15.7 C
Munich
Wednesday, August 27, 2025

‘हनुमान’ के सीक्वल ‘जय हनुमान’ की अनाउंसमेंट:11वें दिन फिल्म ने कमाए 7.50 करोड़, ‘गुंटूर कारम’ ने किया मात्र 1.25 करोड़ का बिजनेस

Must read

फिल्म ‘हनुमान’ के मेकर्स ने 22 जनवरी को राम मंदिर के इनॉग्रेशन डे पर इसके सेकेंड पार्ट ‘जय हनुमान’ की अनाउंसमेंट कर दी है। फिल्ममेकर प्रशांत वर्मा ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए यह अनाउंसमेंट की।

इसमें से एक तस्वीर फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर की है जिसमें हनुमान, प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर खुद डायरेक्टर प्रशांत की है जो मंदिर के सामने स्क्रिप्ट लेकर खड़े हैं। मेकर्स ने इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू कर दिया है।

डोमेस्टिक कलेक्शन में ‘हनुमान’ ने ‘गुंटूर कारम’ को पछाड़ा
वहीं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ‘हनुमान’ ने 11वें दिन भी अच्छी कमाई की है। अपने दूसरे सोमवार को फिल्म ने 7 करोड़ 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही अब हनुमान को टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन 139.55 कराेड़ रुपए हो चुका है। टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन के मामले में भी ‘हनुमान’ महेश बाबू जैसे सुपरस्टार की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ से आगे निकल गई है। यह बिना सुपरस्टार वाली कम बजट की इस फिल्म के लिए बहुत बड़ी अचीवमेंट है।

‘हनुमान’ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 215 करोड़
वहीं ‘हनुमान’ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 200 करोड़ रुपए पार हो चुका है। 11 दिनों में इस फिल्म ने दुनियाभर में 215 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।

वर्ल्डवाइड 231 करोड़ रुपए कमा चुकी है ‘गुंटूर कारम’
दूसरी तरफ महेश बाबू स्टारर ‘गुंटूर कारम’ ने दूसरे सोमवार को मात्र 1 करोड़ 25 लाख रुपए का बिजनेस किया। यह इस फिल्म का अब तक सबसे लोएस्ट कलेक्शन है। अब इस फिल्म का टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन 119 करोड़ रुपए हो चुका है। वहीं वर्ल्डवाइड इसने 231 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।

चौथे दिन मात्र 80 लाख ही कमा पाई ‘मैं अटल हूं’
इन सबके बीच पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ ने चौथे दिन 80 लाख रुपए का बिजनेस किया। फिल्म ने अपने फर्स्ट वीकेंड पर 5 करोड़ 65 लाख रुपए का कलेक्शन किया। अब इसका टोटल कलेक्शन 6 करोड़ 45 लाख रुपए हो चुका है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article