25.4 C
Munich
Sunday, July 6, 2025

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु श्री राम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया

Must read

प्रभु श्री राम जन्मोत्सव श्री रामचरितमानस प्रचार समिति द्वारा डोला निकला गया

शोभा यात्रा नगर पालिका बवस्टर,गन्ज से प्रारंभ हुई

डीसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल और एस, डी,पीडी ,पब्लिक स्कूल के बच्चों ने झांकियां प्रस्तुत की

छोटे-छोटे बच्चों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही

बैंड बाजे आकर्षण का केंद्र, रहे

जिसमें मुख्य अतिथि , अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बृजेश गोयल (उर्फ) बिरजू भैया

विशिष्ट अतिथि,अभय गर्ग (प्रमुख समाजसेवी)

चरण सिंह (डायरेक्टर अनूप डेयरी)

अध्यक्ष इंद्रमणि वार्ष्णेय

सर्वव्यवस्था हरिओम वार्ष्णेय
महासचिव जयप्रकाश सिंह
उपाध्यक्ष सौरभ गौड
कोसा अध्यक्ष ओम दत्त वार्ष्णेय, सतीश चंद्र शर्मा जयवीर सिंह, जय बाबू,

रिपोर्टर गगन कुमार अनूपशहर

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article