14.5 C
Munich
Saturday, July 12, 2025

दिल्ली के बवाना से लापता अभिषेक: परिवार की मदद की गुहार

Must read

दिल्ली: दिल्ली के बवाना डीआईसी ऑफिस के सामने टी स्टॉल वह ग्रामीण गौशाला के नजदीक से अभिषेक स्कूल जा रहा था उसके बाद से लापता हो गया और लापता होने से इलाके में चिंता का माहौल है। दिल्ली बवाना थाना प्रभारी को अभिषेक के परिवार ने मामले में मदद की गुहार लगाई है।

क्या है पूरा मामला
नितेश ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी मौसी का लड़का जो बिहार का मूल निवासी है लापता अभिषेक दिल्ली में पढ़ते थे और पिछले दिनों स्कूल जा रहा था लापता हो गया स्कूल से घर नहीं लौटा , लेकिन तब से वे लापता हैं। परिवार ने उनकी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया।

परिवार की अपील
अभिषेक के परिवार ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी उनके बारे में कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत संपर्क करें।

संपर्क नंबर:
– 6299177468
– 9643228371

सुरक्षा और भलाई की जरूरत
एक व्यक्ति का गायब होना परिवार के लिए बहुत ही चिंता का विषय है और इस पर अधिकारियों को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए लापता व्यक्तियों के मामलों में तेजी से और निर्णायक रूप से कार्रवाई करना महत्वपूर्ण है।

परिवार वालों को राजन मोहम्मद नाम के लड़के पर है पूरा शक वही अभिषेक को उठाकर ले गया

नितेश ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 तारीख को लेकर गया हमें पूरा शक है कि अभिषेक कुमार 12 वर्ष को राजन मोहम्मद उम्र 22 का लड़का बहला फुसला कर अपने साथ ले गया होगा तथा उस दिन से अभिषेक भी गायब है तथा परिवार वालों ने राजन से पूछताछ करने की अपील की है।

समुदाय की भूमिका


समुदाय को अभिषेक के परिवार का समर्थन करने और उनके खोज प्रयासों में अधिकारियों की सहायता करने के लिए एकजुट होना चाहिए। थानाध्यक्ष से मामले की गहन जांच करने और न्याय सुनिश्चित करने की अपेक्षा की जा रही है।

यह मामला न केवल एक परिवार की चिंता है, बल्कि समाज के लिए भी एक बड़ी चिंता का विषय है। अभिषेक की जल्द से जल्द सुरक्षित वापसी के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article