-3.4 C
Munich
Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 101

बबीना स्थित राम जानकी मंदिर मे अखंड रामायण का पाठ प्रारंभ हुआ

बबीना नगर जिला झांसी उत्तर प्रदेश में नवदुर्गा त्योहार के दिनों मे आठवें दिन बबीना स्थित राम जानकी मंदिर मे अखंड रामायण का पाठ प्रारंभ हुआ और अखंड रामायण पाठ का प्रारूप रूपरेखा बबीना साहू समाज के अध्यक्ष पद अधिकारियों ने प्रारंभ किया जिसका समापन कल 17 अप्रैल 2024 को इसी समय राम नवमी के दिन समापन होगा और प्रसाद वितरण किया जाएगा

 

 

 

 

23 तारीख मंगलवार हनुमान जयंती पर श्री राम जानकी मंदिर साहू समाज बबीना में सुबह 8:30 सुंदर कांड मथुरा वृंदावन की रास लीला बच्चो द्वारा झाकियां भजन संध्या रात्रि जागरंग प्रभु की इच्छा तक होगा 7309801414

 

 

 

 

ई खबर मीडिया  झांसी से मोहित साहू की रिपोर्ट

आष्टा आज नगर के वार्ड क्रमांक 17 में कुशवाहा समाज द्वारा आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह किया गया।

आष्टा काची मोहल्ला आस्था में कथा भागवत चल रही है जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मनोहर भोजवानी श्री राधे श्याम मलेरिया डॉक्टर आर के पाल श्री दुलीचंद कुशवाहा पूर्व पार्षद निलेश खंडेलवाल सुरेश जैन श्री अनिल धनगर पूर्व पार्षद मित्र मंडल द्वारा स्वागत किया गया।

आज नगर के वार्ड क्रमांक 17 में कुशवाहा समाज द्वारा आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह के छठे दिन में भगवान श्री राधा कृष्ण का विवाह समारोह संपन्न हुआ कथा व्यास श्री दीपेश पाठक ने भगवान श्री कृष्णा और सुदामा की मित्रता का वर्णन सुनाया इस अवसर पर अनिल धनगर पूर्व पार्षद मित्र मंडल द्वारा कथा व्यास श्री दीपेश जी पाठक का स्वागत सम्मान किया गया।

अनिल धनगर पूर्व पार्षद साथ में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मनोहर भोजवानी राधेश्याम डॉक्टर आर के पाल श्री दुलीचंद मुकेश कुशवाहा पूर्व पार्षद श्री निलेश खंडेलवाल श्री सुरेश जैन आदि श्रद्धालु में कथा का श्रवण किया गया।

ई खबर संवाददाता राजकुमार पाल

 

बुलंदशहर के गुलाबती कोतवाली क्षेत्र के महौली गांव का मामला

पुरानी रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष दो की मौत दर्जनों घायल

मौजूदा ग्राम प्रधान के सगे चाचा व चाची की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या

गंभीर हालत में तीन लोग हायर मेडिकल सेंटर रेफर अन्य घायलों का उपचार जारी

प्रधान पक्ष के बुजुर्ग दंपत्ति इशाक अली उम्र 70 ब जमीला उम्र 65 की मौत

पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया गांव में तनाव में का माहौल जांच में पुलिस जुटी

एक ही समुदाय का मामला कई महिलाएं भी घायल करीब चार दर्शक पुरानी बताई जा रही है रंजिश

बुलंदशहर के गुलाबती कोतवाली क्षेत्र का मामला

(व्हाइट) अबरार घायल

(व्हाइट ) रहूप घायल

अनूपशहर से गगन कुमार कीरिपोर्ट

विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ ने तोड़ा ‘गदर’ का रिकॉर्ड

विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल एक बार फिर चर्चा में है। बॉलीवुड में करीब 23 साल बाद ये इतिहास दोबारा घटित हुआ है। 23 साल पहले सनी देओल की ”गदर: एक प्रेम कथा” आई थी। फिल्म ने एक रिकार्ड बनाया। उसके बाद कोई भी फिल्म उस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सकी लेकिन अब विधु विनोद चोपड़ा और विक्रांत मैसी की फिल्म ने ये कर दिखाया है।

