12.2 C
Munich
Saturday, October 18, 2025

संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से एक गाय की जलकर हुई दर्दनाक मौत और एक गंभीर रूप से घायल

Must read

अहरौरा मिर्जापुर: विकास खण्ड जमालपुर क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी राजू बियार के घर मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से एक गाय की मौके पर मौत हो गई और दूसरी गाय गंभीर रूप से झुलस गई, वही घर में रखा गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने गंभीर रूप से झुलसी गाय का इलाज किया एवं मृत गाय का पोस्टमार्टम किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू बियार पुत्र रामधनी बियार का फर्नीचर की दुकान स्थानीय बाजार में है जो प्रत्येक दिन की तरह सुबह अपने दुकान पर परिवार सहित आ गए कि करीब दस बजे घर में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने समर सेवल से पानी छिड़काव के बाद करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया।तब तक घर के खूटे में बंधी एक बेजूबान की मौत हो गई और एक गाय गंभीर रूप से झुलस गई। वही मडहे के पास रखा फर्नीचर की लकड़ी,चारपाई, अनाज,उपली जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से क्षेत्रीय लेखपाल को अगलगी की सूचना दिया।

ई खबर मीडिया के लिए आनन्द सिंग की खबर

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article