-3.4 C
Munich
Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 100

गरीब किसान का बेटा बना आईएएस

ऐसी ही एक मिसाल बुलन्दशहर की तहसील स्याना के छोटे से गांव रघुनाथपुर से देखने को मिली है, ग़रीब किसान के बेटे पवन कुमार ने साबित कर दिया है कि जिनके हौसले बुलंद हों उनके सामने मुश्किलें भी अपने घुटने टेक देती हैं ।पवन कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर 239 वी रैंक हासिल की है पवन कुमार कच्चा मकान और पॉलीथिन के छप्पर में रहते हैं और बेहद गरीबी में पालन पोषण हुआ है पवन कुमार को तीसरे प्रयास में कामयाबी मिली है देखिए बुलंदशहर से गैरीबों के हौसलें बुलन्द करती ये खास रिपोर्ट

वी ओ :-1 आप को बेता दें कि पवन कुमार के पिता एक किसान हैं जिनके पास 4 बिगा ज़मीन है जिस पर खेती व मजदूरी कर उन्होंने परिवार को संभाला है चार बीघा कृषि भूमि और एक कच्चा छप्पर डला मकान ही है इस परिवार की कुल संपत्ति है , पवन कुमार बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थे और पढ़ लिख कर परिवार की गरीबी हमेशा के लिए दूर करना चाहते थे क्यों की शिक्षा ही गरीबी दूर करने का एक मात्र विकल्प है l छप्पर में रह कर पढ़ाई करने वाले पवन की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।

वी ओ :- 2 वहीं पवन कुमार के पिता मुकेश कुमार ने बताया कि वो चाहते थे कि पवन कोई भी छोटी मोटी जॉब कर ले जिससे घर चलाने में मदद हो सके पर पवन कुमार पर तो एक ही भूत सवार था कि उनको आईएएस बनना है साथ ही गांव के लोगों का भी यही कहना था कि पवन पढ़ाई में बहुत अच्छे थे और बहन गोल्डी भी अपने भाई से बहुत प्रभावित है और वो भी पुलिस ऑफिसर बनना चाहती हैं गोल्डी ने बताया कि उनके भाई बेहद सिम्पल है और घर में जब होते है तो सिर्फ पढ़ाई ही करते रहते हैं

बाइट — गोल्डी पवन की बहन

बाइट — सुमन पवन की मां

बाइट — मुकेश कुमार राणा पवन के पिता

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु श्री राम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया

प्रभु श्री राम जन्मोत्सव श्री रामचरितमानस प्रचार समिति द्वारा डोला निकला गया

शोभा यात्रा नगर पालिका बवस्टर,गन्ज से प्रारंभ हुई

डीसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल और एस, डी,पीडी ,पब्लिक स्कूल के बच्चों ने झांकियां प्रस्तुत की

छोटे-छोटे बच्चों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही

बैंड बाजे आकर्षण का केंद्र, रहे

जिसमें मुख्य अतिथि , अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बृजेश गोयल (उर्फ) बिरजू भैया

विशिष्ट अतिथि,अभय गर्ग (प्रमुख समाजसेवी)

चरण सिंह (डायरेक्टर अनूप डेयरी)

अध्यक्ष इंद्रमणि वार्ष्णेय

सर्वव्यवस्था हरिओम वार्ष्णेय
महासचिव जयप्रकाश सिंह
उपाध्यक्ष सौरभ गौड
कोसा अध्यक्ष ओम दत्त वार्ष्णेय, सतीश चंद्र शर्मा जयवीर सिंह, जय बाबू,

रिपोर्टर गगन कुमार अनूपशहर

भाजपा का अश्वमेघ का घोड़ा लगातार बढ़ रहा आगे, इस बार छिंदवाड़ा भी जीतेंगेः डॉ. यादव

लोकतंत्र के इस अश्वमेघ (Ashwacloud of democracy) में भाजपा (BJP) का दिग्विजयी घोड़ा (champion horse) लगातार आगे बढ़ रहा है। भाजपा लगातार विजय की ओर कदम बढ़ा रही है और नए-नए सोपान तय कर रही है। मप्र में 2014 में हम 27 सीटें, 2019 में 28 सीटें जीते थे। इस बार निश्चित रूप से छिंदवाड़ा में भी कमल खिलने वाला है और हम प्रदेश की सभी 29 सीटों (All 29 seats of the state) पर जीत हासिल करेंगे। कमल का फूल विजय का तिलक लगाकर रामनवमी को सार्थक करेगा।

यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने बुधवार को जबलपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज रामनवमी है और मैं मध्यप्रदेश की 8.30 करोड़ जनता को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। जबलपुर मध्यप्रदेश में पहले चरण के चुनाव का केंद्र बिंदु रहा है। पहले चरण में प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6.00 बजे तक मतदान होगा। इन सीटों में सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा और जबलपुर शामिल हैं। लोकतंत्र के इस महायज्ञ में इन छह सीटों के एक करोड़ से अधिक मतदाता नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनादेश प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि अभी तक के जो चुनाव हुए, उस दौरान रामलला टेंट में ही विराजमान थे। लेकिन इस बार श्री रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं और आज रामनवमी पर उनका सूर्य तिलक भी किया गया। रामलला का आज जो जन्मोत्सव मनाया गया, वह सारी दुनिया को सनातन संस्कृति की कीर्ति से आलोकित कर रहा है।

डॉ. यादव ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हमारी तैयारियों की शुरुआत वॉल पेंटिंग से हुई थी और सभी नेताओं ने इसमें भागीदारी की। कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने के लिए संगठन के स्तर पर बूथ कार्यकर्ता और पन्ना प्रभारियों के सम्मेलन हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत जबलपुर तथा बालाघाट से की थी और जबलपुर में उनका अभूतपूर्व रोड शो हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का महाकोशल क्षेत्र में प्रवास हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छिंदवाड़ा में रोड शो भी ऐतिहासिक रहा है। चुनावी अभियान के दौरान मैं स्वयं भी 40 से अधिक सभाओं, 30 से अधिक रोड शो और 25 से अधिक कार्यकर्ता सम्मेलनों में शामिल हुआ हूं। विपक्ष हमारे इस अभियान को आक्रामक बता रहा है, लेकिन हमने पूरी विनम्रता के साथ अपनी परंपरा के अनुसार जनता के बीच जाकर अपनी बात रखने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा कि प्रचार के इस दौर में कांग्रेस हमारे सामने कहीं भी नहीं टिकी। कहीं दिखाई नहीं दी। लेकिन हम कांग्रेस सहित सारे विपक्षी दलों का आह्वान करते हैं इस लोकतंत्र के यज्ञ में हर एक को आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंडला से हमारे प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते हैं, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, सीधी से राजेश मिश्रा, शहडोल से हिमाद्री सिंह, बालाघाट से भारती और जबलपुर से आशीष दुबे हमारे प्रत्याशी हैं। मैं सभी छह लोकसभा क्षेत्रों के एक करोड़, तेरह लाख, नौ हजार मतदाताओं से भाजपा को आशीर्वाद देने और नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह करता हूं।

मोदी सरकार ने किये असंभव लगने वाले काम
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज का दिन हिंदुओं के लिए और सौभाग्य का दिन है। लगभग 500 वर्ष बाद आज ऐसी रामनवमी आई है, जब भगवान राम अपने मंदिर में विराजमान हैं। आज हमारा पहले चरण का प्रचार अभियान पूरा हो रहा है, जिसके दौरान हमने प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाया।

राम का विरोध करने वाले कह रहे ’हम राम के साथ’
उन्होंने कहा कि हमारे नेता लालकृष्ण आडवाणी ने राम मंदिर के मुद्दे पर जनजागरण के लिए सोमनाथ से रथ यात्रा निकाली थी। उस समय इस यात्रा में व्यवधान पैदा करने वाले कह रहे हैं, हम रामजी के साथ हैं। लेकिन देश भूला नहीं है। जनता यह जानती है कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान कांग्रेस का रवैया कैसा था? उस समय केंद्र में बैठी कांग्रेस ने हमारी चार चुनी हुई राज्य सरकारों को बर्खास्त कर दिया था। आज जब राम मंदिर बन गया है, तो वोटों की फसल काटने के लिए कांग्रेसी कह रहे हैं कि हम राम के साथ हैं।