12वीं फेल फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई थी। 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को काफी सराहना मिली थी। फिल्म में विक्रांत मैसी और मेधा शंकर ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी आईपीएस मनोज शर्मा के जीवन पर आधारित थी। इस प्रेरक कहानी से दर्शक भी प्रभावित हुए। हाल ही में फिल्म ने सिनेमाघरों में 25 हफ्ते पूरे किए हैं। फिल्म ”12वीं फेल” बॉक्स ऑफिस पर सिल्वर जुबली मना रही है। पिछले 23 सालों में कोई भी फिल्म लगातार 25 हफ्ते तक टिक नहीं पाई है। इसलिए विक्रांत मैसी ने वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर पाया, चाहे वो शाहरुख-सलमान हों या कार्तिक आर्यन, वरुण धवन जैसे नई पीढ़ी के सितारे हों। खूबसूरत स्क्रिप्ट, कमाल की एक्टिंग, बेहतरीन डायरेक्शन की बदौलत यह फिल्म 25 हफ्ते बाद भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है।

विक्रांत ने पोस्ट शेयर कर दर्शकों का शुक्रिया अदा किया। अन्य कलाकारों और प्रशंसकों ने उन्हें बधाइयों का तांता लगा दिया है। कई लोगों ने टिप्पणी की कि यह फिल्म और विक्रांत निश्चित रूप से इसके हकदार हैं। 23 साल पहले सनी देओल की ”गदर: एक प्रेम कथा” ने सिल्वर जुबली मनाई थी। उसके बाद से ऐसी कोई फिल्म नहीं आई जो इतने लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिकी हो। 23 साल बाद 12वीं फेल ने ये कमाल कर दिखाया।

स्मृति ईरानी ने दूसरे दलों के नेताओं को दिलाई सदस्यता राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना।

भाजपा लगातार दूसरे दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिला रही है भाजपा नेताओं का दावा है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नेतृत्व में कल चार दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों, पूर्व ग्राम प्रधानों, पूर्व ब्लाक प्रमुख को और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाजपा का दामन थामा आज यादव समाज के डेढ़ सौ से अधिक जनप्रतिनिधि भाजपा में शामिल हुए सांसद के निजी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सभी को गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि
* बोली, दस सालों में आपने मुझे दीदी की उपाधि दी
अमेठी में भी करोना की भयंकर स्थिति आई थी यह लोग अमेठी को अपना परिवार कहते रहे। लेकिन कांग्रेस परिवार से कोई नहीं आया क्या मुझे डर नहीं लगा मैं भी गांव-गांव घूमी थी मेरा भी परिवार है तो जिन्होंने कितने साल परिवार कहा वह क्यों नहीं आए वर्षों से उन्होंने जिस तरह की राजनीति की है। परिवार को तोड़ने का काम किया तो हम आपको एकजुट होकर अमेठी के सम्मान के लिए और अमेठी के उत्थान के लिए यह चुनाव लड़ना है। हमने तो लोगों को रंग बदलते देखे हैं यह तो परिवार बदल रहे हैं। वायनाड में भाषण के दौरान वह कह रहे हैं कि वायनाड के लोग ज्यादा वफादार हैं तो हम क्या हुए फिर 15 साल गायब रहे हमारा कोई काम किया नहीं क्या हम राहुल को
स्वीकार करेंगे।
नवरात्र का समय है आप लोग सच-सच कहिए क्या पहले भी कोई कांग्रेस का सांसद लोगों के घर पर जा सकता था और अगर मैंने बहन का फर्ज निभाया है तो यह अभियान के साथ का सकूंगी अमेठी के भाई मेरे साथ खड़े हैं और मुझे इस बात का संतोष है कि मैंने जो कहा वह किया आज अमेठी इस बात की साक्षी है कि मोदी के राज में अमेठी के 19 लाख लोगों को फ्री का राशन मिल रहा है सत्ता तो कांग्रेस के पास भी थी एक इंजेक्शन की कीमत 5000 थी अमेठी के लाखों परिवारों को या इंजेक्शन मुफ्त में मोदी जी ने लगवाई है क्या एक गरीब परिवार 1800 रुपए का इंजेक्शन लगवा सकता था नरेंद्र मोदी जी कह रहे थे हिंदुस्तान के लोगों को हिंदुस्तान में बनी कोविद वैक्सीन लगानी है जो हमारी जान को जोखिम में डाल दे क्या उसको वोट करेंगे यदुवंशियों की खासियत होती है।

