-4.9 C
Munich
Saturday, January 24, 2026

खरगापुर थाने में से 376 के भागे हुए आरोपी ने की सुसाइड

Must read

कुछ दिनों पहले खरगापुर थाने में से 376 के भागे हुए आरोपी ने की सुसाइड घर के पास कटर के पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान खरगपुर थाना क्षेत्र के पिपरा बिलारी गांव का मामला परिजनों ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ना के आरोप।मूरत सिंह यादव ने मरने से पहले दिए सोशल मीडिया पर किया बैरल झूठ केस में फसाया जा रहा है मूरत यादव वीडियो में कह रहे है

कि झूठी केस में फसाया जा रहा है रेप केस लगा है 376 के आरोप में मूरत सिंह यादव के द्वारा सोशल मीडिया पर हुए वीडियो लड़की का नाम आरती बताया है और पूरा परिवार का नाम बता रहे हैं वीडियो में बोला है कि उनकी वजह से मैं फांसी लगा रहा हूं 10 लाख रुपया या जगा दूं या ट्रैक्टर दो लेकिन मुझे मूरत सिंह यादव ने कहा नहीं मेरे पास ट्रैक्टर है ना ही मेरे पास जमीन है नहीं पैसा है इसलिए मैं फांसी लगाने के लिए मजबूर हूं

समाचार सूत्र से नीलेश यादव

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article