इस बार समंदर पार पहुंच जाएंगे राहुल गांधी
डॉ. यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने हमारे धर्म को अपमानित किया। वो हमारे युवाओं और नारी शक्ति का मजाक उड़ाते हैं। पिछले चुनाव में उत्तरप्रदेश से बुरी तरह हारकर राहुल गांधी केरल पहुंच गए थे। इस बार देश में जैसी हवा चल रही है, जैसी खबरें आ रही हैं, उन्हें देखकर लगता है कि इस बार के चुनाव में राहुल गांधी समंदर पार पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन की पोल अब खुलने लगी है। सभी को पता है कि राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान जब बंगाल में तीन दिन का कार्यक्रम घोषित किया, तो ममता बनर्जी ने उन्हें सभा के लिए जगह तक उपलब्ध नहीं कराई। आगे चलकर बिहार और झारखंड में घमंडिया गठबंधन का रवैया कैसा रहा, सभी को पता है।

डॉ. यादव ने कहा कि देश पर 50 साल तक राज करने वाली कांग्रेस ने सड़कों पर गढ्ढे, अंधेरे और भुखमरी के अलावा कुछ नहीं दिया। जबलपुर रेलवे का प्रमुख केंद्र है, लेकिन कांग्रेस की सरकार प्रदेश में रेलवे के लिए सिर्फ डेढ़ सौ करोड़ देती थी। आज मध्यप्रदेश में रेलवे के विस्तार के लिए 15000 करोड़ मिल रहे हैं। वंदे भारत और मेट्रो से लेकर तमाम नई सुविधाएं मिल रही हैं। मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को चरितार्थ किया है। इसी के बलबूते पर उन्होंने 2047 के विकसित भारत की परिकल्पना की है। सरकार भले ही पांच साल के लिए बने, लेकिन उसके निर्णय 50 साल आगे तक के लिए होते हैं। मुझे प्रसन्नता है कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी दूरगामी दृष्टि से 80 करोड़ मतदाताओं का ऐसा कवच तैयार किया है, जो भाजपा के आधार को बढ़ा रहा है और आज हर मतदाता बोल रहा है-अबकी बार, 400 पार।

मप्र में 20 हजार से ज्यादा वोटर आईडी और आधार कार्ड फर्जी

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 20 हजार से ज्यादा वोटर आईडी और आधार कार्ड (More than 20 thousand voter ID and Aadhar card) फर्जी हैं। स्टेट साइबर पुलिस (State Cyber ​​Police) की पड़ताल में यह खुलासा हुआ है। मामले में बिहार से एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। 10वीं पास इस आरोपित ने फर्जी वेबसाइट (fake website) के जरिए यह दस्तावेज तैयार किए हैं। यह जानकारी बुधवार को एडीजी, स्टेट सायबर पुलिस योगेश देशमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को दी। इस मौके पर सायबर सेल एसपी वैभव श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

योगेश देशमुख ने बताया कि राज्य में साइबर क्राइम की रोकथाम और शातिर अपराधियों की धरपकड़ के लिए मप्र पुलिस निरंतर सक्रियता और तत्परता से कार्य कर रही है। भोपाल की राज्य साइबर पुलिस ने ऑनलाइन माध्यम से फर्जी पहचान-पत्र बनाकर देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया तथा आंतरिक सुरक्षा को खतरे में डालने वाले आरोपित को महज दो सप्ताह में बिहार के पूर्वी चंपारण से गिरफ्तार किया है।

एडीजी योगेश देशमुख ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समस्त राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को यह शिकायत भेजी गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी वेबसाइट बनाकर उससे लोगों के अवैध मतदाता फोटो पहचान पत्र तैयार किए जा रहे हैं। भोपाल स्थित राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय को मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के माध्यम से 27 मार्च 2024 को यह जानकारी प्राप्त हुई।

