1 C
Munich
Wednesday, January 14, 2026

चोरी की मोटरसाइकिल एवं एंगल जपत,दोआरोपी गिरफ्तार ।

Must read

देवास पीपलरावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत विगत वर्ष सुभाष नाथ की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल एमपी 41 एन के 5735 घर के सामने से चोरी हो गई थी इसी प्रकार दिलीप त्रिवेदी के बाड़े से लोहे के एंगल चोरी हो गए थे जिसकी रिपोर्ट थाना पीपलरावा पर की गई थी, आरोपी अविनाश पिता जीवन कंजर उम्र 25 साल निवासी कंजारडेरा पीपलरावा एवं विशाल पिता रामबाबू कंजर उम्र 25 साल निवासी कंजर डेरा पीपलरावा को गिरफ्तार किया जाकर इनके कब्जे से चोरी गई मोटरसाइकिल एवं चोरी के एंगल लोहे के जुमला कीमती 56000 रु,के जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया कर न्यायालय सोनकच्छ से दोनों आरोपियों को जेल दाखिल किया गया उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक गणेश लाल जटिया एवं प्रधान आरक्षक अरविंद पटेल का सराहनीय योगदान रहा ।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article