर्क कर इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व द्वारा किसानों नौजवानों महिलाओं व्यापारियों के हित में की गई घोषणाओं के बारे में बताते हुए वर्तमान सरकार की सफलता व विभाजनकारी नीति के साथ-साथ किसान नौजवान महिला व्यापारी विरोधी नीतियों पर चर्चा करते हुए बेरोजगारी इलेक्टरल बॉन्ड के नाम पर भ्रष्टाचार व संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर चुने हुए मुख्यमंत्री व नेताओं को जेल भेजे जाने पर संविधान पर हमला बताते हुए आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में बुलंदशहर से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी शिवराम वाल्मीकि को जिताने का आह्वान किया जनसंपर्क के दौरान तेजवीर सिंह मंत्री कृष्णा दत्त शर्मा राजकुमार शर्मा डॉ रशीद खान प्रवीण शर्मा चंद्रभान सिंह प्रधान श्रीपाल भाई कुवर फैसल खान डॉक्टर हसीब सहित दर्जनों लोग सम्मिलित रहे

रिपोर्टर गगन कुमार अनूपशहर।