एडीजी ने बताया कि उक्त शिकायत संवेदनशील होने के कारण राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय ने इसे अत्यंत गंभीरता से लिया और तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। राज्य सायबर टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए विवेचना प्रारंभ की। विवेचना टीम द्वारा बिहार के हरसिद्धि, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर आरोपित की पहचान स्थापित करने के लिए तकनीकी तथ्यों व ओपन सोर्स इंटेलिजेंस नेटवर्क टूल्स के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की तथा मुख्य आरोपित को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध में प्रयुक्त फर्जी बैंक खातों की पासबुक, एटीएम कार्ड, पेटीएम क्यूआर कोड, सोर्स कोर्ड आदि विधिवत जब्त किए। तत्पश्चात पुलिस ने गहन तकनीकी साक्ष्यों का संग्रहण कर इस केस के मास्टरमाइंड आरोपित रंजन (20) पुत्र अशोक चौबे निवासी सोनवर्षा, थाना हरसिद्धि, जिला पूर्वी चंपारण, बिहार को चिन्हित कर पूर्वी चंपारण, बिहार से मात्र दो सप्ताह में गिरफ्तार कर लिया गया।

कोई भी 20 रुपये का भुगतान कर बना सकता था फर्जी आईडी
एडीजी देशमुख ने बताया कि आरोपित द्वारा बनाई गई फर्जी वेबसाइट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी अन्य का फोटो, नाम, पता, हस्ताक्षर एवं अन्य जानकारी का उपयोग कर फर्जी मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से मात्र 20 रुपये का भुगतान कर फर्जी आईडी प्राप्त कर सकता था या फिर उसे मूल आईडी के रूप में भी उपयोग कर सकता था। इस फर्जी वेबसाइट पर अब तक 28 हजार हिट्स हो चुके हैं और नवंबर से अब तक आरोपित इस वेबसाइट के माध्यम से तीन लाख रुपये ठग चुका है।

आरोपित द्वारा स्वयं को गोपनीय रखने हेतु अपनाए गए तरीके
एडीजी देशमुख ने बताया कि आरोपित रंजन चौबे मात्र 10वीं उत्तीर्ण है। उसने वेबसाइट बनाने का पूरा कार्य यू-ट्यूब के माध्यम से सीखा। उसने ऑनलाइन माध्यम से सोर्स कोड खरीदा और उसमें परिवर्तन कर फर्जी खाते में रुपये प्राप्त करने लगा। उसने उत्तरप्रदेश से फर्जी सिम ली, पेटीएम व एसबीआई के फर्जी खाते बनाए और डार्कवेब से फर्जी क्रेडिट कार्ड भी बनाया। वेबसाइट तैयार करने के लिए आरोपित ने विदेश में स्थित कंपनी से डोमेन खरीदा, टेलीग्राम के माध्यम से फर्जी पहचान प्राप्त करके सर्वर स्पेस खरीदा और अमेरिकन सर्वर के माध्यम से इनडायरेक्ट क्लाउड होस्टिंग की। आरोपित हर कम्युनिकेशन के लिए फर्जी ई-मेल का इस्तेमाल करता था।

देशहित में करें अपनी प्रतिभा का उपयोग: एडीजी
एडीजी देशमुख ने कहा कि किसी भी असुरक्षित और फर्जी वेबसाइट पर विजिट करने से बचें। मतदान पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि किसी भी तरह के पहचान-पत्र सदैव शासन द्वारा मान्य या सत्यापित वेबसाइट से ही बनवाएं। नया पहचान-पत्र बनवाने के लिए शासन या विभाग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें। उन्होंने कहा कि नागरिक भी इस तरह की वेबसाइट्स से किसी तरह की फर्जी आईडी न बनाएं, न उपयोग करें और न ही अपने पास रखें। पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। युवा भी अपनी प्रतिभा का गलत उपयोग न करें। अपने इस टैलेंट को देश के हित में उपयोग करें।

भू माफिया ने चक मार्ग पर बनाई दुकानें

तिलोई अमेठी। तहसील क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर राजस्व प्रशासन संजीदा नहीं है सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण कर मनमानी ढंग से सरकारी सुरक्षित जमीनों पर लोग कब्जा कर आलीशान इमारत खड़ी कर रहे है और उच्च अधिकारियों से शिकायत करने पर क्षेत्रीय लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षक मार्ग पर खड़ी की गई अवैध निर्माण प्रकरण में लीपा पोती करते हुए झूठी रिपोर्ट लगाकर मामले में पल्ला झाड़ते नजर आए बता दें कि पूरे फकीर मजरे सिंहपुर के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी तिलोई को एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि पड़ोसी गांव निवासी एक सरहंग व्यक्ति द्वारा चक मार्ग के नाम से दर्ज भूमि पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य करके व्यवसाय के लिए किराए पर दे दिया है।