 

 

 

 

 

ई-खबर मीडिया के लिए आदर्श सैनी की रिपोर्ट

विकसित मध्य प्रदेश की संकल्पना में एनजीओ की भूमिका” में ”राज स्तरीय संवाद” का आयोजन संपन्न;

विकसित मध्य प्रदेश की संकल्पना में एनजीओ की भूमिका में राज स्तरीय संवाद का आयोजन संपन्न;

भोपाल-14@04@2024 मध्य प्रदेश की स्वयंसेवी संस्थाओं के साझा समूह यूएनजीओ द्वारा संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर परराज स्तरीय संवादका आयोजन किया। इसमें प्रदेश के गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। यूएनजीओ समूह प्रमुख सतीश पुरोहित ने कहा कि– ” विकसित मध्य प्रदेश की संकल्पना स्वैच्छिक संस्थाओं के संवहनीय और सतत् प्रयासों से ही सरकार हो सकती है। सामुदायिक विकास के विभिन्न आयामों पर कार्य करने के लिए स्वयंसेवी संगठनों को अपनी कार्यशैली में परिवर्तन करते हुए शान आधारित परियोजनाओं के अलावा अपनी स्व परियोजनाएं क्षेत्र समूह और समय परिस्थिति अनुकूल तैयार करनी होगी तथा परियोजना की वह पूर्ति स्व प्रकल्पों के माध्यम से करना होगी तभी स्वयं से भी संस्थाएं आत्मनिर्भर होगी।आत्मनिर्भरता से ही विकास की संकल्पना पूर्ण होगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार सोनी आयकर आयुक्त (इंग्ज़ेम्प्शन) तथा आयकर विभाग के आइ टी (इंग्ज़ेम्प्शन) संतोष निगम द्वारा आयकर विभाग की एनजीओ में आवश्यक प्रावधानों एवं सी.एस.आर फंड की प्रक्रियाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। विषय विशेषज्ञों के रूप में डॉक्टर सुभाष सिंह पूर्व वैज्ञानिक सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड, डॉक्टर सुनील चतुर्वेदी पूर्व अध्यक्ष वाणी, श्री अमिताभ श्रीवास्तव संभागीय समन्वय जन अभियान परिषद्, एनजीओ के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म की उपयोगिता पर प्रिया आर्य, पर्यटन में महिलाओ को स्वरोजगार के अवसर पर डॉक्टर आलोक चौबे, सहित बच्चों एवं युवाओं में मानसिक रोग विषय पर एकता साहू ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में स्वागत भाषण यूएनजीओ अध्यक्ष एमपी शर्मा ने दिया। कार्यक्रम का संचालन मयंक शर्मा और आभार रघुनंदन विश्वकर्मा ने किया।

 (सतीश  पुरोहित)

यूएनजीओ समूह प्रमुख

हर वर्ष की भांति इस वर्ष की माता मनसा देवी के छत पर छठ का पंखा की शोभा यात्रा निकाली

छत पंखा की शोभा यात्रा हरिहर समाधि बस्तरगंज चौराहे से प्रारंभ हुई

शोभा यात्रा में अनेक बैंड बाजे गुरुकुल विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने भजनों पर नित्य प्रस्तुत करी

छठ शोभा यात्रा में अनेक प्रकार की झांकियां और बैंड बाजे आदि रहे

पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा

मनसा देवी शहर वाली देवी के नाम से भी जानी जाती हैं

जिसमें मुख्य अतिथि हिरदेश,वार्ष्णेय ,सुबोध बंसल अनिल गर्ग गोपाल शर्मा ट्रांसपोर्ट वाले ,डॉक्टर आलोक गोविंल,आदि उपस्थित रहे

(व्हाइट )आलोक गोविंल

,अनूपशहर से गगन कुमार की रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव-2024:सिद्धारमैया का दावा- कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस शुरू, भाजपा ने कांग्रेस विधायकों को 50-50 करोड़ रुपए ऑफर किए

