-0.5 C
Munich
Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 105

आदर्श विद्या मंदिर स्कूल प्रबंधन की लापरवाही: क्या प्रशासन लेगा संज्ञान? इसके पीछे कोन

कल दिनांक 03/04/2024 को।

निजमापुर के आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में पिछले कई दिनों से गलत काम हो रहा है, अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को दूसरे समुदाय के लोग स्कूल में नारेबाजी या नारेबाजी करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें भीड़ द्वारा पीटा गया. इस स्कूल में ऐसी कई घटनाएं हो रही हैं.

इससे पहले भी कुछ अभिभावक शिकायत कर चुके हैं। लेकिन स्कूल के निदेशक सचिव इन सब बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं और ऐसा करने वाले कुछ छात्रों का समर्थन कर रहे हैं. विद्यारंथयानी ने अपने माता-पिता से भी शिकायत की है कि यहां के कुछ शिक्षक कह रहे हैं कि छात्रों को पढ़ाने से समाज में कलह होगी। यह सही है

निज़ामपुर पुलिस डेन

इस स्कूल में 3 अप्रैल को ऐसा हुआ. ऐसा हुआ अबुजर मोहसिन शेख नाम के एक लड़के के साथ, जो इस स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था, जब स्कूल के 15 से 20 लड़कों ने उसे रोका और कुछ घोषणा करने के लिए मजबूर किया, लेकिन अबुजर ने मना कर दिया, उस समय लड़के ने उसकी पिटाई कर दी। अबुजर ने शिक्षक से शिकायत की। बागू ने बताया कि इसके बाद उसने घर आकर अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया और उसके माता-पिता ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उस वक्त गायकवाड़ स्कूल सपोनी के प्रिंसिपल पुलिस स्टेशन गए थे

गांव में समिति के अध्यक्ष अजितभाई शाह, सर जगताप सर युसूफ सैयद, ग्रामीण उपस्थित थे. मुखिया दयापक लांडगे ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस तरह की हरकत अधिकारियों द्वारा की जायेगी और जो शिक्षक छात्रों को पढ़ाते हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. अब प्रशासन और स्कूल की ओर से की जाने वाली कार्रवाई पर सभी नागरिकों की नजर रहेगी. अगर इसी तरह का सिलसिला चलता रहा तो बच्चों में स्कूल को लेकर डर का माहौल बनेगा और दोनों समुदायों के बीच तनाव होगा और किसी बड़ी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के शेख जुनैद श्री अलाउद्दीन की रिपोर्ट

व्यापारी के साथ गैर समुदाय की लड़की और लड़के ने की अभद्रता

अनूपशहर नगर में व्यापारी के साथ गैर समुदाय की लड़की और लड़के ने की अभद्रता यह दुकानदार ने बताया एक लड़की सूट का अस्तर लेने आई वह दुकानदार ने कह दिया कि अस्तर थान में से काट रहा हूं काटने के बाद, अस्तर वापस नहीं होगा , उसने कहा कोई बात नहीं है दे दो अंकल दुकानदार ने अस्तर काट कर दे दिया, चार घंटे बाद एक लड़का अस्तर बदलने आया, तो दुकानदार, ने कह,दिया भैया यह अस्तर थान में से काटकर दिया है यह वापस नहीं होगा उसके थोड़ी देर बाद उसका बड़ा भैया और बहन दुकान पर आए और दुकानदार से गाली-गलौज करने लगे और दुकानदार से हाथापाई करने लगे उसके बाद मोहल्ले में काफी लोग इकट्ठे हुए उन्होंने उसे समझाया पर नहीं माने उसके बाद दुकानदार को काट लिया और जाते जाते जान से मारने की धमकी देकर चले गए दुकानदार ने अनूपशहर थाना प्रभारी को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की लगाई गुहार।
बाइट दुकानदार गगन कुमार

ऑल टाइम हाई पर सोना-चांदी:सोना पहली बार ₹69 हजार के पार निकला, चांदी ने भी ₹77,664 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया

सोना और चांदी ने आज यानी 3 अप्रैल को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, कारोबार के दौरान 10 ग्राम सोना 295 रुपए महंगा होकर 69,256 रुपए का हो गया। इस साल अब तक सिर्फ 3 महीने में ही सोने के दाम 5,954 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,302 रुपए पर था।

चांदी में भी आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। ये 1,537 रुपए महंगी होकर 77,664 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले ये 76,127 रुपए पर थी। चांदी ने इससे पहले बीते साल, यानी 2023 में 4 दिसंबर को 77,073 का ऑल टाइम हाई बनाया था।

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)
24 69,256
22 63,686
18 52,145

सोने में तेजी के 4 कारण:

  1. 2024 में दुनियाभर में मंदी की आशंका
  2. शादी के सीजन से सोने की डिमांड बढ़ी
  3. दुनियाभर के केंद्रीय बैंक सोना खरीद रहे
  4. जियोपॉलिटिकल टेंशन बनी हुई हैं

मार्च में 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ था सोना
बीते महीने यानी मार्च में सोने की कीमत में शानदार तेजी देखने को मिली थी। 1 मार्च को सोना 62,592 रुपए प्रति ग्राम पर था जो 31 मार्च को 67,252 रुपए प्रति ग्राम पर पहुंच गया था। यानी मार्च में इसकी कीमत में 4,660 रुपए की तेजी आई। वहीं चांदी भी 69,977 रुपए से बढ़कर 74,127 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

72 हजार तक जा सकता है सोना
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने में तेजी देखने को मिल सकती है। इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना 72 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 75 हजार प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

हमेशा सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। नए नियम के तहत एक अप्रैल से छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होगा। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं।

ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव हो गया है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

जमीन विवाद में दबंगों ने पिता को मारा चाकू किया लहू-लुहान , क्या हमलावारो पर होगी कड़ी कार्रवाई?

चंदौली: यूपी के चंदौली जमीनी विवाद के बीच बड़ी घटना सामने आई जमीन के विवाद में बुजुर्ग माता-पिता द्वारा डायल 112 पर पुलिस बुलाई जाने के कुछ घंटे बाद दबंग बजरंगी निषाद ने जगदीश निषाद के सिर पर चाकू से हमला कर दिया और खून बहने लगा डायल 112 पर पुलिस बुलाई जाने पर विरोधी पक्ष ने पिता पर हमला कर दिया, जिसमें पिता के सिर में चोट आई. उसे बचाने पहुंचे उसके माता को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. उनका उपचार चल रहा है. डायल 112 से पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं और उन्होंने माता-पिता जब पुलिस थाने पहुंचे की फिर की जाए और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो वह सभी पर गैंगस्टर किस्म के लोग हैं. जो पिछले तीन-चार साल से जमीनी विवाद के चलते मेरे माता-पिता को परेशान कर रहे हैं बेटे चंदन निषाद ने बताया की वह और उसका भाई पप्पू निषाद मुंबई रहते हैं वही काम करते हैं और मेरे बुजुर्ग माता-पिता जिला चंदौली के अंतर्गत बलुआ थाना क्षेत्र गांव नदी पूर्व में रहते हैं जमीनी विवाद के चलते कुछ दबंग किस्म के लोग मेरे माता-पिता को डराते धमकाते हैं कल शाम तो बाद इतना बढ़ गया आरोपी दीनानाथ निषाद ने दबंग किशम के लोगों को बुलाकर मेरे माता-पिता पर हमला कर दिया और हमारे घर में तोड़फोड़ की मेरे पिता जगदीश निषाद के सिर पर चाकू से हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया। यह लोग आर्थिक रूप से समृद्ध लोग हैं पैसे के बल पर यह कुछ भी कर सकते हैं इसी वजह से अभी तक पुलिस ने फिर तक दर्ज नहीं की और वह मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे

पुलिस नहीं कर रही है कोई कार्यवाही मेरे बुजुर्ग माता-पिता थाना बलुआ में एफआईआर दर्ज करवाने गए परंतु फिर दर्ज नहीं की चंदन निषाद शासन प्रशासन से अपील करता हूं इस विषय पर संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में दबंग किस्म के लोग हमला करने से पहले 100 बार सोचे। और चंदन ने यह भी पूछा अगर मेरे माता-पिता को भविष्य में कुछ होता है तो इसका जिम्मेवार कौन होगा। चंदन ने लगाई सरकार से मदद की गुहार।