पूरे फकीर मजरे सिंह पुर गांव निवासी विश्वनाथ यादव ने उपजिलाधिकारी तिलोई को शिकायती पत्र देते हुए बताया है की पूरे घीसल गांव निवासी राम कुमार पाल पुत्र तुलसी पाल द्वारा गाटा संख्या 1316 जो चक मार्ग के नाम से दर्ज है उस पर सरहंग भू माफिया द्वारा आलीशान इमारत बनाकर अवैध रूप से कब्जा दुकानों का निर्माण कराया है अपनी शिकायत में उसने ये भी बताया की उक्त भूमि सिंहपुर मेन हाइवे के मुख्य चौराहे पर स्थित है जिसके चलते जमीन बेहद वेश कीमती है। इस लिए चक मार्ग की सुरक्षित भूमि पर सरहंग द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर दुकानों का निर्माण कराया गया है चक मार्ग पर निर्माण के चलते सुरक्षित पड़ी भूमि पर आने जाने का रास्ता बंद हो गया है जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशान होना पड़ रहा है । सूत्रों की मानें तो क्षेत्रीय लेखपाल ने उपजिलाधिकारी तिलोई, जिलाधिकारी अमेठी निशा अनंत को उक्त मामले में झूठी रिपोर्ट आख्या सौंपी गई जिसमें जिले के आईएएस अधिकारी को भी गुमराह किया गया है सही तथ्यों को छिपाने का काम किया गया है। शिकायतकर्ता विश्वनाथ का आरोप है उक्त मामले में हल्का लेखपाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसुनवाई पोर्टल पर यह आख्या लगाई गई है कि मौके पर कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया जबकि लेखपाल की झूठी आख्या की परतें मौके पर बनीं दुकानों की तस्वीर खोल रही है इस मामले में शिकायत कर्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तथा राजस्व परिषद के प्रमुख सचिव से शिकायत पुनः की गई है देखना यह है कि आखिर लेखपाल की झूठी मनगढ़ंत कहानी पर कार्रवाई होगी या फिर मामले में लीपापोती होगी।

 

 

 

 

 

ई-खबर मीडिया के लिए आदर्श सैनी की रिपोर्ट

नवा नवरात्रि पर बड़े ही धूमधाम के साथ मंदिर में मां के जयकारा गूजे

शहर वाली देवी पर भक्तों की लगी लंबी कतार

भगत आते हैं बहुत दूर-दूर से
मंदिर में भगत चुन्नी वह गोला का प्रसाद चढ़ाकर
लिया माता मनसा देवी से आशीर्वाद
मनसा देवी ट्रस्ट ने भंडारे का किया आयोजन
भंडारो मे पूरी सब्जी देसी घी का हलवा,मटरा
फल, की चाट वितरण की जगह-जगह बच्चों के मनोरंजन के आइटम
यह प्रोग्राम हर वर्ष होता है

जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर आलोक गोविल ,सुबोध बंसल ,हिरदेश वार्ष्णेय, गोपाल शर्मा ट्रांसपोर्ट, उमेश गुप्ता, 82 भैया रिचार्ज वाले,
अनिल गर्ग , गोल्डी अग्रवाल, आदि लोग उपस्थित रहे

अनूपशहर से गगन कुमार की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के तीन युवाओं ने एक साथ पास की सिविल सेवा परीक्षा

झांसी के अनिकेत ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पूरे देश में 12वीं रैंक प्राप्त कर बुंदेलखंड का नाम रोशन किया साथ ही रूपाली दीक्षित और गरिमा सोनकिया ने एक साथ यूपीएससी पास कर एक नए रिकॉर्ड बना दिया यह पहली बार है कि झांसी में एक साथ तीन युवाओं ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाई

ई खबर मीडिया के लिए झांसी से मोहित साहू की रिपोर्ट 

डॉ. साईन मंसूरी जी जिला मंत्री और डॉक्टर पूजा मालवीय जिला उपाध्यक्ष सीहोर के पद पर नव नियुक्त होने पर हार्दिक-हार्दिक बधाई

वैकल्पिक चिकित्सक संघ के पब्लिक रिलेशन इंचार्ज सुनील वर्मा जी की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री डॉ अभिमन्यु सिंह जी के आदेशानुसार आपको “जिला मंत्री, सीहोर के पद पर नियुक्त करते हुए आपके यशस्वी व स्वस्थ जीवन की मंगल कामना करते हैं।
हमारी आपसे अपेक्षा है कि आप सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर रहते हुए जिला मंत्री पद की गरिमा के अनुरूप संघ के उत्थान एवं प्रचार प्रसार हेतु अपना बहुमूल्य समय एवं योगदान प्रदान करेंगे।
|| संगठन में ही शक्ति है ||

डॉ. नीलम विश्वकर्मा
7440733076
प्रदेश कार्यालय मंत्री
वैकल्पिक चिकित्सक संघ, मध्यप्रदेश
संवाददाता राजकुमार पाल की रिपोर्ट तहसील आष्टा जिलासीहोर

ई खबर मीडिया आष्टा संवाददाता राजकुमार पाल की रिपोर्ट

थोड़ी जमीन बेचने के नाम पर पूरी जमीन हड़प ली, मनु ने लगाई न्याय की गुहार!

उत्तरप्रदेश (कानपुर ) अब नीलू पाण्डेय ने जमीन और पैसे देने से इंकार कर दिया बल्कि गाली और मुकदमे में फंसाने की धमकी अलग दे रही है। थाना कानपुर पुलिस ने मनु की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
2020 में किया इकरारनामा
मनुजा के सास सूसूर जेठ ने अपनी तहरीर में बताया की नीलू पाण्डेय , टुकड़ा नंबर पर है की रहने वाली नीलू पत्नी राकेश कुमार ने 4 लाख रुपए हां कैंसिल चेक लेकर जमीन को नीलू पांडे ने सलीम को बेच दिया था । सितंबर 2020 में मनुजा ने लिखित इकरारनामा किया कि यदि एक वर्ष में पैसे नहीं लौटाती है तो कई वर्ग फीट का आधा हिस्सा उन्हें बैनामा कर देगी। इसके बाद धनपत मिलन ने अपने खेत को सलीम नाम के शख्स को बेच दी में मिले पैसों में से दो बार में उसे 4 लाख रुपए का कैंसिल चैक दिए।

पैसे देने से किया इनकार और जमीन

एक वर्ष बीत जाने के बाद जब उन्होंने नीलू पाण्डेय से पैसे अथवा जमीन देने की बात कही तो नीलू ने पैसे देने से इनकार कर दिया और जमीन के एवज में 4 लाख की और मांग की। इसके बाद बैनामा करने की बात कहीं। आरोपी नीलू ने उसे 4 लाख रुपए का कैंसिल चैक दिए। दो तीन दिन के बाद नीलू ने जमीन का बैनामा करने के लिए कहा तो नीलू उनको गालियां देते हुए एससीएसटी एक्ट में फंसाने की बात कहने लगी। इसके बाद मनुजा अपनी तहरीर लेकर कानपुर थाना पहुंचे। पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं और ना मुकदमादर्ज किया है।

सास बिट्टी, जेठ धनपत

मनुजा ने लगाई योगी सरकार से मदद की गुहार

मनुजा ने कहा कि वह जिला कानपुर के करौली गांव में रहते हैं और उनके पति राकेश जेठ सास ससुर के नाम जमीन थी हमारे घर में कोई भी पढ़ा लिखा नहीं है इस वजह से नीलू पांडे नाम के व्यक्ति ने थोड़ी जमीन बेचने के लिए कहा परंतु नीलू पांडे ने हमारी सारी जमीन बेच दी जमीन बेचकर जो पैसा आया उसे वह तीन ट्रैक्टर निकवा लिए है और जिस जमीन भेजी उसे शख्स का नाम है सलीम अहमद उसने रजिस्ट्री भी अपने नाम करवा ली है और जमीन भी जमीन बेचने वक्त उन्होंने चार लाख रुपए का कैंसिल चेक दिया था मेरी सास का नाम बिट्टी देवी और ससुर स्वर्गीय प्रभु है नीलू पांडे नाम के व्यक्ति ने हमारी सारी जमीन बिकवा दी तथा हमारे पास खेती करने के लिए बिल्कुल भी जमीन नहीं है। मनुजा पति राकेश ने बताया कि हमारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है तथा उसकी धोखे से रजिस्ट्री करवा कर अपने नाम करवा ली गई है थोड़ा योगी सरकार से लगाई मदद की गुहार के सरकार हमें हमारी जमीन को वापस दिलवाएं जिसे हम अपने दोबारा अपना गुजर बसर कर सके हमारी आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर है इस वजह से अगर हमें कुछ होता है तो हमारे परिवार के जिम्मेदार नीलू पांडे नाम का व्यक्ति होगा जिसने हमारे सारी जमीन को बिकवा दिया।

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

इंदौर में फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप पर एक नया स्कैम चल रहा :  वीडियो कॉल करते हैं तो हो जाएं सावधान

इंदौर में फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप पर एक नया स्कैम चल रहा :  वीडियो कॉल करते हैं तो हो जाएं सावधान

ऐसा चल रहा है ब्लैकमेल फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप पर एक नया घोटाला चल रहा है। वीडियो कॉल पर पहले न्यूड फोटो दोस्ती स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेते हैं फिर सोते हुए को ब्लैकमेल करते हैं।

फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप पर एक नया स्कैम चल रहा है। इसमें स्कैमर्स स्क्रीनसेवर को वीडियो कॉल करके अश्लील बातें करते हैं और फिर रिकॉर्ड कर लेते हैं। फिर वीडियो लाइक करने की खतरनाक दुकानदार वो राक्षसों से पैसे की मांग करते हैं।

इसी प्रकार अनेक घटनाएँ सामने आती हैं। अभी हाल की रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर के रहने वाले सुभय (बदला हुआ नाम) जोकि शहर के एक नामी  हॉस्पिटल में वार्ड बॉय का काम करते है उनके साथ ऐसी ही घटना घटी। ई खबर मीडिया को नाम डिस्क्लोज नहीं करने की शर्त पर बताते है कि उनको फेसबुक मैसेंजर पर एक अनजान कॉल आता है।

दूसरी तरफ एक नई लड़की थी। उसने उनसे दोस्ती का प्रस्ताब रखा, और व्हाट्स एप्प और वीडियो कॉल के लिए बोली फिर मीठी बाते शुरू होती है और कुछ देर में ही सब करने लग जाती है जब तक वो कॉल डिस्कनेक्ट नहीं करते तब तक साइबर क्रिमिनल्स ने एक आदमी का न्यूड फोटो देखकर क्विक वीडियो बना लिया। इसके बाद उन लोगों ने उत्पीड़न शुरू कर दिया। साइबर फ्रॉडस्टर ने वीडियो कॉल को एडवाइजर मैसेंजर पर डाउनलोड करना शुरू कर दिया।

पैसे न मिलने पर चैलेंजर्स फेसबुक पर शेयर करके दोस्तों और फैमली को बता देंने की धमकी दी जाती है। उन्होंने कहा कि बेचैनी में उन्होंने फेसबुक अकाउंट को डिजिटेट कर लिया। और नंबर 9348918076 ब्लॉक किया फिर इसके बाद दूसरे नंबर 7631917201 कॉल किया और बच नहीं पाओगे की धमकी दी, साइबर सेल न्यूज़ पढ़कर जरूर कुछ हेल्प करेगी लेकिन उन्हें अभी भी ये बात चिंता में डाल देती है.

डर के मारे उन्होंने उस स्मार्टफोन को तुरंत ब्लॉक कर दिया। एक घंटे बाद वार्ड बॉय का ऑडियंस कॉल आता है। कॉल करने वाला 11 ,000 रुपये का डिजिटल डिस्प्ले देता है। ये पैसे 5 मिनट के अंदर डेडलाइन के लिए कहे जाते हैं।

व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर पर ऐसे वीडियो कॉल स्कैम काफी ज्यादा हो रहे हैं। साइबर्स के अनुसार इन मोबाइल फ्रॉड्स का एक पूरा गिरोह होता है। ये व्हाट्सएप वीडियो कॉल के बाद ये लोग से पैसे की मांग करते हैं।

साइबर एक्सपर्ट्स की माने तो पीड़ित को तुरंत पास के साइबर पुलिस से संपर्क करना चाहिए