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस चलाने की कोशिश कर रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसका दावा किया है। सिद्धारमैया ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस विधायकों को पार्टी छोड़ने के लिए 50-50 करोड़ रुपए का ऑफर किया है।

लोकसभा चुनाव के बाद कर्नाटक की कांग्रेस सरकार गिर जाएगी। इस सवाल पर सिद्धारमैया ने कहा कि ऐसा मुमकिन नहीं है। हमारे विधायक ऐसा नहीं करेंगे। भाजपा के लोग पिछले एक साल से हमारी सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे असफल रहे। हमारी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

BSP ने मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर उम्मीदवार उतार, अशोक भलावी के निधन के बाद बेटे अर्जुन को दिया टिकट

बीएसपी प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत के बाद पार्टी ने उनके मंझले बेटे को लोकसभा प्रत्याशी बना दिया है।

पार्टी के जिलाध्यक्ष जीआर पटेल और जिला प्रभारी जगदीश साहू कल शुक्रवार अर्जुन के नाम का प्रस्ताव लेकर भोपाल पहुंचे थे। जहां उनकी मुलाकात प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल से हुई। जिला संगठन ने इस दौरान दिवंगत प्रत्याशी अशोक भलावी के दूसरे नंबर के पुत्र अर्जुन भलावी के नाम का प्रस्ताव रखा।

छत्तीसगढ़ के बस्तर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा- देश में 22 लोग हैं, जिनके पास उतना ही धन है जितना 70 करोड़ देशवासियों के पास हैं।

नरेंद्र मोदी 24 घंटे इन 22-25 लोगों की मदद करते रहते हैं। किसी भी प्रदेश में पूछा सबसे बड़े मुद्दे क्या हैं। वे कहेंगे बेरोजगारी, महंगाई और भागीदारी।

पायलट बोले- 10 साल से दिल्ली में बैठी सरकार मंदिर-मस्जिद की राजनीति कर रही है

छत्तीसगढ़ के बस्तर मे चुनावी रैली के दौरान प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा- छत्तीसगढ़ में बदलाव की लहर चल रही है। 10 साल से दिल्ली में बैठी सरकार मंदिर-मस्जिद की राजनीति कर रही है। इसलिए देश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और इंडी अलायंस को जिताना चाहते हैं।

राजनाथ सिंह बोले- कांग्रेस बिग बॉस का घर है, इनके नेता एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- छत्तीसगढ़ श्रीराम की तपोभूमि रही है। यहां के आदिवासी वोट बैंक नहीं बल्कि देश के गौरव हैं। कांग्रेस बिग बॉस का शो बन गई है। इनके नेता एक-दूसरे का कपड़ा फाड़ रहे हैं। आने वाले समय में भारत की राजनीति से इनका सफाया हो जाएगा। 10 साल बाद बच्चे पूछेंगे कि क्या है कांग्रेस।

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस ने पांच सालों तक छत्तीसगढ़ में सिर्फ भ्रष्टाचार किया है। यहां लोगों का कोई भाग्य बदल सकता है तो वो सिर्फ भाजपा है। राजनाथ सिंह ने ये बातें दंतेवाड़ा के गीदम में सभा के दौरान कही।

उत्तराखंड के रामनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा- हमारे परिवार ने देश के लिए खून दिया। हम चुप रहते हैं। हमने त्याग किया है। शहादत की है। चाहे जितना भी कर लें।

यह हमारी देशभक्ति को समझ नहीं सकते हैं। यह देशद्रोही कहें, तो हम चुप रहते हैं। राजनीति प्रयोग के लिए नहीं है। हमारी सच्ची श्रद्धा है। हमारी सरकार आई तो अग्रिवीर योजना को खत्म करेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- 4 करोड़ गरीबों के मकान बन गए, 2.5 करोड़ लोगों के घरों में बिजली का कनेक्शन आ गया। ये काम पहले भी हो सकता था लेकिन कांग्रेस हो, सपा हो , बसपा हो, इनके एजेंडे में विकास नहीं था, गरीब कल्याण नहीं था।

