12.6 C
Munich
Thursday, October 23, 2025

डीपीएस कॉलेज अनूपशहर में स्काउट गाइड का सिविल का शुभारंभ किया

Must read

प्रेस विज्ञप्ति
डीपीबीएस कॉलेज, अनूपशहर में आज दिनांक 18 मार्च 2024 से 6 दिवसीय स्काउट गाइड सिविल का शुभारंभ किया गया इसके उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गिरीश कुमार सिंह ने, संचालन छात्राध्यापिका अंजली सिंह ने किया तथा मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अनूपशहर के चिकित्सका अधीक्षक डॉ. वाई. पी. सिंह रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा उनके सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम जिला स्काउट प्रशिक्षण कमिश्नर ओ. पी. हंस ने स्काउट के वैश्विक तथा भारतीय परिचय पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डॉ. वाई. पी. सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसा साधन है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी ऊंचाई को प्राप्त कर सकता हैं। स्काउट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के योग तथा शारीरिक अभ्यास सीखने पर बल देते हुए विद्यार्थियों के स्वस्थ रहने के लिए अनेक उपाय साझा किए। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. गिरीश कुमार सिंह ने स्काउट एवं गाइड शिविर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से कहा कि ऐसे शिविर हमें बहुत सारे कौशलों को विकसित करने का अवसर प्रदान करते हैं। इसलिए सभी प्रशिक्षु बड़े मनोयोग के साथ इस शिविर में प्रतिभाग कर अपने को कुशल बनाए। बीएड विभाग की विभागाध्यक्षा एवं रेंजर अधिकारी डॉ. सुनीता गौड़ ने आभार प्रकट करते हुए विद्यार्थियों को शिविर में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया तथा आए हुए अतिथियों, शिक्षकों, सहयोगी कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला स्काउट संगठन कमिश्नर पवन राठी, डॉ. के. सी. गौड़, डॉ. सुधा उपाध्याय, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, रोवर अधिकारी तरुण श्रीवास्तव, देवस्वरूप गौतम, गुरुदत्त शर्मा, पंकज प्रकाश आदि प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article