 

क्या है पूरा मामला?
चंदौली : यूपी के बलुआ थाना क्षेत्र में भूमि विवाद में दबंगों ने पिता पर चाकू से हमला कर दिया . उनको बचाने के लिए कोई नहीं आये तो उनको चाकू मारकर घायल कर दिया गया. जिसके बाद आरोपी फरार हो गये. शिकायत लिखाने के लिए बलुआ थाना गए पीड़ित माता-पिता ने थाना पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से बात की है. इस दौरान परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हमला करवाने वाला दीनानाथ निषाद है जिसने हमला किया वहां बजरंग निषाद,

पीड़ित माता पिता

वह उसका छोटा लड़का अजीत व बड़ा अमित, दीना व दीना का लड़का सुनील है जिन्होंने चंदन के पिता जगदीश निषाद पर जानलेवा हमला कर दिया और पीड़ित पक्ष ने हमलावारो पर गैंगस्टर व एनएसए एक्‍ट के तहत कार्रवाई करने की अपिल की हैं.
जानकारी के अनुसार थाना बलुआ क्षेत्र के चंदन निषाद का गांव के ही दीनानाथ निषाद और बजरंगबली निषाद के साथ तीन-चार साल से भूमि का विवाद चल रहा है. चंदन निषाद के पिता 70 वर्षीय को दबंगों ने दबोच लिया. उसके साथ मारपीट की गई. आरोप है कि पिता जगदीश निषाद को आरोपियों ने विवादित भूमि पर लाकर मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। परिवार पर हमला हुआ यह पहली बार नहीं हुआ है दो-तीन बार भी यह ऐसा काम कर चुके हैं दीना और चंद्रिका निषाद पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. आरोपियों ने परिवार पर हमला कर दिया और पिता को लहू लुहान कर दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. पुलिस ने अभी तक घटना के कारणों की कोई छानबीन शुरू नहीं की है. क्योंकि विरोधी पक्ष के लोग रसूखदार और आर्थिक रूप से समृद्ध है और वह पैसे के बल पर किसी का कुछ भी कर सकते हैं मेरे माता-पिता को दे रहे हैं जान से मारने की धमकी। चंदन ने लगाई सरकार से मदद की गुहार।

 

 

 

 

 

     ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

लोहे की चादर गिरने से कार क्षतिग्रस्त, कार सवार बचे

 लखनऊ  सरोजनीनगर –कानपुर रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण मंगलवार को बंथरा इलाके में एक बार फिर हादसा हो गया ।गनीमत रही की हादसे में कार क्षतिग्रस्त हुई , लेकिन इसमें सवार सभी लोग बाल बाल बच गए । जानकारी के मुताबिक , उरई निवासी सुनील कुमार अपनी कार से वापस उरई जा रहे थे । इस दौरान दोपहर करीब दो बजे कटी बगिया के पास पीएनसी कंपनी द्वारा सुरक्षा के लिए लगाई गई लोहे की मोटी चद्दर उनकी कार पर गिर गई ।इस हादसे में सुनील की कार क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन कार में सवार सभी चारो लोग बच गए । संवादाता रजत पांडेय की रिपोर्ट बंथर

ई खबर मीडिया के लिए लखनऊ रजत पांडे की रिपोर्ट

 

9 दिन से लापता जसविंदर , पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल लगाई मदद की गुहार!

गोपालगंज: शिकायतकर्ता साजन कुमार चाचा सिम्मी देवी मुजफ्फरनगर, गोपालगंज मेरा पति मजदूरी का काम करता था सिंह है वह भी बता रहे हैं कि मैं कहीं नहीं देखा गांव वालों ने भी ढूँढने में बहुत मदद की है और ढूंढने वाले को नगद ईनाम रखा गया है। सिम्मी देवी ने बताया मेरा पति जसविंदर कुमार उम्र करीब 32 वर्ष जो 24/ 03 / 2024 को शाम लगभग 4: 00 बजे पर घर से कही चला गया

पत्नी सिम्मी देवी ने पति जसविंदर कुमार के अचानक लापता होने की खबर मिलने के बाद गोपालगंज के थावे से लापता हुए जसविंदर के लापता होने के सम्बंध में कई मीडिया संस्थानों में में लिखित सूचना दर्ज कराई है।

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, जसविंदर के पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरा पति कहाँ है, किस हालत में है।

क्या कहती है पत्नी व बच्चे

परिवार की मदद से जसविंदर कुमार के लापता होने की लिखित शिकायत उनके भतीजा साजन के द्वारा मीडिया को की गई थी। कोई भी सूचना मिलने पर इस नंबर पर संपर्क करें 8434569720, 8292118817 साजन वह लापता जसविंदर कुमार की पत्नी ने बताया ढूंढने वाले को 20 हजार नगद इनाम दिया जाएगा. साजन ने बताया कि चाचा की खोजबीन की जा रही है, उनके पत्नी वह भतीजा साजन ने बताया फिलहाल चाचा का कोई पता नहीं चल सका है। जिला गोपाल गंज के थावे में उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। परंतु अभी तक परिवार के हाथ नहीं लगा कोई सुराग।

क्या है पूरा मामला?

 

पति के इंतजार में पत्नी सिम्मी देवी वह छोटा बच्चा

क्या लिखा हैं साजन कुमार द्वारा दी शिकायत पत्र में:-जिला गोपालगंज थावे साजन कुमार ने बताया की जसविंदर दिमाग रूप से हल्का सा कमजोर है वह दिनांक 24 / 03 / 2024 को शाम लगभग 4: 00 बजे मेरी माँ मिलेगी जो ग्राम महरी में पोल्ट्री फार्म पर काम करती है। मैं पैदल गया था, जो न तो अपनी माँ के पास पहुँचा और न ही जल्दी वापस आया, लेकिन मैं खुद ही अपने रिश्तेदारों से मिलने गया और उसके बारे में पूछताछ की, लेकिन मुझे उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। जसविंदर कुमार का विवरण इस प्रकार है-उम्र लगभग 32 वर्ष, रिपोर्ट को डायरी में दर्ज किया जाए। समाचार पत्र में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी, 24 / 03 / 2024 को जसविंदर कुमार के गायब होने का मामला पुलिस के सक्षम हाथों में नहीं है। जान साधारण को सूचित किया जा रहा है कि कोई आ रहा है। जसविंदर को उक्त की तलाश के बारे में सूचित किया गया है।

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

दो व्यापारी पुत्रों के डबल मर्डर केस में आज पीड़ित परिवार तथा व्यापारी धन्ना पर बैठे

दो व्यापारी पुत्रों के डबल मर्डर केस में आज पीड़ित परिवार तथा व्यापारी समाज ने बूरा बाजार चौराहे पर दो घंटे से अधिक समय जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया ।। ADM प्रशासन एसपी सिटी तथा सीओ सिटी से वार्ता के बाद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 48 घंटे के अंदर पूरा केस वर्कआउट कर देंगे, आश्वासन के बाद बड़ा वाले चौराहे से पीड़ित परिवार तथा व्यापारियों ने धरना समाप्त कर अंतिम संस्कार के लिए चले गए । ध्यान रहे नगर के ब्रह्मानपुरी मोहल्ले के व्यापारी पुत्र राजीव गर्ग उर्फ पिंटू तथा सुधीर कसेरे का कुछ बदमाशों ने नहर पर बुलाकर मर्डर कर दिया था
धरना प्रदर्शन में भाग लेने वाले में प्रमुख व्यापारियों में अनिल देशभक्त सुनील कुमार चीन रविंद्र गोयल अनुज अग्रवाल पवन मित्तल गौरव जिंदल अंकुर गर्ग सूयश देशभक्त प्रदीप अग्रवाल भरत शर्मा दीपक बंसल विकास गोयल प्रेम कंसल प्रेम शंकर दीपक अग्रवाल मंडी आदि सैकड़ो व्यापारी साथ रहे ।
अनिल देशभक्त ,प्रदेश महामंत्री,
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ,
उत्तर प्रदेश बुलंदशहर

भोपाल के पेट्रोल पंपों पर अभी दिक्कत नहीं:संचालक बोले-भारत पेट्रोलियम से टैंकर भर रहे; स्टॉक होने से भी परेशानी नहीं

राजधानी भोपाल के पेट्रोप पंपों पर फिलहाल ड्राय यानी, सूखने जैसी स्थिति नहीं है। यहां रिलायंस डिपो से डीजल और भारत पेट्रोलियम से पेट्रोल की सप्लाई हो रही है। वहीं, स्टॉक भी रखा है। हालांकि, संचालकों का कहना है कि हमने IOCL (इंडियन ऑयल) और HPCL (हिंदुस्तान पेट्रोलियम) से मोहलत मांगी है। ताकि बॉटम लोडिंग यानी, नीचे से भरने वाले टैंकरों की व्यवस्था कर ली जाए।

एमपी में पेट्रोल डीजल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यहां दो दिनों में पेट्रोल की जबर्दस्त किल्लत हो सकती है। आशंका जताई जा रही है कि 1 अप्रेल से राजधानी भोपाल में अधिकांश पंपों पर पेट्रोल नहीं मिल सकेगा। यहां पेट्रोल की सप्लाई ही नहीं होगी। एनजीटी के आदेश के कारण यह स्थिति बन रही है। एनजीटी ने जैसे टैंकरों से पेट्रोल की सप्लाई करने के निर्देश दिए हैं वैसे टैंकर पेट्रोल पंपों के पास हैं ही नहीं।

एनजीटी ने बॉटम लोडिंग यानि नीचे से पेट्रोल डीजल भरने वाले टैंकर से सप्लाई करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि एनजीटी के इस आदेश का हवाला देकर डिपो ने 1 अप्रैल से ऊपर से पेट्रोल डीजल भरने वाले टैंकरों से सप्लाई नहीं करने का फैसला लिया है। पेट्रोल पंप डीलर्स बताते हैं कि उनके पास ऐसे टेंकर अभी नहीं हैं जिसके कारण सप्लाई नहीं हो सकेगी।

डीलर्स के अनुसार ऐसे में भोपाल के अधिकांश पंप बंद हो जाएंगे, केवल 45 पेट्रोल पंपों पर ही पेट्रोल डीजल मिलेगा। यानि 1 अप्रेल से शहर के करीब 125 पेट्रोल पंपों पर ताले लटक सकते हैं। शहरी सीमा में अभी कुल 170 पेट्रोल पंप चल रहे हैं।

कुछ डीलर्स ने इस समस्या का हल भी निकाला है। मध्यप्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह बताते हैं कि ऐसी स्थिति में हमें बाहर से पेट्रोल और डीजल बुलवाना पड़ेगा। कई पंप मालिक इटारसी या सागर डिपो से भी पेट्रोल डीजल मंगवाने की तैयारी कर रहे हैं।

इस स्थिति में भी कुछ दिक्कतें तो आएंगी। पेट्रोल पंपों पर एक-दो दिन के अंतर से पेट्रोल – डीजल मिल सकेगा। एसोसिएशन के एक पदाधिकारी के अनुसार अभी बॉटम लोडिंग टैंकर नहीं हैं। ऐसा टैंकर बनाने में कम से कम 6 माह लगेंगे जबकि हमें केवल 20 दिन पहले नए आदेश के बारे में बताया गया। कुछ और मोहलत मिले तो टेंकरों की व्यवस्था की जा सकती है।

एनजीटी का आदेश 5 साल पुराना
एनजीटी का यह आदेश 5 साल पुराना है। पेट्रोल और डीजल टैंकरों को टॉप लोडिंग के बजाय बॉटम लोडिंग में बदलने का आदेश 2019 में दिया गया था। ज्यादातर बड़े शहरों में यह फैसला लागू किया जा चुका है। अब इसे भोपाल में लागू किया जा रहा है।

इंदौर : पड़ोसी पर अनाथ लड़की के साथ मारपीट व मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप

मध्यप्रदेश : इंदौर के कुशवाहा नगर में एक सुमित्रा नाम की लड़की से पड़ोसी द्वारा मारपीट व मानसिक रूप से परेशान करने का मामला सामने आया है। पड़ोस के युवक वह परिवार पर आरोप लगाते हुए लड़की ने पुलिस थाना पर शिकायत दी है। वहां से जब सुमित्रा थाने शिकायत पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने जैसे तैसे एफआईआर दर्ज कर ली है।

शिकायत देने वाली लड़की के माता-पिता दोंनो नहीं है वह अकेली रहती है इंदौर कुशवाहा नगर के एरिया की आरोप है कि पड़ोस का युवक लड़की को परेशान करता है। जब भी वह घर से बाहर निकलती है वह मारपिट करते है,पिछले एक साल से पार्किंग को लेकर दोनों पक्षों में काफी बहस हुई। इससे पहले भी कई बार दोनों में कहासुनी हो चुकी है। आरोपी ने परिवार सहित घर में घुस कर सुमित्रा को मारा इसके बाद सुमित्रा ने जिला इंदौर के थाना पर शिकायत दी थी। शिकायत अब पुलिस के पास पहुंची थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मेरे द्वारा कहे शब्दों के अनुसार नहीं लिखी और आरोपियों पर हल्की धाराओं में केस दर्ज किया छोड़ दिया मामले की सही से जांच नहीं की जा रही है।
पीड़िता ने बताया की पुलिस उसके साथ अभद्रता करती है और सही से मामले के जाँच नहीं कर रही। आरोपी पक्ष रसूखदार होने की वजह से मामले की जांच में बढ़ाएं उत्पन्न कर रहा है लगता है पुलिस भी दबाव में काम कर रही है। सुमित्रा ने सरकार से लगाई मदद की गुहार।

क्या लिखा है पुलिस को दी शिकायत पत्र में : पुलिस आयुका कार्यालय, इन्दौर (म.प्र.) विषयः- मुझ प्रार्थीनी को आवेदन तरह-तरह से शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान व प्रताडित करने, गाली-गलौच करने, घर में घूसकर मारपीट करने, जातीसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मरने की धमकी एवं प्रकरण को वापस लेने हेतु दबाव बनाये जाने बाबद ।

उपरोक्त विषय में प्रार्थीनी सुमित्रा पिता स्व. रामदेव, निवासी 260/3, कुशवाह नगर, बाणगंगा, इंदौर की ओर से निवेदन है कि-
1. मैं प्रार्थीनी उपरोक्त पते पर अकेली निवास करती हूं। मेरे माता-पिता का पूर्व में कोरोना काल में ही स्वर्गवास हो चुका है। मुझ प्रार्थीनी के घर के सामने रहने वाले संतोष विश्वकर्मा, निर्मला विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा आयेदिन मुझ प्राथर्थीनी के साथ किसी ना किसी बात को लेकर लड़ाई-झगडा, गाली-गलीच कर मेरे साथ मारपीट करते है मेरे साथ आयेदिन छेडछाड कर अपशब्दों का प्रयोग कर अश्लील बातें कहते हैं। मेरे घर के बाहर नर्मदा का पानी छोड देते है तो आयेदिन उनके वाहन मेरे घर के आगे खड़े कर देते है तथा मेरे विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट करते है, मुझे मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देते है।

 

 

 

 

 

 

कुशवाहा नगर गली नंबर 3

2 मैं प्रार्थीनी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती होकर जैसे-तैसे अपना भरण-पोषण करती हूं किन्तु मेरे अकेले होने का यह लोग फायदा उठाते है तथा मेरे साथ छेडछाड करते है

अश्लील शब्द कहते है तथा जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते है। इन लोगों के द्वारा इनके घर के कैमरे भी मेरे घर की तरफ कर रखते है तथा मुझे पर निरंतर नजर रखते है है। और मुझसे कहते है तेरा हर महीने रिकॉर्ड हमारे पास है तू कहां जाती है क्या करती हैं संतोष ने बोला हमें सब पता है तेरा रिकॉर्ड तुझे दिखाएं ऐसी धमकियां देते हैं।

3. क्या तुझे दिनांक 31/01/2024 को भी संतोष विश्वकर्मा उसकी पत्नि निर्मला विश्वकर्मा द्वारा मुझे कीचड भरी झाडू मार कर मां-बहन की गंदी गंदी गालिया दी गयी जब मैंने विरोध किया तो यह लोग जबरदस्ती मेरे घर में घूस आये तथा अमित विश्वकर्मा द्वारा जबरदस्ती मेरा हाथ पकड लिया तथा मुझे नीचे लिटाकर मेरे उपर खड़े होकर चाटा मारा और मेरे बाल खींचे। मुझे जैसे तैसे गली वालो ने अमित से छुडवाया तथा अमित विश्वकर्मा द्वारा मुझे धमकाया गया कि आज तो बच गयी है कभी भी तेरे साथ घटना कारित कर दूंगा तथा जाते जाते मुझे यह धमकी दी कि तुझे जान से खत्म कर दूंगा।

4. इसके पश्चात् मेरे द्वारा उक्त घटना की शिकायत पुलिस थाना बाणगंगा इन्दौर पर की गयी, परंतु मेरी रिपोर्ट नही लिखी. मेरे द्वारा सीएम हेल्पलाईन और एसपी आफिस में जाने के बाद रिपोर्ट दर्ज गई, जिस पर पुलिस द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट क्रमांक 0173/2024 दिनांक 02/02/2024 अपराध धारा 452, 323, 294, 506, 34 भादंवि का पंजीबद्ध किया गया। जब मैंने पुलिसकर्मीयों से कहा कि आपने मेरे कहे अनुसार बातें नहीं लिखी है तो पुलिसकर्मीयों द्वारा मेरी कोई बात नहीं सुनी गयी तथा मात्र सामान्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध होने के कारण उक्त आरोपीगण को थाने से ही जमानत मिल गयी तथा जमानत मिलने के उपरांत से ही इन लोगों द्वारा मुझे निरंतर डराया व धमकाया जा रहा है तथा मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित कर देने व जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। यह लोग मुझे धमकाते है कि थाने में रिपोर्ट करके
सभी जगह से भटकने के बाद मेरी FIR जैसे-तैसे लिखी अविरत् 3 भी गई मो. बाणगंगा के पुलिस कमल किशोर नागर ने मेरा केस लिया जो एस आई पद पर कार्यरत है, सर ने मुझसे, मैने रिपोर्ट तो लिख दिया है पर आरोधी जेल नहीं जाएगा। और कमल किशोर जबरदस्ती मेरे किराएदार को भी परेशान करता है और मेरा किराएदार भी बहुत ज्यादा डर गया है। मेरे साथ याने बुलवाया व उसे धमकाकर 1 लाख रु. रिश्वत में माँगे उसके मना पर उसे मारा व लास्त में ३ हजार रु. लेकर छोड़ दिया। जिसका रिकॉर्ड भी मेरे किरायदार के पास है सुमित्रा ने बताया की मेरे पड़ोसी जो है दिनेश राठौर उनकी पत्नी श्याम राठौर यह मेरे साथ गवाही देने के लिए मेरे साथ गए आरोपियों ने तब भी सुमित्रा का पीछा किया और गवाहों को डरा धमका रहे हैं तथा पडोसी बेटे को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
तुने हमारा क्या बिगाड लिया किसी भी दिन तुझे निपटा देंगे। यह लोग मुझे यह भी धमकी देते हैं कि इनकी पुलिस व अन्य जगह काफी जान पहबान है तथा यह मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं होने देंगे तथा हर जगह पैसा फेंककर तमाशा देखेंगे।

5. इन लोगों के द्वारा दी जा रही धमकियों से में प्रार्थीनी काफी डर गयी हूं तथा मुझे आशंका है कि इन लोगों के द्वारा मेरे साथ कोई भी घटना दुर्घटना घटित की जा सकती है अथवा मेरी हत्या भी करवाई जा सकती है।

6 उक्त एफआईआर दर्ज होने के उक्त आरोपीगण के हौसले और भी बुलन्द हो गये एवं आये दिन मुझ प्रार्थीनी को प्रकरण को वापस लेने हेतु दबाव बनाया जा रहा है एवं प्रकरण वापस नहीं लेने पर मुझ प्रार्थी को उक्त आरोपीगण के द्वारा जाती सूचक शब्द सम्बोधित करते हुए कहते है कि हमारी पुलिस में बहुत पहचान है, कोई भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है पुलिस को हम जेब में रखते है, जिस कारण मैं प्रार्थी काफी मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडित करते रहते है, जिस कारण मै प्रार्थी घर से बाहर भी नहीं निकल पा रही हूँ

अतः माननीय महोदय से विनम्र निवेदन है कि उक्त आवेदन पर गंभीरता से विचार करते हुए उक्त आरोपीगण के विरूद्ध योग्य कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे एवं मुझ प्रार्थी की जानमाल की रक्षा की जावे। यही विनय है।
सुमित्रा ने बताया की अगर भविष्य में मुझे कुछ होता है इसके जिम्मेवार ये आरोपी पडोसी परिवार होगा। सुमित्रा ने सरकार से लगाई इंसाफ की गुहार।

 

 

 

 

           ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

प्रॉपर्टी की नई गाइडलाइन आज से लागू नहीं होगी:भोपाल में 1443 लोकेशन पर बढ़ने थे रेट, चुनाव के बाद लागू होंगी नई दरें

भोपाल में आज से प्रॉपर्टी की नई गाइडलाइन लागू नहीं होगी। महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक मध्यप्रदेश ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है। यानी, भोपाल समेत मध्यप्रदेश में वर्ष 2023-24 की गाइडलाइन के अनुसार ही प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री होगी। सोमवार सुबह यह आदेश सामने आए।

कोलार, नर्मदापुरम रोड पर मिसरोद, सलैया से लेकर अयोध्या नगर समेत करीब डेढ़ हजार जगह पर एक अप्रेल से रजिस्ट्री महंगी हो जाएगी। कलेक्टर गाइडलाइन की बढ़ी हुई दरें एक अप्रेल से लागू होंगी। 1443 लोकेशन पर 1 अप्रेल से जमीन के रेट में 5 से 95 फीसदी की बढ़ोतरी होने जा रही है। एक अप्रैल से नई गाइडलाइन के हिसाब से ही रजिस्ट्री होगी।

ऐसे समझें स्थिति

0-कोलार, सलैया, अयोध्या बायपास और मिसरोद में 25 से लेकर 94 फीसदी तक दाम बढ़ाए गए हैं। सबसे ज्यादा मिसरोद के कोरल वुड्स में 94 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। पहले यहां रहवासी प्लाट की कीमत 44 हजार रुपए वर्ग मीटर थी, जो अब नई दरों में 70 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर होगी।

0-बावडिय़ा कलां में 44.23 प्रतिशत, होशंगाबाद रोड 42.04, कोलार 42.04, अयोध्या नगर में 40.10, अयोध्या नगर, मिसरोद वार्ड 52 में होशंगाबाद रोड से हटकर कंफर्ट ऐनक्लेव, खनूजा ऐनक्लेव और लक्ष्मी परिसर में 38.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

इसलिए बढ़ रही गाइडलाइन

कोलार से लेकर अयोध्या नगर, अवधपुरी, एमपी नगर में 10 लेन रोड प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, जबकि भानपुर, नर्मदापुरम रोड पर भी एलीवेटेड कॉरीडोर समेत अन्य प्रोजेक्ट हैं। मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की लाइन के तहत ए्स से सुभाष नगर और करोंद तक काम की बात है। इसके आसपास की जमीनों पर व्यवसायिक निर्माण की उम्मीद में दर बढ़ी है। इससे ही यहां गाइडलाइन भी बढ़ाई गई। दर बढऩे से अब जमीन, मकान, दुकान खरीदी में स्टांप ड्यूटी ज्यादा देना होगी।

2457 क्षेत्रों में नहीं बढ़ी

जिले की करीब 3900 लोकेशन के लिए कलेक्टर गाइडलाइन तय करने की प्रक्रिया की थी। इनके लिए प्रशासन ने 1443 क्षेत्रों में औसतन 7.19 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव तय किया था। इसमें 1228 शहरी व 215 ग्रामीण क्षेत्र थे। 2457 क्षेत्रों को दर वृद्धि से दूर रखा गया था।