आस्था के साथ खिलवाड़ करना ये अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते थे। माफियाओं और अपराधियों को गले का हार बनाकर ये लोग प्रदेश की जनता, बेटी, व्यापारी की सुरक्षा पर सेंध लगाने का काम करते थे। ये भाजपा की सरकार जो बोलती है वो करके दिखाती है। आज माफिया या अपराधी या तो जेल में हैं यो जहन्नुम में हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए शनिवार (13 अप्रैल) उत्तराखंड के बागेश्वर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- हमने आपसे वादा किया था कि हम समान नागरिक संहिता लाएंगे।

बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का विधेयक पारित कर दिया है। हम एक तरफ देश में समान नागरिक संहिता की बात कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी मुस्लिम पर्सनल लॉ की बात कर रही है।

गुजरात राज्य के भंचाउ तालुक खनीज रेत की चौरीकी

 गुजरात राज्य के भंचाउ तालुक के शिकारपुर गांव सेहु मेरी खबर है खनीज रेत की चौरीकी ; भंचाउ तालुके अदर वाढीया गाव हे उसके नजदीक लाखासरी गांव की शीमाछेतरमेसे खनीज माफीया खनीज रेत की चोरी करके हाईवे के पास 1 रेत का पलाट हे वाहा पेलेजाते 4 डफर ओर 1 ईटाजी से नाजर आये ओर उनमेसे 1 खनीज रेत चोरने Eखबर के PRESS Reporter को धमकीदी और बतमीजी कीगई

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए से गुजरात सलीम की रिपोर्ट

 

 

सिस्टम की बेरहमी : जिला चिकित्सालय में चार दिन बाद भी नहीं हुआ ऑपरेशन तो निजी अस्पताल पहुंचा पीड़ित परिवार

अज्ञात ने जिला अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश: शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती होने के चार दिन बाद भी ऑपरेशन नहीं होने और बुधवार को मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर बेड से उतार देने के बाद मरीज लीलावती ने अब इलाज के लिए निजी अस्पताल की शरण ली है। लीलावती को जिला अस्पताल में चार दिन तक भर्ती कर ऑपरेशन नहीं किया गया। पति देउमन ने बताया था कि उसे पथरी के ऑपरेशन के लिए 15 और

बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए 35 हजार रूपए का हिसाब बताया गया।जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार ने बताया कि पैसे का हिसाब बताने मामले में जांच के लिए कलेक्टर को चिट्ठी लिखी है। इस बीच बुधवार को देउमन पत्नी लीलावती को लेकर रिश्तेदार के घर सलैया लेकर गए और गुरूवार को जिला अस्पताल पहुंचे तो अवकाश के कारण भर्ती नहीं किया गया तो लीलावती को

परेशान होकर निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा देउमन ने बताया कि लीलावती के आगे का इलाज अब निजी अस्पताल में करवाएंगे। देखना यह है कि यहां आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलता है कि नहीं। इधर, लीलावती के इलाज मामले में सिस्टम की बेहरमी को खुलकर सामने ला दिया। जिला अस्पताल में गुरूवार को लीलावती को भर्ती करने में इसलिए समस्या आई क्योंकि अवकाश का दिन था। इससे पहले बुधवार को भी अवकाश के कारण ही इलाज में कठिनाई हुई। समस्या बताने के लिए अस्पताल में ढूंढ़ने पर डॉक्टर नहीं मिल रहे थे।
वहीं सर्जरी के लिए पैसा मांगने का मामला जब तूल पकड़ते दिखाई दिया, तो प्रबंधन इस मामले में जांच कराकर दोषी चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही। जबकि इसके पहले भी इलाज के नाम पर पैसा लेने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद भी प्रबंधन की तरफ से ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। जिसके कारण चिकित्सकों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

दबाव बनाकर जांच रिपोर्ट करते हैं तैयार

जिला अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर पैसा मांगने का यह कोई नया मामला नहीं है। आए दिन यहां सर्जरी के नाम पर मरीजों से मोटी रकम वसूल की जाती है। 11 जनवरी को भी एक आदिवासी युवक के पेट का ऑपरेशन करने के लिए 6 हजार रुपए की मांग की गई थी। इसके बाद 4 हजार रुपए लेकर ऑपरेशन कर दिया गया था। मामला जब तूल पकड़ा तो मरीज पर दबाव बनाकर पैसा नहीं लिए जाने का प्रबंधन ने रिपोर्ट तैयार कर लिया और दोषी चिकित्सक को क्लीन चिट दे दिया गया। जबकि युवक अपने बयान में अपनी बीमारी व पैसा देने की बात स्पष्ट रूप से बता रहा था। वहीं विधायक के ड्राइवर से भी ऑपरेशन के नाम पर पैसा लिया गया था, इसके साथ ही खन्नौधी निवासी तीन वर्षीय बालक का पैसे न देने पर गलत ऑपरेशन कर दिया गया था। जिसकी शिकायत परिजनों ने कलेक्टर, कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों से की थी। जिसके बाद एक चिकित्सक को प्रबंधन ने कुछ दिनों के लिए निलंबित कर दिया था। वहीं कुछ दिनों बाद फिर से सर्जरी विभाग में पदस्थ कर दिया।

कलेक्टर ने कहा टीम गठित कर कराएंगे जांच, दोषियों पर होगी दंडात्मक कार्रवाई यह सिर्फ शांतवना मात्र अज्ञात ने कहा नहीं है कलेक्टर के जवाब से संतुष्ट।

कलेक्टर ने कहा जांच के बाद करेंगे कार्रवाई

जिला चिकित्सालय में पथरी व बच्चेदानी का ऑपरेशन के नाम पर पैसा मांगने के मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने जांच टीम गठित कर रिपोर्ट मंगाई है। कलेक्टर तरुण भटनागर ने कहा कि पूर्व में भी पैसे लेने की शिकायत आई थी, जिसकी जांच रिपोर्ट आ चुकी है। वहीं बुधवार को महिला के आपरेशन के लिए पैसों की मांग करने की शिकायत मिलने पर जांच टीम गठित की गई है, जैसे ही जांच रिपोर्ट आती है दोषी चिकित्सकों पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

शहडोल में अज्ञात ने लगाई सरकार से इंसाफ की गुहार!

श्रीमान् महोदय जी, जिला अध्यक्ष शहडोल (म०प्र०) श्रीमान् महोदय जी जब जांच करने की टीम गठित हो गई जांच करने के लिए स्वास्थ्य चिकित्सालय के भ्रष्ट अधिकारी ही रहेगे। दो साल पहले माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश किया एक प्राईवेट हास्पिटल की जांच करने का। वे प्राईवेट हास्पिटल जिला मुख्यालय के बगल में है पाली रोड शहडोल (म०प्र०) और उस हास्पिटल में कई मरीजों की मृत्यु हो गई और जान चली गई उस हास्पिटल में जांच करने के लिये सी०एम०ओ० एम०एस०सागर पूर्व में भ्रष्ट अधिकारी रहा। उसने जांच करने के लिये टीम गठित किया जांच करने वालों की टीम गठित हुई। जो वर्तमान में सी०एम०ओ० डॉ० ए०के० लाल गठित हुई टीम में रहे। डॉ० हीरालाल शुक्ला, डॉ० वाई के पासवान जांच करने वालों की टीम गठित हुई। उस प्राइवेट हास्पिटल का प्रबंधक द्विवेदी जांच करने वाली टीम को मुँह मांगा पैसा दिया। स्वास्थ चिकित्सालय के भ्रष्ट अधिकारी व डॉक्टरों को पैसों के सीवय कुछ नहीं दिखता है। गरीबों से भी पैसा खून जैसे चूसते हैं। श्रीमान् महोदय जी जो टीम जांच करने आयेगी वही वैसे ही जांच करेगी और माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी भ्रष्ट अधिकारी ईमानदारी से जांच नहीं करते हैं। आज उस प्राइवेट हास्पिटल का प्रबंधक द्विवेदी हत्यारा पैसों की दम पर आजाद घूम रहा है। अगर भ्रष्ट अधिकारी लोग ईमानदारी से जांच करते तो उस प्राइवेट हास्पिटल का प्रबंधक द्विवेदी जेल हवालात के अंदर रहता आज।

अज्ञात ने कहा इंसाफ मिलने में क्यों लग रही है इतनी देरी

अज्ञात के परिवारजन भी हो चुके हैं निजी अस्पताल के शिकार और आरोपी घूम रहे हैं आजाद अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि आरोपियों पर सबसे सख्त कार्रवाई हो और मुझे इंसाफ दिलाया जाए।

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट